आईपीएल कहां देखें, कौन से चैनल पर देखें, कौन से ऐप पर आएगा? 2025 से 2027 तक कुछ चैनल को आईपीएल ब्रॉडकास्टिंग का अधिकार दिया गया है उनके नाम बताए गए हैं।
मोबाइल में आईपीएल मैच इंटरनेट पर जिओ हॉटस्टार में देखते-2 बोर हो गए हैं। अब, टेलीविजन के बड़े स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, 2025 से 2027 तक कुछ ब्रॉडकास्टिंग चैनल को आईपीएल दिखाने का अधिकार दिया गया है। भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देश में आईपीएल कैसे देखें आज जानिए।
Table of Contents
आईपीएल कहां देखें ब्रॉडकास्टिंग चैनल ऐप वर्ल्डवाइड 2025 से 2027
क्या आपको भी चैनल ढूंढने में परेशानी हो रही है और समझ नहीं आ रहा है आईपीएल कहां देखें टेलीविजन पर। चिंता ना करें इस पोस्ट में विस्तार से आईपीएल ब्रॉडकास्टिंग चैनल के नाम दिए गए हैं। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद आप न सिर्फ भारत में आईपीएल कहां देखे जान पाएंगे बल्कि पूरे वर्ल्ड में कौन से टेलीविजन चैनल पर आईपीएल देखें यह भी जान पाएंगे।
इंडिया में आईपीएल कहां देखें इंटरनेट में?
इंटरनेट पर जिओ हॉटस्टार पर आईपीएल देख सकते हैं।
इंडिया में आईपीएल कौन से टेलीविजन चैनल आएगा?
स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू एचडी, स्टार गोल्ड, स्टार भारत, स्टार उत्सव मूवी, स्टार जलशा मूवी, स्टार सुवर्ण प्लस, स्टार विजय सुपर, कलर्स तमिल, एशियानेट मूवीज।
आईपीएल ब्रॉडकास्ट टेलीविजन चैनल के नाम दिए गए हैं इनका कार्यकाल 2024 से 2027 तक है।
- स्टार स्पोर्ट्स 1
- स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
- स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़
- स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल
- स्टार गोल्ड
- स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू एचडी
- स्टार भारत
- स्टार उत्सव मूवी
- स्टार जलशा मूवी
- स्टार सुवर्ण प्लस
- स्टार विजय सुपर
- कलर्स तमिल
- एशियानेट मूवीज
- जिओ हॉटस्टार (इंटरनेट)
आईपीएल की गवर्निंग बॉडी पूरे आईपीएल को संचालित करती है और किसे ब्रॉडकास्टिंग राइट्स देने है यह भी डिसाइड करती है।

अफगानिस्तान में आईपीएल कौन से चैनल पर आ रहा है?
इंटरनेट पर एरियाना टेलीविजन में तथा टेलीविजन में ए.टी.एन एचडी एवं न्यूज़ एचडी में।
ऑस्ट्रेलिया में आईपीएल कैसे देखें?
टेलीविजन – फॉक्सटेल, फॉक्स क्रिकेट तथा कायो स्पोर्ट्स में आईपीएल देख सकते हैं।
इंटरनेट – कायो फ्री बाइज (Kayo Freebies)।
यूनाइटेड स्टेट्स में आईपीएल कैसे देख पाएंगे?
टीवी चैनल विलो टीवी द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स में आईपीएल देखा जा सकता है।
लड़कियां आईपीएल कैसे खेले?
लड़कियों का आईपीएल सिलेक्शन प्रोसेस भी लड़कों जैसा है इन्हें भी पहले डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा। इसके लिए आपको भारतीय घरेलू क्रिकेट की जानकारी होनी चाहिए। जिला क्रिकेट से शुरुआत करें और रणजी क्रिकेट तक पहुंचने की कोशिश करें। लिस्ट ए क्रिकेट द्वारा भी आईपीएल में सिलेक्शन होता है।
बांग्लादेश में आईपीएल कौन से एप में आ रहा है?
टी स्पोर्ट्स एचडी स्पोर्ट्स एप, टी स्पोर्ट्स एप।
इंडोनेशिया में आईपीएल कैसे देख सकते हैं?
इंटरनेट – वीडियो (vidio) द्वारा देख सकते हैं।
न्यूजीलैंड में आईपीएल कहां देखें?
कलर्स टीवी में देखें।
नेपाल पाकिस्तान तथा आयरलैंड में आईपीएल कौन से चैनल पर देखें?
नेपाल – कांतिपुर।
पाकिस्तान – टैप मैड एप।
आयरलैंड – स्काई स्पोर्ट्स डेजन (DAZN)
यूनाइटेड किंगडम में आईपीएल कौन से टेलीविजन चैनल पर देखें?
आईपीएल यूनाइटेड किंगडम में स्काई स्पोर्ट्स डेजन (DAZN) द्वारा देख सकते हैं।
साउथ अफ्रीका तथा सब सहारा अफ्रीका में आईपीएल किस टीवी चैनल पर आ रहा है?
साउथ अफ्रीका – सुपर स्पोर्ट्स।
सब सहारा अफ्रीका – सुपर स्पोर्ट्स (SuperSports)।
मिडिल ईस्ट एंड नॉर्थ अफ्रीका में आईपीएल कैसे देख सकते हैं?
टाइम्स इंटरनेट द्वारा देख सकते हैं।
श्रीलंका में भारतीय आईपीएल कैसे देखें?
स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एच डी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट एच डी 1 तथा एच डी 2 द्वारा देखें।
निष्कर्ष – इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पता चलता है आईपीएल कहां देखें कौन से माध्यम से देखें कौन से टेलीविजन तथा इंटरनेट पर देखें।