आईपीएल पर निबंध 900 शब्दों में संपूर्ण जानकारी

Spread the love

इस समय आईपीएल में कुल 10 टीमें है और हर टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन कहा जाता है। इन टीमों को आईपीएल फ्रेंचाइजी भी कहा जाता है और हर फ्रेंचाइजी के अलग-अलग मालिक होते हैं। प्रतिवर्ष खिलाड़ियों की बोली लगती है जिसमें भारत के डोमेस्टिक, नेशनल तथा विदेशी खिलाड़ी शामिल होते हैं और एक टीम का हिस्सा बनते हैं।

आईपीएल का मालिक कोई और नहीं बल्कि बीसीसीआई है जबकि फाउंडर ललित मोदी है। बीसीसीआई से अभिप्राय बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया है और आईपीएल भी बीसीसीआई के अंतर्गत कार्य करता है। 

आईपीएल की शुरुआत ललित मोदी ने 2008 में की थी और शुरू में ललित मोदी को ही आईपीएल का मालिक कहा जाता था। 

आईपीएल पर निबंध 900 शब्दों में संपूर्ण जानकारी

आईपीएल पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है और लोकप्रियता में फीफा के बाद ipl का ही नंबर आता है। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया भर के क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं और ऐसा लगता है मानो क्रिकेट का ओलंपिक चल रहा हो। अप्रैल से लेकर मई तक पूरा ग्राउंड रंग बिरंगा होता है। क्योंकि इस खेल में खिलाड़ियों के कपड़े कलरफुल होते हैं हर टीम की यूनिफार्म का एक अलग कलर होता है। ज्यादातर फैंस भी अपनी पसंदीदा टीम के कलर के कपड़े पहन कर आते हैं और कोशिश करते हैं कि अपनी टीम को सपोर्ट करें। आईपीएल में हर टीम का एक घरेलू मैदान होता है और यह टूर्नामेंट अप्रैल से मई के महीने में पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों में चलता है।  

इसकी लोकप्रियता को नए रूल्स ने चार चांद लगाए हैं खासतौर पर इंपैक्ट प्लेयर नियम ने रोमांच को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। 2008 में कुल 8 आईपीएल टीमें बनी थी और 2022 में दो नई टीमें जुड़ी और अब कुल 10 टीमें प्रतिवर्ष आईपीएल में प्रतिभाग करती है। यदि आप एक विद्यार्थी है तो इस जानकारी को ठीक से पढ़ कर आप आईपीएल पर निबंध भी लिख सकते हैं।

यह क्रिकेट का महाकुंभ सा लगता है और इस महाकुंभ में लगभग 75 मैच खेले जाते हैं, 2023 में 52 दिनों तक यह समारोह चलेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत लीग मैचों से होती है और अंत आते-आते नॉकआउट मैचों में तब्दील हो जाते हैं। 10 टीमें एक प्रकार से 10  फ्रेंचाइजी होती है जिनके अलग-अलग मालिक होते हैं। टीमों के मालिक अपनी टीम के मुख्य सदस्यों के साथ मिलकर टीम का सिलेक्शन करते हैं। ज्यादातर खिलाड़ी युवा होते हैं जिनका चयन भारतीय डोमेस्टिक तथा जोन क्रिकेट से होता है। 

आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने से लगभग 3 महीने पहले एक बड़े से हॉल में सभी आईपीएल टीमों के मालिक तथा उनके सलाहकार एक साथ शामिल होते हैं। एक हॉल में एकत्रित होने की वजह आईपीएल नीलामी होती है जी हां प्रतिवर्ष खिलाड़ियों पर बोली लगती है और टीम मालिक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खरीदते हैं। हर वर्ष एक बजट निर्धारित होता है और उस बजट के अंदर ही हर टीम को 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं। यदि रसल के लिए कोलकाता ने 15 करोड़ की बोली लगाई है और मुंबई ने 16 करोड की बोली लगा दी तो रसल अपनी इच्छा अनुसार मुंबई जा सकते हैं और कोलकाता में भी बने रह सकते हैं। इसी प्रकार अन्य खिलाड़ियों की बोली लगती है और विभिन्न फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करती हैं। 

पहली बार आईपीएल नीलामी 24 जनवरी 2008 को हुई थी और उसका बेस प्राइस 400 मिलियन डॉलर रखा गया था। यह नीलामी 729.59 डॉलर पर खत्म हुई और इस नीलामी में सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियंस बनी जिसे मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 111.9 मिलियन डॉलर में खरीदा। बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स दूसरी सबसे महंगी टीम बनी जिसे विजय माल्या की यूनाइटेड ने 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा। मीडिया हाउस डेक्कन क्रॉनिकल ने $107 मिलियन डॉलर में हैदराबाद सनराइजर्स को खरीदा जबकि 91 मिलियन डॉलर में इंडियन सीमेंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को खरीदा। 

प्रतिवर्ष आईपीएल टैलेंट हंट भी लगते हैं किंतु इस समय कुछ ही फ्रेंचाइजीयों के टैलेंट हंट हैं जहां से खिलाड़ी बिना किसी एकेडमी ज्वाइन किए या बिना किसी सर्टिफिकेट के डायरेक्टर पार्टिसिपेट कर सकता है और अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा करआईपीएल में सिलेक्शन पा सकते हैं। यदि आप भी विस्तार से जानना चाहते हैं कि आईपीएल में सिलेक्शन कैसे होता है तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

एक आईपीएल टीम के एक से अधिक मालिक हो सकते हैं जैसे कोलकाता के संयुक्त मालिक शाहरुख, जूही चावला है किंतु वे केवल उस टीम के ही मालिक होते हैं संपूर्ण आईपीएल के नहीं। पूरे आईपीएल टूर्नामेंट बीसीसीआई के अधीन चलते हैं इसलिए आईपीएल का मालिक बीसीसीआई है कोई और नहीं।

बीसीसीआई आईपीएल को पूरी तरह से कंट्रोल करता है और सारे फैसले भी लेता है। आईपीएल को एक बहुत बड़ा ब्रांड बनाने में बीसीसीआई का बड़ा योगदान है। प्रथम आईपीएल सन 2008 में शुरू हुआ था और इसका पूरा श्रेय ललित मोदी को जाता है, कई समय तक ललित मोदी आईपीएल के कमिश्नर भी रहे। ललित का अंदाज भी निराला था किसी फ़िल्मी सितारे की तरह आईपीएल मैच में वे हेलीकॉप्टर से एंट्री मारते थे और उसके बाद दोनों दोनों कप्तानों के बीच खड़े होकर टास के लिए सिक्का हवा में उछालते थे। हालांकि, ललित का सिक्का ज्यादा दिन नहीं चला और उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी के चलते आईपीएल से बाहर कर दिया गया।

पूछे गए प्रश्न उत्तर

आईपीएल का फाउंडर कौन है?

ललित मोदी।

आईपीएल का मालिक कौन है?

 बीसीसीआई।

आईपीएल कब शुरू हुआ था?

सन 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी।

आईपीएल का पहला मैच कब और किसके बीच हुआ?

4 अप्रैल 2008 आरसीबी वर्सेस केकेआर।
ब्रैंडन मैकुलम (केकेआर) 73 बॉस 178 रंस।
केकेआर 20 ओवर 222/3 
आरसीबी 15.1 ओवर 82 रनों पर ऑल आउट। 
पहला ipl विजेता – कोलकाता नाइट राइडर्स। 

पहला आईपीएल किसने जीता था?

पहला आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था और  पहला आईपीएल टूर्नामेंट राजस्थान रॉयल्स ने जीता था।

आईपीएल का बाप कौन है?

सीएसके और धोनी को आईपीएल का बाप माना जाता है साथ ही धोनी को आईपीएल का राजा भी कहा जाता है। ऐसा उनकी परफॉर्मेंस की वजह से कहा जाता है क्योंकि साधारण टीम से भी असाधारण प्रदर्शन धोनी ने निकलवाए हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 में से 10 सत्र में प्ले ऑफ में जगह बनाई है।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top