क्या ड्रीम 11 खेलना चाहिए या नहीं? क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड रुपए जीतते हैं? या फिर लालच में फंसकर कई गुना हार जाते हैं। जानिए ड्रीम 11 का काला सच।
क्या ड्रीम 11 (dream11) खेलना सुरक्षित है (Is dream11 safe) अगर नहीं तो हिंदुस्तान की बड़ी आबादी क्यों खेलति है। क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में एक करोड रुपए जीतते हैं? या अफवाह है। भारत सरकार इस पर रोक क्यों नहीं लगाती है आज हम जानेंगे dream11 सही है या गलत! क्या आपको dream11 खेलना चाहिए या नहीं तथा इसके नुकसान।
क्या ड्रीम 11 फेक है या सच में एक करोड़ पर जीतते हैं जानिए काला सच
आपके दिमाग में भी सवाल होगा क्या ड्रीम 11 फेक (dream 11 fake) है! आज के वक्त में ड्रीम बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है जिसमें कई सारे लोग रोजाना अपने पैसे लगाते हैं जिसमें से 98% लोग हारते हैं और केवल 1 से 2% लोग जीतते हैं। चाहे जीते हारे कोई भी इन लोगों को खिलाने वाली कंपनी हमेशा फायदे में रहती है।
पहले मैच भी कम हुआ करते थे किंतु आईपीएल के आने से काफी ज्यादा संख्या बढ़ चुकी है इसलिए इस तरह की कंपनियां हमेशा टीवी पर दिखती रहती है। हर मैच के दौरान ड्रीम 11 तथा अन्य कंपनियों के प्रचार लोगों के सामने आते हैं और उन्हें खेलने पर मजबूर करते हैं।
प्रचार करने वाले भी बड़े-बड़े खिलाड़ी होते हैं आपने कई बार टीवी पर ड्रीम 11 के प्रचार में रोहित शर्मा को कुछ विजेताओं के नाम सामने रखते हुए देखा होगा। रोहित के अलावा महेंद्र सिंह धोनी भी प्रचार में काम कर चुके हैं और ड्रीम 11के सबसे बड़े प्रचारक हैं।
इन खिलाड़ियों के नाम बहुत बड़े हैं बैंक बैलेंस भी बहुत ज्यादा है दान पुण्य भी करते हैं और एक छोटी सी टीम भी होती है जो समय-समय पर लोगों को बताती है कि यह लोग किस प्रकार से गुपचुप दान करते हैं।
लोगों को समझाया जाता है कि यह महान खिलाड़ी है किंतु असली महानता तब दिखती है जब यह खिलाड़ी करोड़ लोगों को खास तौर पर युवाओं को गुमराह करते हैं। ड्रीम11 जैसी कंपनियां इन बड़े खिलाड़ियों को बड़े नोट देकर सिर्फ 1% से 2% परसेंट जीतने वाले लोगों का नाम सामने रखने को कहती है जबकि 98% हारने वालों की कहानी कोई नहीं बताता।
यही से इन खिलाड़ियों की असलियत सामने दिखती है और पता चलता है कि कितने गुप्त दान उन्होंने किए होंगे अगर गुप्त दान वाकई में गुप्त होते तो सबके सामने नहीं आते। यह सब एक स्ट्रेटजी होती है इन खिलाड़ियों को महान दिखाने की और टैक्स से बचाने की। आप खुद सोचिए ड्रीम 11 खेलना चाहिए या नहीं?
खिलाड़ियों के तौर पर मैं भी इनका फैन हूं और यह काफी अच्छे खिलाड़ी है जो अच्छा क्रिकेट खेलते हैं पर इन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और यह देखना चाहिए कि यह जो बातें करते हैं युवा सुनते हैं और इनको फॉलो करते हैं इसलिए युवाओं को गलत रास्ते पर आने से रोकना चाहिए।
किंतु यह लोग कोल्ड ड्रिंक के ऐड करते हैं ड्रीम 11 जैसी सटोरी कंपनी को बढ़ावा देते हैं।
पर सच तो यह है कि उसके बाद भी यह महान कहलाते हैं और महान कहलाते रहेंगे क्योंकि उनकी छवि टीवी पर इस तरह से दिखाई जाती है जो लोगों के दिमाग पर धीरे-धीरे सेट हो जाती है।
ड्रीम 11 का काला सच
सवाल सवाल बड़ा है dream11 सच है या झूठ और मैं इस वेबसाइट पर केवल सच लिखता हूं। सच तो यह है कि ड्रीम 11 और अन्य सटोरी कंपनी हमेशा फायदे में रहती है जब कि लाखों की तादाद में खेलने वाले लोग हमेशा नुकसान में रहते हैं। सभी से छोटी-छोटी रकम लेकर कंपनी अपने लिए बड़ी रकम जमा करती है और इस रकम में से कुछ जीतने वालों को देते हैं।
Dream11 धीरे-धीरे कर रहा लोगों को बीमार छीन रहा उनका मानसिक चैन बढ़ा रहा तनाव। इन बड़ी कंपनियों के सामने नतमस्तक है बड़े-बड़े खिलाड़ी बड़े खिलाड़ी भी बोने नजर आते हैं पैसों के सामने। क्या dream11 फेक है (dream 11 fake or not)?
हां यह सच है कि dream11 लोगों को पैसा देती है और लोग यहां करोड़पति बनते हैं पर उनकी तादाद बहुत कम होती है। 10 करोड़ में से 3 से 5 लोग करोड़पति बनते हैं किंतु अन्य लोग एक बुरी आदत में फसंते हैं।
कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो अपनी जमा पूंजी भी इस तरह के खेलों में लगा देते हैं। पता नहीं चलता है किंतु धीरे-धीरे पूंजी समाप्त होने लगती है इसके अलावा पीस ऑफ माइंड भी खोने लगता है और लोगों का समय भी खराब होता है। अपने कीमती समय को इस घटिया खेल में लगाने की बजाय आप वेबसाइट डिजाइनिंग या अन्य महत्वपूर्ण स्किल सीख सकते हैं और अपना भविष्य सुधार सकते हैं।
सरकार ड्रीम 11 बंद नहीं करेगी क्योंकि जीडीपी बढानी है
आप सोचते होंगे dream11 में इतना गलत है तो सरकार इसे बंद क्यों नहीं करती है। सरकार ने अगर बंद करना होता तो सबसे पहले शराब, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट को बंद करती। किंतु सरकार को किसी भी हालत में अपनी जीडीपी बढाने से मतलब है क्योंकि इन जगहों से सरकार के पास काफी बड़ा टैक्स आता है इसलिए फैसला आपके हाथ में है। अपना पैसा, समय, सुख चैन बर्बाद करने से अच्छा कोई स्किल डेवलप करो हेल्थ पर ध्यान दो और आगे बढ़ो।
निष्कर्ष – आज आपने जाना dream11 का काला सच। यह जाना की क्या dream11 फेक है या सच! अब आप जान चुके हैं की क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड रुपए जीतते हैं?
कमेंट बॉक्स में किसी भी खेल से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं।