आज मैं आपको एक कड़वा सच बताने वाला हूं जिससे आपकी आंखें खुल जाएंगी और शायद आप ड्रीम 11 कभी ना खेलें सच पसंद है तो क्लिक कर वेबसाइट के अंदर आ जाएं। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आज आप निश्चित रूप से यह फैसला ले पाएंगे कि आपके लिए ड्रीम 11 खेलना सही या गलत है।
क्विक ओवरव्यू – ड्रीम 11 गुड और बैड, स्किल डेवलपमेंट से बनाएं फ्यूचर।
यदि आपको अपने पैसे और समय दोनों को पूरी तरह से बर्बाद करना है तो आपको ड्रीम11, माय सर्कल या अन्य फेंटेसी स्पोर्ट्स कॉन्टेस्ट मैं जरूर पार्टिसिपेट करना चाहिए।
यदि आप अपना करियर पूरी तरह से तबाह करना चाहते हैं तो आपको किसी भी फेंटेसी स्पोर्ट्स एप को डाउनलोड कर हर दिन एक टीम बनानी चाहिए उसमें बिना सोचे समझे पैसे लगा देना चाहिए और जीतने की उम्मीद लगाए रखनी चाहिए जीत ना मिलने पर बार-बार रिपीट करना चाहिए और फिर उम्मीद लगाए रखनी चाहिए कि उसने तो 1 करोड़ रुपए जीत लिए एक दिन मैं भी जीतूंगा।
ड्रीम 11 खेलना सही या गलत
सच सुनने के लिए तैयार हो! कड़वा घूट पीने के लिए तैयार हो! तो सच यह है कि आप कभी भी dream11 में एक करोड़ रुपए नहीं जीत सकते हैं। एक करोड़ तो दूर की बात है आप ₹1000 भी नहीं जीत सकते। अब यह मत कहना कि चिंटू ने तो जीते हैं, बंटी ने तो जीते, गीता ने तो जीते मैं आपकी बात कर रहा हूं जो यह पोस्ट पढ़ रहे हैं। मालूम क्यों, क्योंकि एग्जांपल्स हर जगह मौजूद होते हैं जैसे रिफ्यूजी फिल्म रेगिस्तान में भटकते अभिषेक बच्चन को करीना कपूर जैसी खूबसूरत हीरोइन मिल जाती है जबकि दिल्ली-मुंबई में कितने नौजवान ऐसे हैं जो 28-35 के हो चुके हैं पर अभी तक सिंगल हैं और उन्हें पहली गर्लफ्रेंड तक नहीं मिल पाई है।
अब कुछ लोग यह कहेंगे कि अगर dream11 में कोई जीतता नहीं तो धोनी, रोहित शर्मा जैसे बड़े क्रिकेटर इसका प्रचार क्यों करते हैं। अरे, प्रचार तो वह गो-डैडी का भी करते हैं लेकिन हमारे जैसे क्रिएटर्स को पता है की गोडैडी एक ऐसी डोमेन प्रोवाइडर कंपनी है जिसे हमारी फील्ड के 1 साल का अनुभवी इंसान कभी नहीं चुनता। हम यह नहीं देखते कि धोनी उसका ऐड कर रहा है तो हम उस चीज को खरीद लें उस प्रोडक्ट की असल वैल्यू से अगर हमें वैल्यू मिल रही है तो ही हम उस प्रोडक्ट को लेते हैं।
आपका कन्फ्यूजन दूर कर दूं मैं यह नहीं कह रहा कि ड्रीम11 में किसी ने कभी पैसे जीते ही नहीं या फिर कोई पैसे जीतता ही नहीं। बल्कि मैं यह कह रहा हूं कि इसमें पैसे आप नहीं जीत सकते और अगर जीतोगे भी तो बस एक रुमाल खरीद पाओगे उससे ज्यादा कुछ नहीं। अब सोचो एक रुमाल खरीदने के लिए आपने अपना कितना टाइम खराब किया और कितना दिमाग लगाया खिलाड़ियों को अंदर बाहर करने में इतना तो असल मैच में कैप्टन भी नहीं लगाता।
रोबोटिक्स
इतने टाइम में तो आप कोई स्किल डेवलप कर सकते हो जो आपके भविष्य में काम आएगी। और भविष्य क्या है कुछ लोग कहेंगे रोबोटिक्स। तो उन्हें मैं करेक्ट कर दूं कि मैं भविष्य के भविष्य के बारे में नहीं कह रहा हूं बल्कि आने वाले भविष्य के बारे में कह रहा हूं जो 15 साल के लड़कों या लड़कियों के सामने 10 साल बाद यानी 25 की उम्र में खड़ा होगा। आप खुद सोचिए जब आप 25 वर्ष के होंगे तो क्या आपके घर में एक रोबोट होगा अभी हम इतने तेज नहीं हुए हैं हालांकि ऐसा 1 दिन होगा जब ऑफिस से लेकर घर- घर में भी रोबोट होगा पर अभी दिल्ली बहुत दूर है।
12-15 साल के युवा dream11 पर टीम बनाकर यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखते हैं और सोचते हैं कि एक्सपर्ट्स कि सलाह के हिसाब से खेलेंगे तो वह 1 करोड़ रुपए या बहुत अच्छी राशि जीत जाएंगे। पर एक बात समझ लीजिए विजेता केवल एक होता है तो वह एक्सपर्ट खुद विजेता बनेगा आपको क्यों बनाएगा। अब आप कहोगे उसके व्यूज इतने ज्यादा आ जाते हैं कि उसे तो पैसों की जरूरत ही नहीं है। तो मैं यह कह रहा हूं उसका कोई खास निजी दोस्त, रिश्तेदार, भाई बंधु भी तो है जिसका नंबर उसकी जिंदगी में आपसे पहले आता है, बी प्रैक्टिकल।
इस तरह की प्रतियोगिताओं मे पैसे और समय बर्बाद करने से बेहतर यह है कि आप आने वाले कल की तैयारी करें अपने आपको जॉब के काबिल बनाए क्योंकि कंपटीशन बढ़ता ही जा रहा है सरकार चाहकर भी जनसंख्या पर लगाम नहीं लगा पा रही है क्योंकि लोगों को दो बच्चे तो चाहिए ही चाहिए।
सच बोलूं लोग झूठ बोलते हैं कि वे आज के जमाने के मॉडल युवा हैं और लड़के लड़कियों में फर्क नहीं करते बल्कि फर्क आज भी होता है लड़की पैदा होने पर अगले बच्चे की प्लानिंग करते हैं और कल्पना करते हैं कि इस बार लड़का होगा। मेरे भाई की बेटी काफी प्यारी है उसे 2 साल हो चुके हैं और शुरू में मेरे भाई और उसकी बीवी ने कहा था कि हम सिर्फ एक ही बच्चा रखेंगे इस महंगाई के जमाने में एक ही काफी है। पर 2 साल बाद उसकी बीवी यह कहते हुए नजर आ रही है कि छोटी का एक भाई तो होना ही चाहिए साथ में खेलने के लिए। मैं दावे के साथ कह सकता हूं यदि पहला लड़का हुआ होता तो वह ऐसा कभी नहीं कहते कि छोटू की एक बहन तो होनी ही चाहिए।
बहरहाल, पारिवारिक मुद्दे से बाहर निकलते हैं और जिन्हें जॉब नहीं करनी है वह फ्रीलांसिंग करना अभी से शुरू कर दें। अभी से मतलब 12-15 साल से सीखना शुरू कर दे ताकि 25 साल की उम्र में उनके अंदर स्किल अच्छे लेबल की डेवलप हो जाए, जो कि dream11 नहीं कर पाएगा।
मैं वह विजेता हूं
बहुत पहले की बात है भारत सरकार ने भारत में सट्टे को इलीगल घोषित कर दिया था उसकी वजह यह थी कि बहुत सारे लोग सट्टा लगाते थे और सबको पता होता था कि विजेता एक होगा लेकिन सब यह अनुमान लगाते थे कि मैं वह विजेता हूं। जिसकी वजह से वह अच्छी खासी रकम हार जाते थे उनका माइंड डिप्रेशन में चला जाता था, समय खराब होता था और भी बुरी आदतों में पड़ जाते थे।
ठीक उसी तरह आज के युग में हो रहा है अभी तो शुरुआत है अभी यह बड़ी कंपनियां आपको आदत लगा रही है फिर से एक बार वही चीज आपके डीएनए में डाल रही हैं ताकि आपकी आने वाली नस्लें इसी तरह से समय पैसा बर्बाद कर दें। सरकार सो रही है यह कहना गलत होगा दरअसल सरकार को बहुत मोटी रकम जा रही है टैक्स के रूप में और इसलिए हो सकता है कि 1 दिन यह सब लीगल भी हो जाए लेकिन चुनाव आपका रहेगा।
तो क्या करें
स्किल डेवलपमेंट से बनाएं फ्यूचर –
आप सोच रहे होंगे इस शख्स ने हमें इतना सारा ज्ञान तो दे दिया पर बताया नहीं कि करना क्या है। तो अब अपनी जिंदगी का सबसे मीठा घूट पीने के लिए तैयार हो जाओ क्योंकि मैं आपको आपका भविष्य बेहतर करने का या जबरदस्त करने का सबसे सस्ता रास्ता बताने जा रहा हूं।
एक वर्ड आपने बहुत ज्यादा सुना होगा पिछले कुछ समय से जिसका नाम है ‘डिजिटल मार्केटिंग’ जी हां यही भविष्य है रोबोट इसके बाद आएगा। शुरू में ही क्लियर कर दूं यह बहुत सस्ता है बल्कि फ्री में भी आप शुरू कर सकते हैं। जो ऐड आप देखते हैं उनमें भरोसा मत कीजिए किसी प्रकार का कोर्स खरीदने की जरूरत नहीं है ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है सिर्फ अपनी स्किल्स डेवलप करना है अब जो बताऊंगा वह ध्यान से सुनना आई मीन पढ़ना ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं वॉइस टाइपिंग कर रहा हूं गूगल डॉक्स पर बिल्कुल फ्री में जो आप भी कर सकते हैं। इसमें फाइलें हमेशा सेफ रहती है बड़े से बड़ा डाटा संभाला जा सकता है और ईमेल में बड़ी से बड़ी वीडियो भेजी जा सकती है।
डिजिटल मार्केटिंग अपने आप में एक यूनिवर्सिटी है और हर यूनिवर्सिटी में एक बाप होता है डिजिटल मार्केटिंग का बाप ब्लॉगिंग है। ब्लॉगिंग दो प्रकार की होती है एक वीडियो ब्लॉगिंग और दूसरा लिखने वाली ब्लॉगिंग यानी वेबसाइट्स जो इस समय आप पढ़ रहे हैं यह एक ब्लॉग है। यूट्यूब में आप फ्री में अपना चैनल शुरू कर सकते हैं यह तो आप जानते ही हैं। लेकिन लिखना भी आप फ्री में शुरू कर सकते हैं ब्लॉगर डॉट कॉम पर अपना फ्री अकाउंट बनाकर। हालांकि प्रोफेशनल लेवल पर मैं ब्लॉगर डॉट कॉम रिकमेंड नहीं करता हूं क्योंकि वहां पर जटिलताएं काफी है और कई बार कोडिंग का सामना करना पड़ता है। अगर किसी के पास निवेश करने के लिए कम से कम ₹10,000 है तो उसे वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग शुरू करनी चाहिए यह पोस्ट भी आप वर्डप्रेस पर ही पढ़ रहे हैं।
शुरू करने से पहले एक बात आपको बता दूं गलती से भी यह मत सोचना कि 1 महीने 2 महीने 3 महीने या साल भर में आप पैसे कमाने लग जाएंगे आपको सालों साल लिखना होगा और वीडियो बनाने होंगे। जैसे आप स्कूल जाते हो 12 साल पढ़ाई करने के बाद आपको 12वीं पास का सर्टिफिकेट हासिल होता है और कहा जाता है कि इसने स्कूल पढ़ लिया है। वैसे ही ब्लॉगिंग में कम से कम 5 साल आपको देने होंगे और अगर आपने पूरी इमानदारी और शिद्दत से काम किया तो आपको जिंदगी में कभी जॉब करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह ऐसी चीज है जिसके बाद आप अपना खुद का ऑफिस बना सकते हैं लेकिन ऑफिस बनाने के लिए पहले आपको खुद को पूरी तरह से घिसना होगा मतलब प्रतिदिन 12 से 15 घंटे काम करना होगा।
अगर आप लिखना नहीं चाहते हैं वीडियो नहीं बनाना चाहते हैं तो अब वेबसाइट बनाना सीखें, लोगो बनाना सीखें, वीडियो एडिटिंग सीख ले यूट्यूब में सब कुछ फ्री में मिल जाएगा। उसके बाद कुछ ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं और क्लाइंट्स मिलने की संभावना होती है जी हां संभावना। प्लेटफार्म के नाम है फाइबर, अपवर्क और भी कुछ है लेकिन यहां पर भी दिमाग से हटा देना की वेबसाइट बनाना सीख लूंगा और यहां पर लाइन लग जाएगी ऐसा नहीं होता है यहां भी आपको काफी संघर्ष करना पड़ेगा पर 1 दिन सफलता मिल जाएगी।
जितनी शिद्दत से आप dream11 खेलते हैं टीम बनाने में दिमाग लगाते हैं इतनी शिद्दत से अगर आप अपनी स्किल्स डेवलप करने में दिमाग लगाएंगे और समय देंगे तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी। dream11 में आप करोड़पति बने ना बने उसकी कोई गारंटी नहीं है लेकिन निरंतर प्रयास से आप अपनी स्किल्स डेवलप करेंगे इसकी 100 टका गारंटी है। अगर आप खुद का ऑफिस नहीं बना पाए तो चिंता ना करें दिल्ली, मुंबई में डिजिटल मार्केटिंग जॉब की भरमार है और यह जॉब 1- 2 गुना नहीं बल्कि कई गुना बढ़ने वाली है क्योंकि भविष्य यही है।
अमेरिका देश हमसे 1 गुना नहीं कई गुना आगे है इसीलिए हमारा ₹74 उनके $1 के बराबर है इस बात को एक्सेप्ट करने में किसी को शर्म नहीं आनी चाहिए बल्कि सच को स्वीकार करना चाहिए। अमेरिका इतना आगे क्यों है क्योंकि वहां के युवा तेज हैं। अमेरिका में अधिकांश युवा जॉब नहीं करते हैं बल्कि फ्री लैंसिंग और खुद की वेबसाइट पर तथा यूट्यूब पर काम करते हैं।
हम किसी दूसरे से झूठ बोलकर भाग सकते हैं एक शहर से दूसरे शहर बदल सकते हैं बल्कि एक देश से दूसरे देश भी भाग सकते हैं जैसे भगोड़ा विजय माल्या भाग गया भारत का पैसा लेकर।
पर हम खुद से नहीं भाग सकते तो अपनी आंखें बंद करो खुद से सच बोलना शुरू करो अपना बेवकूफ बनाना छोड़ो। उम्मीद अलग चीज होती है और अपने आप को बेवकूफ बनाना अलग चीज होती है ध्यान लगाकर सोचो डेढ़ सौ करोड़ की आबादी में क्या आप ही वही इंसान हैं जो dream11 में एक करोड़ या उससे भी ज्यादा रुपए जीतने वाला है।
धोनी एंड पार्टी ऐड करने के बहुत मोटे पैसे लेते हैं वे सुपरस्टार हैं और सुपरस्टार रहेंगे क्योंकि उन्होंने जी तोड़ मेहनत कर वह मुकाम हासिल किया है। पर आपको सोचना है कि उनकी कौन सी बातों को मानना है और कौन सी बातों को नहीं मानना है।
गुरु मंत्र यह है कि जहां पर पैसे कमाने के लिए ना के बराबर मेहनत करनी पड़े वहां से भाग लो, कुछ तो गड़बड़ है बाबा हेरा फेरी में बाबू भैया ने कहा था, पर सच कहा था।
पूछे गए प्रश्न उत्तर
ड्रीम 11 क्या है?
यह एक स्पोर्ट्स फेंटेसी एप है जिसमें लोग रियल मनी जीतते और हारते हैं।
क्या ड्रीम 11 इल्लीगल है?
जी नहीं, यह पूरी तरह से लीगल है इसलिए सरकार ने अभी तक इसे बंद नहीं किया है।
अगर ड्रीम 11 खेलना गलत है तो बड़े-बड़े क्रिकेटर इसका प्रचार क्यों कर रहे हैं?
क्योंकि उन्हें मोटी रकम मिल रही है।
ड्रीम 11 खेलने पर किसे फायदा होता है?
कुछ व्यक्ति जीतते हैं और लाखों हारते हैं, कोई जीते या कोई हारे पर कंपनी का हमेशा फायदा होता है।
ड्रीम 11 किस देश का है?
भारत।
क्या ड्रीम 11 यूनिकॉर्न है?
जी हां, 2019 में यह भारत की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है।
ड्रीम 11 कौन से राज्य में बैन है?
कर्नाटका।