जो रुट ने तोडा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

joe root
Spread the love

एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान और बेहतरीन कंसिस्टेंट बल्लेबाज़ जो रुट ने तोडा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड।

जो रुट न्यू रिकॉर्ड

जो रुट रिकॉर्ड – इस वक्त (8 से 12 दिसंबर 2021) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच उनकी परम्परागत सीरीज़ यानि एशेज सीरीज़ चल रही है। दोनों टीमों के बीच एशेज टेस्ट 8 दिसंबर 2021 को शुरू हुआ और यह 12 दिसंबर तक चलेगा तथा एशेज टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान जो रुट ने अर्धशतक लगा लिया था।

जो रुट ने इन दिग्गज बल्लेबाज़ों को पछाड़ा

सचिन का रिकॉर्ड तोडा – जो रुट ने इस वर्ष 25 परियों में अब तक 6 शतक और 2 अर्धशतक बनाए हैं। जो रुट ने सचिन तेंदुलकर के एक कैलेंडर ईयर में 1562 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जो सचिन ने 2010 में बनाया था। यह कारनामा जो रुट ने एशेज टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को किया।

माइकल वॉन को किया पीछे – इससे पहले एशेज के तीसरे दिन इंग्लैंड कप्तान जो रुट ने माइकल वां के रिकॉर्ड को भी तोडा था वॉन ने 2002 में 1481 रन बनाए थे।

वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड तोडा – जो रुट ने न सिर्फ सचिन का रिकॉर्ड तोडा बल्कि नजफगढ़ के सुल्तान वीरेंदर सहवाग (1462) और स्टीव स्मिथ (1474) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

जो रुट ने तोडा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

एशेज टेस्ट स्कोर इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया – 2nd एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रुट ने तोडा सचिन का रिकॉर्ड। अब रुट एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पांचवे पायदान पर पहुँच गए हैं। वर्ष 2021 में रुट ने अब तक कुल 6 शतक लगाए हैं जिसमें 2 डबल हंड्रेड भी जड़े हैं। इस वर्ष जो रुट के पास मोहमद युसूफ का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा अवसर है क्योंकि एडिलेड टेस्ट के बाद मेलबोर्न में 26-30 दिसंबर तक बॉक्सिंग डे टेस्ट होना है।

एक वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट रन्स

टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड रिकार्ड्स – टेस्ट क्रिकेट में एक वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम दर्ज है इनका नाम पहले यूसुफ़ यूहन्ना हुआ करता था। निचे टेबल में टॉप 3 टेस्ट बैट्समैन के रिकार्ड्स दिए गए हैं जिन्होंने 1 कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाए हैं।

क्रम संख्याबल्लेबाज   कैलेंडर वर्षरन
1.मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)20061788
2.सर विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)19761710
3.ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)20081656
4.माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)20121595
5.जो रूट (इंग्लैंड)20211563*
6.सचिन तेंदुलकर (भारत)20101562
7.सुनील गावस्कर (इंडिया)19791555
Joe Root breaks Sachins Record

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top