शुबमन गिल का जीवन परिचय | शुबमन गिल बायोग्राफी

shubman gill biography
Spread the love

शुबमन गिल का जीवन परिचय (करियर, रिकॉर्ड, आईपीएल, निजी जीवन, परिवार, आयु, गर्लफ्रेंड, शादी)

शुभमन गिल दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ हैं और उनका जन्म 8 सितम्बर 1999 को पंजाब के फ़िरोज़पुर (भारत) शहर में हुआ था। शुबमन गिल को भारत क्रिकेट टीम में पहली बार जनवरी 2019 में मौका मिला था।

शुबमन गिल क्रिकेट करियर

शुबमन गिल डोमेस्टिक करियर – शुभमन गिल ने 2016-17 विजय हज़ारे ट्रॉफी में 25 फेब्रुअरी 2017 को पंजाब की ओर से खेलते हुए विदर्भ टीम के खिलाफ अपने लिस्ट ऐ क्रिकेट की शुरुआत की थी। जहाँ तक शुबमन गिल डोमेस्टिक रिकॉर्ड का सवाल है तो इन्होने 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में पहली बार शिरकत की और इसी महीने अपने दूसरे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला शतक सर्विसेज के खिलाफ लगाया, गिल ने 129 रन बंगाल टीम के खिलाफ बनाए। दिसम्बर 2017 में शुबमन को 2018 ICC अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप के लिए उपकप्तान के रूप में चुना गया था।

देओधर ट्रॉफी – अक्टूबर 2018 में गिल को इंडियन सी (C) स्क्वाड में 2018-19 देओधर ट्रॉफी के लिए नामित किया गया। राउंड रोबिन मैच के आखिरी मुकाबले में गिल ने नाबाद शतक लगाया जिसकी बदौलत इंडिया सी (C) फाइनल्स में पहुंची। अगले महीने उन्हें 8 खिलाडियों की सूची में रखा गया जिन्हें 2018-19 रणजी ट्रॉफी में चुना जा सकता था

शुबमन गिल रणजी ट्रॉफी बैटिंग – दिसंबर 2018 में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में पंजाब की ओर से खेलते हुए गिल ने कर्नाटक के खिलाफ अपना पहला डबल हंड्रेड लगाया उन्होंने 268 रन बनाए। 25 दिसम्बर 2018 मैच के चौथे दिन पंजाब वर्सेज हैदराबाद रणजी मैच में पंजाब को 338 रन 57 ओवरस में चाहिए थे। इस मैच में गिल ने अपने दम पर पंजाब को लगभग विजेता बना ही दिया था किन्तु पंजाब 57 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 324 रन ही बना पाया और मैच ड्रा हो गया, शुबमन गिल ने शानदार और जानदार 154 गेंदों पर 148 रन ठोके।

शुबमन गिल रणजी रिकॉर्ड – शुभमन गिल रणजी रिकॉर्ड शानदार है उन्होंने 1 जनवरी 2019 तक 8 मैचों की 14 इन्निंग्स में 990 रन अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बना लिए थे। और एक हफ्ते बाद ही अपनी 15 वि इन्निंग्स में गिल ने 1000 रन पूरे किए। रणजी ट्रॉफी 2018-19 में 5 मैचों में 728 रन्स के साथ गिल पंजाब के लिए लीडिंग रन स्कोरर बने।

ICC क्रिकेट काउन्सिल वाच लिस्ट – मार्च 2019 में उन्हें 8 खिलाडियों में शामिल किया गया जिनपे ICC अपनी नज़र रखेगा ताकि आने वाले समय में उन्हें बड़े मुकाबलों के लिए चुना जा सके।

शुबमन गिल डोमेस्टिक रिकॉर्ड – अगस्त 2019 में क्रिकेटर शुबमन गिल को इंडियन ब्लू टीम के कप्तान के रूप में 2019-20 दुलीप ट्रॉफी के लिए नामित किया गया। गिल को इंडियन सी टीम का कप्तान चुना गया देओधर ट्रॉफी 2019-20 के लिए। नवम्बर 2019 में वे यंगस्ट क्रिकेट कप्तान बने वे मात्र 20 साल और 57 दिन के थे जब उन्हें ये उपलभ्दी हांसिल हुई उन्होंने विराट के 21 वर्ष और 124 दिन के रिकॉर्ड को तोडा यह 2019-10 टूर्नामेंट के दौरान हुआ।

शुबमन गिल आईपीएल करियर – जनवरी 2018 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने शुबमन गिल को आईपीएल ऑक्शन में 1.8 करोड़ (US$240,000) में ख़रीदा। गिल ने 14 अप्रैल 2018 में अपना t20 डेब्यू कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए किया। 2019 इंडियन प्रीमियम लीग में उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया।

शुबमन गिल अंतरष्ट्रीय करियर

अंडर 19 क्रिकेट वाईस कैप्टन – फेब्रुअरी 2017 में वे इंडियन U-19 सीरीज जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत जीता थे उसका हिस्सा थे। दिसंबर 2017 में शुबमन गिल को 2018 में होने वाली अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का वाईस कैप्टन नियुक्त किया गया, वे भारत के लिए 372 रन के साथ लीडिंग रन स्कोरर बने तथा साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने, आई सी सी ने गिल को राइजिंग स्टार की उपाधि दी। जनवरी 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज़ के लिए गिल को भारतीय स्क्वाड में जगह मिली।

शुबमन गिल वन डे डेब्यू – 31 जनवरी 2019 न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शुबमन ने अपना एक दिवसीय डेब्यू सेड्डन पार्क हेमिलटन में किया यह भारत न्यूज़ीलैंड का 4th एक दिवसीय मैच था। अगस्त 2019 में गिल इंडियन टीम के यंगस्ट बैट्समैन बने जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाई। वे 19 वर्ष और 334 दिन के थे जब उन्होंने इंडिया ऐ की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीज ऐ के खिलाफ ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी त्रिनिदाद एंड टोबैगो में डबल सेंचुरी बनाई।

इसके अगले ही महीने इंडिया साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए उनका नाम चुना गया किन्तु उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। दिसंबर 2019 में गिल को न्यूज़ीलैंड ऐ के खिलाफ इंडिया ऐ टीम का कप्तान चुना गया। फेब्रुअरी 2020 में पुनः गिल को इंडियन टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली इसबार न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ थी।

शुबमन गिल टेस्ट डेब्यू – गिल ने अपना टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में गिल ने गब्बा में 91 रन भी बनाए और भारत के जीत में अपना योगदान दिया। पसंदीदा खिलाडी कोहली

शुबमन गिल बायोग्राफी

पूरा नामशुबमन गिल
जन्म तिथि8 सितम्बर 1999
जन्म स्थान फाजिल्का पंजाब भारत
बल्लेबाज़ी शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज़, ओपनर
पेशा क्रिकेट खिलाडी
वज़न 62 किलोग्राम
ऊंचाई 5 फ़ीट 9 इंच
पिताजी का नामपिताजी का नाम लखविंदर गिल
IPLKKR
फेवरेट खिलाडीविराट कोहली

शुबमन गिल शिक्षा

शुबमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 में पंजाब के फाजिल्का जिले में हुआ था शुबमन गिल ने अपनी शिक्षा मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से उत्तीर्ण की है।

शुबमन गिल का परिवार

शुबमन गिल के पिताजी का नाम लखविंदर गिल है जो पेशे से एक किसान हैं। शुबमन गिल की सफलता के पीछे इनके पिताजी लखविंदर गिल और उनकी बहन का काफी महत्वपूर्ण योगदान है। शुबमन गिल के पिताजी को इनकी प्रतिभा का अंदाजा काफी जल्दी लग गया था दरअसल हुआ यूँ था की शुब मन के पिताजी ने खेत में ही यह शर्त राखी थी की जो भी गेंदबाज़ शुभ मन का विकेट लेगा उसे मैं 100 रूपए इनाम दूंगा और वहीँ से शुभ मन के पिताजी लखविंदर सिंह को शुभमन की असल प्रतिभा दिख गई थी। उनकी बहन अक्सर शुभमण का मज़ाक उड़ाती थी और उन्हें नसीहत देती थी की हर बॉल में 6 मारने की बजाए सही गेंद का इंतज़ार कर उस पर प्रहार करें जिससे शुभ मन की बल्लेबाज़ी शैली में सुधर आया।

शुबमन गिल सारा तेंदुलकर का रिश्ता

शुबमन गिल गर्लफ्रेंड -सारा तेंदुलकर जो की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं उनके साथ शुब मन का अक्सर नाम जुड़ता है लेकिन अभी इस बात की कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं है की सारा और शुबमन गिल किसी रिलेशन शिप में हैं या महज़ एक दोस्त हैं। वैसे भी शुब मन अभी काफी छोटे हैं और उनके पिताजी भी यही चाहते हैं की वे अपने क्रिकेट करियर में पूरा ध्यान लगाएं।

शुबमन गिल पुरस्कार

शुबमन गिल को 2013-14 एवम 2014-15 लगातार दो सालों के लिए बेस्ट जूनियर खिलाडी का पुरस्कार मिला है। यह समारोह बी सी सी आई द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें इन्हे अपने आदर्श और चहेते खिलाडी विराट कोहली से मिलने का अवसर मिला था।

ये भी पढ़ें


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top