कोलकाता ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट मौसम पहले बल्लेबाजी एवरेज स्कोर 165 | sportsgo

Spread the love

कोलकाता ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट मौसम किसके लिए मददगार, पहले बल्लेबाजी का एवरेज स्कोर दूसरी बल्लेबाजी करने का एवरेज स्कोर, अब तक का उच्चतम स्कोर इस इस पोस्ट में बताया गया है।  

कोलकाता स्थित ईडन गार्डन भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है इस स्टेडियम का निर्माण 1841 में हुआ था। शुरुआत में ईडन गार्डन का नाम ‘ऑकलैंड सर्कस गार्डन’ हुआ करता था। 

कोलकाता ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट मौसम पहले बल्लेबाजी एवरेज स्कोर 165

ईडन गार्डन पिच न केवल बल्लेबाज बल्कि गेंदबाजों के लिए भी मददगार है 

कोलकाता ग्राउंड मौसम 

समुद्र के नजदीक होने के कारण अक्सर इस मैदान पर नमी बनी रहती है जिसके कारण टीमें पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करती है। जहां नमी के कारण गेंदबाजों को गेंद करने में थोड़ी मुश्किल होती है वही गेंद टिप खाने के बाद स्किड होकर बल्लेबाजों के बल्ले पर अच्छी तरह से आती है जिससे उन्हें शॉट खेलने में आसानी होती है। यही कारण है कि ज्यादातर टीमें टॉस जीतने के बाद कोलकाता मैदान पर पहले फील्डिंग करने का फैसला करती है। 

ईडन गार्डन स्टेडियम में मिलती है बल्लेबाजों को मदद 

कोलकाता का मैदान बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है जहां अक्सर बड़े स्कोर बनते हैं। 

इस मैदान पर T20 क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कई बार 200 रन से ज्यादा बनाने में कामयाब रहती है। किंतु फिर भी इस पिच पर कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं दिखता है क्योंकि 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स ने आईपीएल के मुकाबले में नाइट राइडर्स के खिलाफ 18.4 ओवर में 262 रन का स्कोर भी चेज कर लिया था। 

कोलकाता स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों के लिए है मदद 

हालांकि कोलकाता पिच तथा मैदान बल्लेबाजों को ज्यादा रास आता है किंतु स्पिन गेंदबाजों को भी यहां अच्छी खासी मदद मिलती है बल्लेबाज जो स्पिन गेम भास्करबड़े शॉट लगाने की कोशिश करते हैं अक्सर अच्छे स्पिन गेंदबाजों के शिकार बन जाते हैं। मिस्ट्री गेंदबाज सुनील नारायणने ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए कोलकाता के मैदान पर कई सारे अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है।

लाल मिट्टी की पिच होने के कारण खेल आगे बढ़ने पर विकेट पर दरारें पड़ने लगती है, क्रिकेट पिच धीमी होती चली जाती है। स्पिन गेंदबाज की गेंद अच्छी खासी घूमने लगती है जिसके कारण बल्लेबाज को गेंद पढ़ने में परेशानी होने लगती है। कोलकाता की पिच धीमी और नीचे होने के करण स्पिनर्स के अलावा स्विंग गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है।

ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी एवरेज स्कोर 165

ईडन गार्डन क्रिकेट पिच बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है। ईडन गार्डन की बाउंड्री छोटी है (54 मी) और यहां बल्लेबाज आसानी से छक्के लगाते हैं। क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे लंबा छक्का किसने मारा है यदि हां तो कमेंट बॉक्स में बताएं।  

इस स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी का फैसला करती है क्योंकि यहां बड़ा स्कोर चेज करना थोड़ा आसान होता है। छोटी बाउंड्री होने के कारण बड़े स्कोर का पीछा करने में बल्लेबाजों को आसानी होती है, स्टेडियम की स्क्वायर बाउंड्री 66 – 68 मी है जबकि स्ट्रेट बाउंड्री 76 से 78 मी है। 

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का एवरेज स्कोर 165 रन रहता है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का एवरेज स्कोर 161 रन रहता है। कुछ पारियों में एक टीम के द्वारा 200 रन से भी अधिक का स्कोर यहां देखने को मिला है। 

ईडन गार्डन हाईएस्ट स्कोर

ईडन गार्डन का हाईएस्ट स्कोर पंजाब किंग्स के द्वारा आईपीएल के एक दिलचस्प मुकाबले में बनाया गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बनाए गए उच्चतम 261 रन के स्कोर के रिकॉर्ड को उसी दिन तोड़कर 262 का उच्चतम रिकॉर्ड पंजाब किंग्स ने अपने दर्ज किया। अब कोलकाता मैदान का उच्चतम स्कोर 262 रन है। 

ईडन गार्डन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड

  • ईडन गार्डन में सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स ने बनाया – 262
  • न्यूनतम स्कोर आरसीबी ने बनाया – 49/10 
  • सबसे बड़े स्कोर को पंजाब किंग्स ने चेज किया – नाइट राइडर्स 261 – पंजाब किंग्स 262
  • पहले पारि का औसत स्कोर – 165
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर – 161
  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वालागेंदबाज – 61 विकेट सुनील नारायने (स्पिन गेंदबाज, केकेर)
  • सबसे बड़ा स्कोर बनाने वालाबल्लेबाज – 112 रन रजत पट्टीदार, आरसीबी 

कोलकाता भारत के मुख्य क्रिकेट स्टेडियम में से एक है जो आधुनिक सुविधाओं से फलीभूत है। महत्वपूर्ण मैदान होने की वजह से अक्सर यहां इंटरनेशनल मैच के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल्स और फाइनल्स जैसे बड़े मुकाबले करवाए जाते हैं। इसके अलावा मुंबई वानखेड़े स्टेडियम, चेन्नई स्टेडियम तथा अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी महत्वपूर्ण स्टेडियम की लिस्ट में आता है। ईडन गार्डन की बाउंड्री लंबी और छोटी दोनों है जिसे अलग-अलग मैच के आधार पर बदला जाता है T20 में बाउंड्री छोटी कर दी जाती है तो टेस्ट मैच में लंबी। 

सारांश – ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट रिपोर्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। यह बताया गया है कि किस प्रकार से मौसम तथा समुद्र के निकट होने की वजह से पहले फोल्डिंग करने वाली टीम को फायदा मिलता है। पहले बैटिंग का एवरेज स्कोर तथा दूसरी बैटिंग का एवरेज स्कोर तथा इस मैदान पर बना अब तक का हाईएस्ट स्कोर भी साझा किया गया है।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top