मुंबई वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट बैटिंग और बॉलिंग | sportsgo

Spread the love

मुंबई का क्रिकेट स्टेडियम बाकी मैदानों की तुलना में कुछ छोटा है और खास बात यह है कि यहां बल्लेबाजों को बैटिंग करना आसान लगता है आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का पिच रिपोर्ट और यह समझने की कोशिश करेंगे कि यह पिच बल्लेबाजों को अधिक मदद करती है या गेंदबाजों को।

फास्ट फारवर्ड – पिच रिपोर्ट – बाउंसी उछाल भरी पिच, बल्लेबाजों के लिए मददगार, गेंद तेजी से बैट पर आती है, शॉट खेलना आसान, मौसम उमस तथा गरम, गेंदबाजों के लिए मदद कम, गेंदबाजों को उछाल और तेजी मिलती है किंतु स्विंग नहीं।

सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। चाहे आज के दौर में खेल रहे विराट कोहली हो या रोहित शर्मा इन सभी को वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी करने में खास मजा आता है और यह दिग्गज खिलाड़ी इस तरह के बैटिंग पिच पर रन बनाने का मौका नहीं गवाते हैं। 

मुंबई वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट बैटिंग और बॉलिंग

पिच रिपोर्ट मुंबई स्टेडियम

वानखेड़े क्रिकेट पिच मुंबई में पाई जाने वाली लोकल रेड सॉइल से बनाया गया है जिसमें अच्छा उछाल मिलता है जिससे बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है। इस क्रिकेट पिच पर गेंद बल्ले पर सही तरीके से आती है जिससे रन बनाना आसान हो जाता है। टिप खाने के बाद गेंद स्किड होती हुई बल्ले पर सीधे लगती है जिससे बल्लेबाज को टाइमिंग करना आसान हो जाता है और वह केवल गेंद को गैप में खेलने की कोशिश करता है। यहां गेंद ना तो रुक कर आती है, ना फस कर आती है और ना ही कोई स्विंग मिलता है जिससे बल्लेबाजी आसान होती है और  रन चेस भी आसान हो जाता है।

यहां पर बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं और बड़े स्कोर को चेज कर दूसरी टीम कई बार आसानी से जीत जाती है। वर्ल्ड कप 2023 में भी मुंबई पिच बल्लेबाजों को मदद करती हुई नजर आएगी और यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते तथा चेज होते हुए दिखेंगे। वानखेडे क्रिकेट पिच पर हल्की हरे रंग की घास की संभावना है उसके बावजूद भी पिच बल्लेबाजों को मदद करती नजर आएगी।

वानखेडे स्टेडियम का मौसम उमस तथा गरम प्रकृति का है जिसकी वजह से  क्रिकेट पिच ठोस बना रहता है और बल्लेबाजी करना आसान होती है।  लाल मिट्टी से बना क्रिकेट पिच बोल को तेजी और उछाल देता है किंतु गेंदबाज को स्विंग नहीं मिलती है जिस वजह से उसका असर फीका पड़ जाता है। स्टेडियम का आउटफील्ड बहुत तेज है एक बार गेंद गैप में गई तो उसे रोक पाना मुश्किल होता है और बॉल सीमा रेखा के बाहर चली जाती है। इस प्रकार की पिच में अधिकतर बल्लेबाज का दबदबा रहता है और बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं।

कई सालों से मुंबई की तेज गेंदबाज की तुलना में बल्लेबाजों को अधिक मदद करती आई है। 2004 में इस पिच का क्रिटिसिज्म हुआ था क्योंकि इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी केवल ढाई दिन में खत्म हो गया था और ऑस्ट्रेलिया हार गया था। उस टूर्नामेंट के दौरान पिच में बहुत ज्यादा स्पिन को मदद मिली थी जबकि वानखेडे क्रिकेट पिच फास्ट बॉलिंग के लिए जानी जाती थी और इस पर कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत पर सवाल उठाए थे। वर्ल्ड कप जैसे महाकुंभ में भारत ऐसी गलती दोहराना नहीं चाहेगा कि इसलिए पिच के मिजाज से ज्यादा छेड़खानी नहीं की जाएगी।

वानखेड़े स्टेडियम एड्रेस 

मरीन ड्राइव के नजदीक स्थित वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में स्थित एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। यह स्टेडियम भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड पर स्थित है और उसका कंपलीट ऐड्रेस यह है: नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड, चर्चगेट, मुंबई साउथ महाराष्ट्र, इंडिया। वानखेड़े स्टेडियम के आसपास बहुत सारे पुराने क्रिकेट क्लब मौजूद है जैसे कि हिंदू जिमखाना, पारसी जिमखाना तथा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया। 

इसे भी पढ़ेंक्रिकेट पिच की जानकारी मैदान की लंबाई चौड़ाई

वानखेड़े स्टेडियम के बारे में जानकारी

वानखेड़े स्टेडियम मालिक नाम – मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एम.सी.ए) वानखेड़े स्टेडियम का मालिक है और उनकी देखरेख में यहां किसी भी प्रकार के टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज कराए जाते हैं। यहां पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन, बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इंडिया तथा इंडियन प्रीमियर लीग के हेड क्वार्टर स्थित हैं। 

स्टेडियम की कैपेसिटी – साल 1974 से लेकर 2010 तक यहां दर्शकों के लिए 39000 सीटों का प्रबंध था किंतु 2011 में कटौती हुई और 2011 से लेकर अब तक वानखेड़े स्टेडियम में सीटों की संख्या 32000 है। आमतौर पर इस स्टेडियम में मुंबई क्रिकेट टीम, मुंबई इंडियंस तथा इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के टूर्नामेंट करवाए जाते हैं। 

स्टेडियम कंस्ट्रक्शन  – वानखेड़े स्टेडियम कंस्ट्रक्शन की जिम्मेदारी 1974 में शशि प्रभु एंड एसोसिएट्स ने संभाली थी तथा पीके दास एंड एसोसिएट्स ने 2017 में यह जिम्मेदारी संभाली थी। शशी प्रभु एंड एसोसिएट्स को एक बार फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें स्टेडियम के पूरे आउटफील्ड में हो रहे रीस्टोरेशन पर ध्यान देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप मैच अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे और मुंबई में पहला मैच 21 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। स्टेडियम के दोनों तरफ 2 एंड है जहां से गेंदबाज दौड़ता है, एक है टाटा एंड तथा दूसरा है गरवारे पवेलियन एंड। 

स्टैंड के नाम  – सुनील गावस्कर स्टैंड, नॉर्थ स्टैंड, विजय मर्चेंट स्टैंड, सचिन तेंदुलकर स्टैंड, एमसीए स्टैंड, विट्ठल डिवेचा स्टैंड, गरवारे स्टैंड एवं ग्रैंड स्टैंड।

जरूर पढ़ेंक्रिकेट पिच कैसे बनाते हैं

इतिहास

वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार खेले गए मैच तथा कुछ ऐतिहासिक मैचों की जानकारी दी गई है।

2011 वर्ल्ड कप फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। 

1975 में इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 23 से 29 जनवरी को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। 

17 जनवरी 1987 इंडिया-श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला गया था। 

22 दिसंबर 2012 इंडिया-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया था।

10-13 फरवरी 1984 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया महिला टेस्ट मैच खेला गया था। 

30 दिसंबर 1997 आयरलैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला महिला एकदिवसीय क्रिकेट खेला गया था। 

31 मार्च 2016 वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच महिला टी20 मैच खेला गया था। 

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले और उनके नतीजे 

17 अक्टूबर 1987 – इंडिया (136/2) वर्सेस ज़िंबाब्वे (135 ऑल आउट), भारत 8 विकेट से जीता। 

5 नवंबर 1987 –  इंडिया (219 ऑल आउट) वर्सेस इंग्लैंड (254/6), इंग्लैंड 35 रन से जीता।

27 फरवरी 1996 – ऑस्ट्रेलिया (258) वर्सेस इंडिया (242), ऑस्ट्रेलिया 16 रन से जीता।

13 मार्च 1911 – न्यूजीलैंड (358/6) वर्सेस कनाडा (261/9), न्यूजीलैंड 97 रन से जीता।

18 मार्च 2011 – श्रीलंका (265/9) वर्सेस न्यूजीलैंड (153/10), श्रीलंका 112 रन से जीता।

2 अप्रैल 2011 – श्रीलंका (274/6) वर्सेस इंडिया (277/4), भारत 6 विकेट से जीता।

वानखेड़े स्टेडियम रिकार्ड्स स्टैटिसटिक्स 

टेस्ट मैच रिकॉर्डएक दिवसीय रिकॉर्डटी20 रिकॉर्ड
उच्चतम  स्कोर – 2016/17 सीजन में इंडिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध 631 (ऑल आउट) रन बनाए थे।
न्यूनतम स्कोर – 2021/22 सीजन में न्यू जीलैंड ने भारत के विरुद्ध केवल 62 रन बनाए थे। 
हाईएस्ट पार्टनरशिप – 1986/87 डी बी वेंगसरकर ने 298 रन की पार्टनरशिप बनाई थी।
हाईएस्ट स्कोर खिलाड़ी  – सुनील गावस्कर (1122 रन ), सचिन तेंदुलकर (921), दिलीप वेंगसरकर (631)। 
हाईएस्ट विकेट – अनिल कुंबले (38), आर अश्विन (34), कपिल देव (28)।
उच्चतम स्कोर – 2015 में साउथ अफ्रीका ने इंडिया के विरुद्ध 434/4 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने 358/6, 299/4 भारत  तथा 289/7 श्रीलंका।
न्यूनतम स्कोर – 1998 बांग्लादेश भारत के विरुद्ध मात्र 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गया था। 
खिलाड़ी – वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 455 रन बनाए हैं उनके बाद अजहरुद्दीन ने 302 तथा विराट कोहली ने 249 रन बनाए हैं। 
हाईएस्ट विकेट – वेंकटेश प्रसाद (15 विकेट), अनिल कुंबले (12 विकेट) तथा हरभजन सिंह (09 विकेट)।
हाईएस्ट टोटल – 11 दिसंबर 2019 को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 240/3 रन बनाए थे।
लोवेस्ट टोटल – 24 दिसंबर 2017  को श्रीलंका ने भारत के विरुद्ध 135/7 रन बनाए थे।
हाईएस्ट स्कोर खिलाड़ी – जो रूट(131),  विराट कोहली (127), क्रिस गेल (104)।

पूछे गए प्रश्न उत्तर

वानखेड़े में हाईएस्ट स्कोर क्या है?

434/4 साउथ अफ्रीका।
358/6 न्यूजीलैंड।
299/4 भारत।  
289/7 श्रीलंका।

वानखेड़े स्टेडियम कहां पर है?

नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड, चर्चगेट, मुंबई साउथ महाराष्ट्र, इंडिया।

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इंडिया का हेड क्वार्टर कहां स्थित है?

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई।

वानखेड़े स्टेडियम किसके नाम पर है का नाम किस पर पड़ा है?

1974 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी तथा पॉलीटिशियन शेषराव कृष्णा राव वानखड़े के नाम  पर पड़ा है?

वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट  बैटिंग या बॉलिंग आज के मैच के लिए?

इतिहास में वानखेड़े पिच बल्लेबाजों को मदद करती आई है। आज के मैच की पिच रिपोर्ट मैच से 15 मिनट पहले ही पता चल पाती है, जिसका सीधा प्रसारण आप टेलीविजन पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

बीसीसीआई अप्रूव्ड क्रिकेट एकेडमी कैसे ज्वाइन करें

क्रिकेट एकेडमी की फीस कितनी होती है पर मंथ


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top