आज आप जानेंगे रेलवे क्रिकेट मैच (Railways cricket) कैसे खेले, सिलेक्शन प्रोसेस, क्वालिफिकेशन और क्रिकेटर बनने की लास्ट ऐज। स्पोर्ट्स कोटा फायदेमंद है।
मेंस रेलवेज क्रिकेट टीम (railways cricket team) तथा रेलवे वूमेन’स क्रिकेट टीम (railway women’s cricket team) कैसे ज्वाइन करें कौन से टूर्नामेंट खेले जानकारी विस्तार में दी गई है। किन लोगों को आसानी से मौका मिलता है तथा सर्विसेज क्रिकेट क्या होता है कैसे खेले यह भी बताया गया है।
Table of Contents
रेलवे क्रिकेट मैच कैसे खेले (How to play railways cricket match)
आप सभी जानते हैं की लगभग हर फील्ड में एक स्पोर्ट्स कोटा होता है जो आपको अपने ही फील्ड में स्पोर्ट्स खेलने का मौका देता है। यदि आप कॉर्पोरेट जगत में हैं तो भी एक स्पोर्ट्स कोटा होता है जो कॉर्पोरेट के मैच करवाते हैं। कॉल सेंटर्स जैसे विप्रो, जेनपैक्ट आदि के भी अपने स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट होते हैं जिन्हे खेल के आप बोर्ड मैचेस का हिस्सा बन सकते हैं।
गवर्नमेंट जॉब संबंधित लोग जो स्पोर्ट्स खेलते हैं वे आर्मी, रेलवे आदि से आसानी से स्पोर्ट्स कोटा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
रेलवेज क्रिकेट टीम (Railways cricket team) इंडियन रेलवेज को रिप्रेजेंट करती है यह स्टेट टीम से एक अलग टीम होती है।
सर्विसेज क्रिकेट टीम – इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को रिप्रेजेंट करती है। इनकी खुद की क्रिकेट टीमें होती हैं जो आपस में क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हैं और रणजी ट्रॉफी में भी खेलती है। रेलवेज और सर्विसेज ऐसी टीम हैं जो इंडिया के ऑफिशियल इस्टैब्लिशमेंट पर चल रही हैं।
रेलवेज़ की टीम रेलवेज़ स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के द्वारा चलाई जाती है जो की रेलवे के डोमेस्टिक मैचेस की देखरेख भी करती है तथा रणजी जैसे बड़े टूर्नामेंट में रेलवेज टीम को उतारती है।
यह सवाल आना लाज़मी है की यदि हम रेलवे और सर्विसेज के लिए खेलते हैं तो क्या हम इंडिया के लिए खेल सकते हैं। तो मैं आपको बता दू जी हाँ आप इनके लिए खेल कर भी इंडिया के लिए खेल सकते हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट के परफॉरमेंस को देखकर ही इंडियन टीम या आईपीएल में कोई खिलाडी अपनी जगह बना सकता है।
रेलवेज और सर्विसेज भी एक प्रकार का डोमेस्टिक क्रिकेट है जो इंडिया के मोस्ट पॉपुलर डोमेस्टिक क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेती हैं। यदि आप रेलवेज या सर्विसेज की तरफ से रणजी ट्रॉफी में अच्छा परफॉरमेंस करते हैं तो आप इंडिया या आईपीएल में अपनी जगह बना सकते हैं।
रेलवे क्रिकेट टीम खिलाड़ी (Railways cricket team players)
विवेक सिंह, शिवम चौधरी, मोहम्मद सैफ, प्रथम सिंह, शुभम चौबे, अरिंदम घोष, सूरजआहूजा, उपेंद्र यादव कारण शर्मा, आकाश पांडे मोहित रावउत, हर्ष त्यागी, युवराज सिंह, सागर जाधव, सुशील कुमार, आदर्श सिंह हिमांशु सांगवान, दुष्यंत सोनी, टी प्रदीप, अक्षत पांडे, राहुल शर्मा।
रेलवे क्रिकेट स्टेडियम (Railway cricket stadium)
रेलवे क्रिकेट स्टेडियम (Railway cricket stadium) वास्को ड गामा में एक स्पोर्ट्स ग्राउंड है जिसमें क्रिकेट फुटबॉल जैसी खेल प्रतियोगिताएं होती हैं। भारतीय रेलवे क्रिकेट टीम (Railway cricket team) होम ग्राउंड ईस्ट कोस्ट रेलवे स्टेडियम भुवनेश्वर तथा न्यू दिल्ली स्थित करनैल सिंह है।

रेलवे क्रिकेट टीम सिलेक्शन (Railways cricket team selection)
यह एक डोमेस्टिक क्रिकेट टीम है यह टीम रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के द्वारा चलायी जाती है और डोमेस्टिक क्रिकेट कॉम्पिटिशन जैसे रणजी ट्रॉफी में पार्टिसिपेट करती है। यहाँ आपको एक बात समझनी होगी की रेलवे क्रिकेट टीम में मोस्टली रेलवे एम्प्लाइज होते हैं पर कई बार रेलवे बाहर से भी प्लेयर्स सेलेक्ट करता है।
रणजी ट्रॉफी में हर स्टेट की एक टीम खेलती है पर रेलवेज की एक अलग टीम होती है जो रणजी खेलती है यह स्टेट टीम्स से अलग टीम होती है।
रेलवे क्रिकेट टीम में सिलेक्शन का एक तरीका यह है की रेलवे ट्रायल मैचेस कराता है। आप उन ट्रायल मैचेस में हिस्सा लें और यदि सेलेक्ट हो जाते हैं तो आप रेलवे जॉब भी पा सकते हैं। इस तरह से स्पोर्ट्स कोटा में आप रेलवे के लिये मैच भी खेल सकते हैं। यदि आपके पास नेशनल लेवल सर्टिफिकेट, डिस्ट्रिक्ट लेवल और स्टेट लेवल के सर्टिफिकेट हैं तो ट्रायल में आपको प्रेफरेंस यानि पहले मौका मिलेगा।
यह ज़रूरी नहीं है की आप रेलवे के एम्प्लॉय हो तो ही ट्रायल दे सकते हैं ट्रायल सबके लिए ओपन है यह ट्रायल कोई भी दे सकता है। ट्रायल देने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है और रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है।
रेलवे क्रिकेट खेलने के लिए दूसरा तरीका भी है उसके लिए आपको कोई अच्छी क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करनी चाहिए जो आपके अच्छे लेवल पे मैचेस कराती हो। आप को लोकल टूर्नामेंट खिलाये, डिस्ट्रिक्ट लेवल, स्टेट लेवल पे अच्छा प्रदर्शन करने पे आपको न केवल रेलवेज में खेलने का मौका मिल सकता है बल्कि रेलवे के लिए खेलते-खेलते जॉब करने का मौका भी मिलता है।
आप यह जान लें की आपका अच्छा प्रदर्शन ही आपको आगे बढ़ा सकता है क्रिकेट या किसी भी खेल में सिफारिश नहीं चलती है। पर यह भी सत्य है की जानकारी न होने के कारण बहुत से अच्छे खिलाडी कभी अप्लाई ही नहीं कर पाते हैं और अंत में उनकी उम्र निकल जाती है और वे ज़िन्दगी भर एक बेमन की जॉब करते रहते हैं। क्या आप जानते हैं क्रिकेट बनने की लास्ट ऐज (Cricketer banne ki last age) क्या है यदि हां तो कमेंट में बताएं।
बेहतर तो यह होगा की अपने आपको कम से कम एक मौका ज़रूर दे और यदि फेल भी होते हैं तो कम से कम मन में ये मलाल नहीं रहेगा की मुझे तो मौका ही नहीं मिला।
हो सकता है आप कही ज़्यादा आगे निकल जाएं और एक दिन टीम इंडिया के लिए भी खेल जाएं। बहरहाल, इन सबके लिए पहला कदम बढ़ाना ज़रूरी है और वह है जानकारी एकत्रित करना की कैसे और कहा से आप कौन कौन से टूर्नामेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप रणजी मैच (Ranji match) कैसे खेले या स्टेट लेवल क्रिकेट कैसे खेले पर सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
रेलवे क्रिकेट कैसे खेलें (How to play railway cricket)
आपके पास तीन साल का क्रिकेट टूर्नामेंट का अनुभव होना चाहिए और ये मैचेस है – डिस्ट्रिक्ट मैचेस, लीग मैचेस, यह मैचेस एक प्रमाणित आर्गेनाइजेशन के द्वारा कंडक्ट होने चाहिए। खिलाडी का मानसिक और शारीरिक रूप से चुस्त और फिट होना आवश्यक है। यह सब जानकारी आपको रेलवे एम्प्लोयी से भी मिल जायेगी। कई बार हमारे बुज़ुर्ग यह बाते समझ नहीं पाते हैं तो ऐसे में आप किसी पहचान वाले रेलवे एम्प्लोयी (यदि हो तो) से रिक्वेस्ट कर सकते है और अपने घर के बड़े सदस्यों की बात करवा सकते हैं।
रेलवे वूमेन’स क्रिकेट टीम कैसे ज्वॉइन करें (How to join railway women’s cricket team)
पुरुषों की तरह ही महिलाएं भी रेलवे वूमेन’स क्रिकेट टीम (railway women’s cricket team) ज्वाइन कर सकती हैं। लोअर, पारेल, मुंबई स्थित वेस्टर्न रेलवे क्रिकेट ग्राउंड (western railway cricket ground) रेंट पर टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहता है यहां जाकर आप अपनी प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। क्या आप जानते हैं क्रिकेट बनने की लास्ट ऐज क्या है यदि हां तो कमेंट में बताएं
सर्विसेस क्रिकेट कैसे खेलें (How to play services cricket)
सर्विसेज क्रिकेट टीम में गवर्नमेंट एम्प्लोयी होते हैं इसमें आर्मी, नेवी, एयरफोर्स के खिलाडी होते हैं। यह भी एक प्रकार की डोमेस्टिक क्रिकेट टीम है जिसे सर्विसेज क्रिकेट एसोसिएशन मैनेज करता है। सर्विसेज की टीम भी रणजी खेलती है और आप इंटर सर्विसेज कॉम्पिटिशन में भाग ले सकते हैं। इण्टर सर्विसेज़ कम्पटीशन के ज़रिये भी खिलाड़यों का चयन होता है।
सर्विसेज क्रिकेट टीम ज्वाइन करने की उम्र
क्रिकेट टूर्नामेंट्स फॉर सर्विसेज अकॉर्डिंग टू ऐज ग्रुप: अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17, अंडर 22, अंडर 25 ऐज ग्रुप।
सर्विसेज का सिलेक्शन प्रोसेस भी रेलवेज की तरह होता है परन्तु इस टीम में आर्म्ड फोर्स वालो को ही प्रेफर किया जाता है। इस टूर्नामेंट में मुख्यतः आर्मी, नेवी, एयरफोर्स कैंडिडेट्स को ही मौका मिलता है। एस. एस. बी के अन्तर्गत जो टूर्नामेंट्स होते हैं वहां से भी खिलाडियों को मौका मिलता है।
शायद हमने आपके सभी प्रश्नो के उत्तर दे दिए हैं फिर भी कोई डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर आप पूछ सकते हैं।
धोनी रेलवेज क्रिकेट टीम उदाहरण (Dhoni railways cricket team example)
महेंद्र सिंह धोनी – भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तान और कैप्टन कूल को तो आप सब ही जानते है वे पूरे इतिहास में सबसे बड़ा उदाहरण हैं जिन्होंने पहले रेलवे में जॉब की और साथ ही साथ उसकी टीम से भी खेले और भारत के लिए खेलते हुए सफलतम कप्तान बने।
एक्सपर्ट्स उन्हें विराट कोहली और सौरव गांगुली से भी सफल कप्तान कहते हैं क्योंकि वे पूरे विश्व में एकमात्र कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में किसी टीम ने T20 वर्ल्ड कप, ODI वर्ल्ड कप और ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। धोनी ICC के तीनो फॉर्मेट जीतने वाले प्रथम कप्तान हैं।
धोनी से बढ़िया एग्ज़ाम्पल आपको मिल नहीं सकता, धोनी पर एक फिल्म भी बनी है एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी। जिसमे धोनी का रोल एक बेहतरीन और ज़बरदस्त कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया है। दोस्तों आप को यह फिल्म देखनी चाहिए इसमें रेलवेज से क्रिकेटर कैसे बने यह जर्नी दिखाई है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार क्रिकेट या किसी भी खेल को सीखने के लिए मात्र 3 महीने लगते हैं किन्तु उसमे महारत हासिल करने में काफी समय लगता है। यह बात सुशांत ने सही साबित करके दिखाई है।
फिल्म से पहले सुशांत को क्रिकेट खेलना नहीं आता था पर आप फिल्म में देखेंगे उनके द्वारा लगाए गए हेलीकाप्टर शॉट जो की रियल हैं वह सुशांत ने प्रैक्टिस करके सीखे थे इसलिए कहते हैं प्रैक्टिस मेक्स मैन परफेक्ट। सब जानते हैं हेलीकप्टर शॉट खेलना कोई आसान काम नहीं है। कर्ण शर्मा एक ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने पहले रेलवेज़ फिर इंडिया टीम A के लिए खेला है। बाद में उनका सिलेक्शन आईपीएल में भी हो गया।
रेलवेज़ क्रिकेट टीम के कप्तान 2024 | प्रथम सिंह। |
रेलवे क्रिकेटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहां मिलेंगे? | रेलवे क्रिकेट स्पोर्ट्स विभाग से संपर्क करना होगा। राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) से संपर्क कर आप अधिक जानकारी ले सकते हैं। |
रेलवे वीमेंस क्रिकेट टीम में कैसे जाएं? | खिलाड़ी को वूमेंस क्रिकेट ट्रायल देना होगा अतः रेलवे क्रिकेट स्पोर्ट्स विभाग से संपर्क करें। |
क्या रेलवे क्रिकेट ट्रायल प्रतिवर्ष होते हैं? | जी हां। |
क्या वीमेंस रेलवे क्रिकेट ट्रायल प्रति वर्ष होते हैं? | जी हां। |
आपका क्रिकेट से जुड़ा कोई भी सुझाव या सवाल है तो आप बेहिचक बता या पूछ सकते हैं।
निष्कर्ष – आज आपने जाना रेलवे क्रिकेट कैसे खेले कौन से टूर्नामेंट खेले। यदि महिलाएं खेलना चाहती है तो उनका सिलेक्शन रेलवे वूमेन’स क्रिकेट टीम मैं पुरुषों की तरह ही होगा या अलग होगा। इसके अलावा सर्विसेज क्रिकेट के बारे में भी जानकारी दी गई है।
Sir kya railway employee kei liye bhi 3 sal ka anubhav hona chahiye please sir muje lagta hei ki abki bar mei railway mei job pa longa or meri age 1 Aug 2022 ko 25 ho jaegi kya fir mei khel paoonga please sir bataiye
अमित कुमार, रेलवे से खेलने के लिए 3 साल के अनुभव की आवश्यकता नहीं है आपकी जॉब लग जाती है तो आप पहले साल से ही ट्रायल दे सकते हैं। हालांकि, बिना रेलवे में जॉब के भी आप इसके ट्रायल दे सकते हैं पर तब चुनौतियां ज्यादा होती है और मापदंड अलग होते हैं तथा वे किसी स्पेशल टैलेंट को ही चुनते हैं। यदि आप 25 वर्ष के ऊपर हो जाते हैं तो आप ओपन ऐज कैटेगरी में ट्रायल दे सकते हैं क्योंकि बीसीसीआई के द्वारा कोई भी ऐज लिमिट नहीं रखी गई है जिनकी उम्र 23 वर्ष से अधिक हो जाती है वे ओपन ऐज कैटेगरी में आते हैं। पीयूष चावला, प्रवीण तांबे, वसीम जाफर कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो अधिक उम्र के बाद भी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय लेवल पर खेल रहे हैं।
Bhaiya mera bachpan se sapna tha cricket m jane ka kya lakin family weekness se jaa nahi paya ,kya abhi join kr skta hu ,koi way bataye
उमेश महेश्वरी, क्रिकेटर बनने के लिए सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल दे जो हर वर्ष होते हैं हमारा यह आर्टिकल पड़े हैं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कैसे खेले।
Sir मेरे पास कोई भी जिला लेवल का सर्टिफिकट नही है और मेरी जन्म दिनांक 2,5,2000 है तो में अप्लाई कर सकता हू
विकास,आपका डोमेसाइल होना ज़रूरी है ताकि डॉक्यूमेंटेशन पूरा हो सके अतः समय रहते बनवा लें।
Sir isme pata kaise chalta h ki trail kab h
रेलवे स्पोर्ट्स विभाग जा कर आपको पता करना पड़ेगा, किसी पहचान के व्यक्ति से मालूम करने पर आसानी होगी।
Railway ki konsi post par hona jaruri hai
विकास, किसी खास पोस्ट की कोई व्याख्या नहीं है आप किसी भी पोस्ट से अप्लाई कर सकते हैं।
Maan ligiye sir defence , air force me job lgg gyaa , then aapko cricket khelna hai , tbb aapko apne department se permission Leni hogi nn ?
Agr oo permission nhi denge too
Kyaa Mai cricket nhi khel paaunga ?
इस साल 2022 में रेलवे रणजी टीम का ट्रायल कब कहां होगा
राजीव, अमूमन ऐसा होता नहीं है और परमिशन आसानी से मिल जाती है किंतु परमिशन ना मिलने पर आप सर्विसेस से क्रिकेट नहीं खेल सकते हालांकि आप ओपन ट्रायल दे सकते हैं।
सर में अंडर १९ मध्य प्रदेश के लिए खेला ही क्या में रेलवे में क्रिकेट ट्रायल दे सकता हूं और कब होती है ट्रायल
Mera beta under 16 dictric khela he. Usake bad use under 19 me nahi khel paya. Date of birth 23 07 2004 he
Sir me railway me employees hu muje trayal ke baare me jankari dejeye me present me South Chennai me job per or me cricket khelna chahta hu mene bhut try Kiya muje koi bhi option nhi mil Raha hai
Sir mere pass federation se district.or state ke cartificat hai to kya me bhi apply kar sakta hunn railway ki tarf se
अंश, बिल्कुल अप्लाई कर सकते हो और 2022 के ट्रायल्स मिस मत करना दैनिक जागरण और अमर उजाला पर नजर रखें। ज्यादातर राज्यों में ट्रायल्स फरवरी और मार्च में हो जाते हैं अतः डेट मिस ना करें हो सके तो अपने राज्य (जिले) के डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जाकर जानकारी प्राप्त करें।
Sir
Upca trail diya tha es baar
To fir me railway ka trail de sakta hu
Meri e-mail pr massage kr dena
Sir mujhe cricket trail Dena hai railway ka meri age 04/05/2005 m Aligarh se hoon trail date kab aayegi btayenge sir aap
Maan ligiye sir mera aaj railway me job lgaa or mai chahta hu ki 3 year ke baad jb trail hoga railway ka , tbb denge
To kyaa ye permission milega mere ko.
Simply , yee baat hai ki kya mai railway me job hm kr rhe hai , but kys hm kuch saal ke baad trial de skte hai railway ka ?
राजीव, आप कुछ सालों बाद भी रेलवे की ओर से ट्रायल दे सकते हो हालांकि यह उस विभाग पर भी निर्भर करेगा कि वह आपको परमिशन देते हैं या नहीं। जो लोग स्पोर्ट्स कोटा में रेलवे में भर्ती होते हैं उन्हें आसानी से ट्रायल का मौका मिल जाता है। एम एस धोनी पर बनी सुशांत सिंह की फिल्म एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी में यह दिखाया गया है।
Sir me district khel chuka hu sir me apply kaise kare trail ke liye Railwayes me
जय हिंद सर,, सर सर्विसेज के ट्रायल कब होते हैं मैंआर्मी से हूँ , और मैं राइट आर्म फ़ास्ट बॉलर हूँ, सर प्लीज बताइये कब होते हैं सर्विसेज के ट्रायल ?
Sir my age 30 year old , so plz reply kya me cricket teem ka hissa ban skta hu ki nhi
Sir me railway ka employee hu or M mere छोटे bhai ko Railway ki taraf se cricket khilana chahta hu but वो abhi tak district level par select नहीं hua है
लोकेश, अपने रेलवे के ऑफिस में स्पोर्ट्स विभाग से बात करें और उनसे जानकारी निकालें की रेलवे क्रिकेट ट्रायल कब होते हैं तथा अपने भाई को स्पोर्ट्स कोटे के तहत डायरेक्टर रेलवे क्रिकेट में ट्रायल दिलाएं।
Kya railway cricket mein bina cricket academy ke ja sakte hain?
Please reply….
जी हां बिल्कुल जा सकते हैं।
Sir me triyal dena chahta hu kha se du Sir plz btana kb de skte he triyl
Sir kya group d join krne ke baad bhi railway ke liye cricket khel sakte hai
Kya apna number share kr skte hai sir
Ess number pe 8873150182
Aapse kuch baat krni hai
राजीव, नंबर नहीं शेयर कर सकता हालांकि आप हमारा प्रीमियम टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते हो।
Sir mene district nai khela hai me acha player hu muje moka dijiae please…
My contact number..7096467005
अल्पेश, हम सिर्फ जानकारी दे सकते हैं मौका नहीं, मौका आपको खुद बनाना होगा यदि क्रिकेट वाकई में आपका पैशन है तो एक बार डिस्ट्रिक्ट ट्रायल जरूर दें।
Sir mera name aniket goswami h sir mere pass support ka prmad patr nhi hai lekin muje cricket khelna hai sir me tirayl de sakta hu sir midium fast bowling karta hu
Sir please reply
Sir mai railway me technician hu meri age 27 hai kya mai trial de sakta hu
Sir mera naam rajkumar hai sir kya railway main goods guard ki post se bhi circket khel sakte hai kya meri age 24 saal ki hai sir reply please
मेरा भतीजा रेल्वे से खेलना चाहता है और वह यह जानना चाहता है कि रेल्वे कब कब सिलेक्शन लेता है उसकी जानकारी कैसे प्राप्त की जा सकती हैं ताकि समय पर आवेदन कर सके. आपके आर्टिकल को पढ़ने के बाद ही पता चला कि रेल्वे इस तरह से कोई चयन करना है कृपया मार्गदर्शन कीजिएगा. धन्यवाद 🙏
हरिओम साहू, देर से जवाब के लिए खेद है,आपको अपने क्षेत्र के रेलवे स्पोर्ट्स अधिकारियों से मिलना होगा क्योंकि वही आपके क्षेत्र के रेलवे क्रिकेट ट्रायल के बारे में बताएंगे यदि आपका भतीजा रेलवे में जॉब करता है तो उसे रेलवे के बाहर के लोगों की तुलना में पहले मौका मिलेगा।
Sir mere pass koi bhi district level ka certificate nahin hai Main railways ka employe hu kya main railway se cricket tiles de sakta hun sar please reply me
बिल्कुल दे सकते हो आपको प्राथमिकता मिलेगी अपने रेलवे के खेल डिपार्टमेंट जाओ और बात करो क्योंकि कल्पना करने से कुछ नहीं होगा।