सचिन तेंदुलकर के फैन न केवल देश में है और न केवल मैच देखने वाले हैं प्रशंसक हैं बल्कि विपक्षी टीम में खेलने वाले खिलाड़ी भी उनके फैन होते हैं। कई बार विपक्ष की टीम के खिलाड़ी सचिन को आउट कर मैच के बाद उनसे उसि लेदर बॉल पर ऑटोग्राफ लेने पहुंचते हैं। ऐसे में सचिन ऑटोग्राफ के साथ देते हैं एक मैसेज जो क्रिकेट की दुनिया में काफी फेमस है आज हम सचिन तेंदुलकर साइंड बॉल के बारे में बात करेंगे और उस साइन के साथ मैसेज के बारे में बात करेंगे।
Table of Contents
सिग्नेचर ऑफ़ सचिन तेंदुलकर स्टोरी
सचिन के कद का अंदाजा है इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके चाहने वाले न केवल भारत देशमें है बल्कि विदेशी और विपक्षी टीम के खतरनाक गेंदबाज भी उनका सम्मान करते हैं। क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर ऑटोग्राफ किस्सा काफी फेमस है। कुछ लीजेंडरी गेंदबाज सचिन को आउट करने के बाद उनसे सिग्नेचर लेने गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के के ब्रेड होग तथा इंग्लैंड के मोंटी पानेसर भी इस लिस्ट में शामिल है। आई जानते हैं क्या मैसेज दिया था सचिन ने मोंटी पनेसर और ब्रेड हॉग को।
ब्रेड हॉग सचिन ऑटोग्राफ
साल 2007 को हैदराबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का आखिरी एकदिवसीय मैच खेला जा रहा था। 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर पारी की शुरुआत करने उतरे। ब्रेड हॉग ने 20वे ओवर में सचिन तेंदुलकर को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया, इस मैच में युवराज सिंह ने शतक लगाया किंतु भारत 47 रन से मैच हार गया था।
ब्रेड हॉग ने सचिन तेंदुलकर से मांगा था ऑटोग्राफ
ऑस्ट्रेलियाइ गेंदबाज ब्रेड हॉग ने संडे हा को दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह मैच खत्म होने के बाद सचिन तेंदुलकर के पास उसि गेंद को लेकर गए थे जिससे उन्होंने सचिन का विकेट लिया था और उस पर सचिन से ऑटोग्राफ मांगा था। सचिन तेंदुलकर ने मना नहीं किया और उन्हें ऑटोग्राफ दिया लेकिन उस पर कुछ ऐसा लिखा जिसे देख हॉग हैरान हो गए, सचिन ने अपनी लिखी हुई बात को अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान में निभाया।
सचिन तेंदुलकर ने गेंद पर लिखा था यह दोबारा नहीं होगा
सचिन तेंदुलकर में ब्रेड हम को ऑटोग्राफ देते हुए लिखा कि यहां दोबारा नहीं होगा। हालांकि, ब्रेड ने उस मैसेज को उतना सीरियसली नहीं लिया लेकिन सचिन तेंदुलकर नेअपनी लिखी हुई बात को काफी सीरियसली लिया और जिंदगी भर उस बात को निभाते रहे, और 2007 के बाद कभी हॉग को अपना विकेट नहीं दिया।
सचिन तेंदुलकर सिग्नेचर मोंटी पानेसर
भारतीय मूल के इंग्लिश स्पिन गेंदबाज मोंटी पानेसर ने भी सचिन कोआउट किया थाऔर आउट करने के बाद भी सचिन तेंदुलकर के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचे थे। सचिन ने मोंटी पानेसर को ऑटोग्राफ दिया और उस पर लिखा ब्लू मून यानी अगली बार तुम्हें मेरा विकेट नहीं मिलेगा। हालांकि मोंटी पानेसर किस्मत वाले थे और अगली बार उन्होंने सचिन को फिर से आउट कर दिया और फिर से सचिन का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे और सचिन ने फिर से उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए वही मैसेज लिखा।
2023 वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर ब्रांड एम्बेसडर
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं और अब नई भूमिका में नजर आते हैं। आईसीसी क्रिकेट 2023 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ब्रांड एंबेसडर की भूमिका में है और उम्मीद लगाई जा रही है कि यह वर्ल्ड कप टीम इंडिया जीतेगा।
सचिन से जुड़े प्रश्न उत्तर
सचिन तेंदुलकर ने ब्रेड हॉग को ऑटोग्राफ में क्या मैसेज दिया?
यह दोबारा नहीं होगा यानी तुम्हें मेरा विकेट दोबारा नहीं मिलेगा।
सचिन तेंदुलकर ने मोंटी पानेसर को ऑटोग्राफ में क्या मैसेज दिया?
ब्लू मून यानी अगली बार तुम्हें मेरा विकेट नहीं मिलेगा।
सचिन तेंदुलकर को फील्ड पर रन बनाने के लिए चैलेंज किसने किया था?
पूर्व साउथ अफ्रीकन कप्तान गेंदबाज हैंसी क्रोजे।
सचिन तेंदुलकर को फरारी किसने गिफ्ट की थी?
2002 में माइकल शूमाकर ने सचिन को 29वा शतक लगाने पर फरारी 360 गिफ्ट की थी।
सचिन तेंदुलकर ने अपनी फरारी गाड़ी किसको बेची?
सचिन ने अपनी आईकॉनिक कार सूरत के बिजनेस मैन जय शाह देसाई को बेची।
यह भी पढ़ें
भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर ऑल टाइम
रायपुर देहरादून क्रिकेट स्टेडियम कहां है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच टिकट