क्रिकेट खिलाड़ियों को जर्सी नंबर टीम मैनेजमेंट द्वारा प्रदान किया जाता है लेकिन खिलाड़ी अपनी पसंद का नंबर भी ले सकते हैं अगर वह नंबर वर्तमान में खेल रहे उनकी टीम के किसी और खिलाड़ी ने ना लिया हो तो।
खिलाड़ियों द्वारा अपनी पसंद का जर्सी नंबर लेने के पीछे उनकी निजी चॉइस हो सकती है और यह जरूरी नहीं कि वह प्रोफेशनल तौर पर नंबर चुने। इस पोस्ट में मैं आपसे कुछ खिलाड़ियों की जर्सी नंबर और उन नंबर को लेने की वजह साझा कर रहा हूं। यदि आप भी किसी खिलाड़ी को जानते हैं जिन्होंने किसी खास वजह से जर्सी नंबर चुना है तो उसके बारे में कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
क्रिकेट खिलाड़ियों को जर्सी नंबर किस आधार पर मिलता है
सचिन तेंदुलकर जर्सी नंबर 10
ऐसा जरूरी नहीं की खिलाड़ी ने एक बार जो जर्सी नंबर ले लिया है तो वह उसे बदल नहीं सकता। सचिन ने भी अपनी जर्सी नंबर बदले हैं और एक वक्त था जब सचिन का टीशर्ट नंबर 99 होता था पर बाद में उन्होंने बदलकर 10 नंबर जर्सी ले ली। एक इंटरव्यू के दौरान सचिन ने बताया था कि 10 नंबर जर्सी के पीछे कोई खास वजह नहीं है बस उनके नाम में 10 (Ten – dulkar) आता है इसलिए उन्हें 10 नंबर प्रिया है।
वीरेंद्र सहवाग जर्सी नंबर – नंबर नहीं/44
टीम मैनेजमेंट किसी भी खिलाड़ी को फोर्सफुली नंबर नहीं दे सकता और इस बात का सबूत है विरु पाजी। वीरेंद्र सहवाग ने अपनी जर्सी में किसी भी प्रकार का नंबर नहीं चुना है यह उनका निजी फैसला है जिसका हम सब सम्मान करते हैं। हालांकि, कई बार उन्हें जर्सी नंबर 44 पहनकर क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है।
महेंद्र सिंह धोनी जर्सी नंबर 7
महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को आता है और उन्हें उनके किसी जानकार विद्वान पंडित ने सात नंबर लकी बताया है। क्रिकेट मैच में अक्सर अलग फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं धोनी क्योंकि कई बार वह प्रैक्टिकल से हटकर अपने मन से फैसले लेते हैं जो की सही साबित होते हुए देखे गए हैं। धोनी का नंबरों पर बड़ा विश्वास है और उन्होंने बहुत सोच समझकर अपना जर्सी नंबर 7 चुना है।
विराट कोहली जर्सी नंबर 18
एग्रेसिव बॉडी लैंग्वेज और हमेशा चार्ज रहने वाले इस कठोर दिखने वाले शख्स को हम नारियल की तरह ऊपर से कठोर और अंदर से नर्म कह सकते हैं। विराट कोहली 18 वर्ष के थे और उन्होंने 18 तारीख को अपने पिता को खो दिया इसलिए क्रिकेट में पर्दा परण करते वक्त उन्होंने 18 नंबर को चुना। यह खिलाड़ी मानसिक रूप से बेहद मजबूत है। वह हर इंसान मानसिक रूप से मजबूत होता है जो अपने लिए नहीं बल्कि अपने पेरेंट्स के लिए कुछ करना चाहता है क्योंकि उनका “वाइ” (Y) यानी उद्देश्य क्लियर होता है।
युवराज सिंह जर्सी नंबर 12
युवराज सिंह का 12 नंबर से पारिवारिक कनेक्शन है। युवराज सिंह का जन्म 12 तारीख को (12.12.1981) 12वे महीने में हुआ और उनके दादाजी का जन्म भी 12 तारीख को ही हुआ था। खास बात यह है कि जब युवराज का जन्म हुआ तो वह चंडीगढ़ सेक्टर 12 में रहते थे।
हार्दिक पांड्या जर्सी नंबर 228
गुजरात के बड़ौदा मैदान में खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 228 रन का अपना पहला बड़ा स्कोर बनाया था और इसी स्कोर को पांड्या ने अपना जर्सी नंबर चुन लिया।
आर अश्विन जर्सी नंबर 99
कलात्मक स्पिन गेंदबाज अश्विन ने जर्सी नंबर 99 चुना क्योंकि उनका स्कूल रोल नंबर 9 था और उनका जन्म भी 9 तारीख को ही हुआ था। हालांकि, वह जर्सी नंबर 9 लेना चाहते थे किंतु वह नंबर पहले से ही पार्थिव पटेल के पास था और नियम अनुसार वर्तमान टीम में खेल रहे दो खिलाड़ियों के पास एक ही जर्सी नंबर नहीं हो सकता।
सौरभ गांगुली जर्सी नंबर 99
एक समय सौरव गांगुली के पास भी जर्सी नंबर 99 था और यह दादा की पर्सनल चॉइस थी पर उनको यह नंबर तब मिला था जब सचिन तेंदुलकर ने 99 नंबर छोड़कर 10 नंबर लिया था।
रोहित शर्मा जर्सी नंबर 45
रोहित शर्मा की मम्मी ने उन्हें जर्सी नंबर 9 लेने का सुझाव दिया पर वह नंबर पहले ही किसी खिलाड़ी द्वारा ले लिया गया था इसलिए रोहित ने 45 नंबर चुनाव जिसका योग 4+5 = 9 होता है।
भारतीय खिलाड़ियों के जर्सी नंबर
- शुभ्मन गिल जर्सी नंबर – 77
- जसप्रीत बुमराह – 93
- राहुल द्रविड़ – 5, 19
- इशान किशन – 32
- मोहम्मद शमी – 11
- दिनेश कार्तिक – 19, 21
- कुलदीप यादव – 23
- हरभजन सिंह – 3
- अनिल कुंबले – 18, 8, 37
और भी पढ़ें
भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर ऑल टाइम
ड्रीम 11 सच है या झूठ 1 करोड रुपए किन लोगों को मिलते हैं
युवराज सिंह के 6 छक्के का रिकॉर्ड