डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट ट्रायल्स डेट ऐसे पता चलती है | District cricket trials date

free cricket academy
Spread the love

बिना अकैडमी खेले डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट ट्रायल्स डेट पता करने का सही तरीका इस पोस्ट में बताया गया है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्लेयर्स सैलरी, टूर्नामेंट, सर्टिफिकेट आदि इस तरह के कई सभी प्रश्नो के उत्तर आपको इस एक पोस्ट में मिल जाएंगे।

क्रिकेटर कैसे बने यह एक अहम् सवाल है और क्रिकेटर बनने की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट से होती है। क्रिकेट में करियर बनाने के लिए जो पहली सीढ़ी होती है वह जिला क्रिकेट ही होती है, इसके ट्रायल्स हर वर्ष होते हैं। बाकायदा इसके रजिस्ट्रेशन होते है जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना पड़ता है यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको खरीदना होता है इसका मूल्य ज़्यादा नहीं होता।

डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट ट्रायल्स डेट ऐसे पता चलती है

यदि आप क्रिकेट अकैडमी के ज़रिये ट्रायल्स पे जाएंगे तो आपको सहूलियत यह मिलती है की आपको प्रैक्टिस के साथ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल्स डेट जल्दी पता चल जाती है। यदि आप एकेडमी नहीं खेलनते तो यह डेट आपको खुद पता करनी होगी। चिंता ना करें डेट पता करने का तरीका नीचे वाली पंक्ति में समझाया गया है उसे ध्यान से पढ़ें।

जिला क्रिकेट ट्रायल्स डेट प्रति वर्ष दैनिक जागरण और अमर उजाला अखबारों में छपती है। यह डेट केवल 15 से 18 दिन पहले ही इन अखबारों में छपती है और हो सकता है जिले के आधार पर डेट्स आगे पीछे हों। यदि आप ट्रायल डेट्स मिस नहीं करना चाहते तो आपको सबसे पहले अपने जिला क्रिकेट एसोसिएशन जाना होगा और वहां पहुंच कर अधिकारियों से ट्रायल का महीना पता करना होगा। एक बार ट्रायल का महीना पता चलने पर आपको दैनिक जागरण और अमर उजाला अखबारों पर नजर बनानी होगी खास तौर पर एसोसिएशन के अधिकारियों ने जो महीना बताया है उस महीने के अखबार मिस ना करें। 

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कैसे खेले

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल में क्या होता है – हर राज्य में जिला स्तर पर भी एक क्रिकेक्ट बोर्ड होता है और यही बोर्ड ट्रायल करवाता है। यह ट्रायल ऐज केटेगरी के अनुसार होता है यानि की यदि आप 16 वर्ष के हैं तो आप 16 वर्ष ऐज कैटेगरी में होंगे। यह ट्रायल सभी ऐज कैटेगरी के लिए होता है और यदि आपकी ऐज 23 वर्ष से अधिक है तो आप ओपन ऐज कैटेगरी में ट्रायल देंगे। इसमें आपकी बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी, फील्डिंग और विकेटकीपिंग की परीक्षा होती है।

बल्लेबाज़ी ट्रायल – ट्रायल में आपकी बेसिक स्किल देखी जाती है यदि आप बल्लेबाज़ हैं तो आपका स्टान्स, डिफेन्स करने का तरीका, फुटवर्क, शॉट्स खेलने का तरीका देखा जाता है। यदि आप बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में लप्पेबाज़ी करते हैं तो यह सेलेक्टर्स पर बुरा असर छोड़ता है इसलिए प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट्स ही खेलें वो भी अच्छे फुटवर्क के साथ। यहाँ आपकी टेक्निक को देखा जाता है ना की सिक्स मारने की क्षमता, हालांकि वो भी ज़रूरी है किन्तु वह प्रॉपर क्रिकेट शॉट होना चाहिए।

district cricket trials
क्रिकेट ट्रायल कब होते हैं

विकेटकीपिंग ट्रायल – यदि आप विकेटकीपर हैं तो आपकी कीपिंग की परीक्षा होगी जिसमे सभी प्रकार के कैच आपको पकड़ने होंगे यानि ऊँचा कैच, फ्लैट एंड फ़ास्ट कैच आदि। आपको स्टंप्स के नज़दीक कीपिंग करवाई जाएगी और आपका बॉल कलेक्ट करने का तरीका देखा जाएगा। आपका एलबीडबल्यू पर अपील का सही जजमेंट आपके नंबर बढ़ा सकता है और बेवजह अपील नंबर घटा भी सकता है।

बोलिंग ट्रायल – आपकी बोलिंग की गति से ज़्यादा लाइन लेंथ देखि जाएगी और सही लाइन के साथ स्विंग करने क्षमता आपके पक्ष में जा सकती है। जहाँ सटीक यॉर्कर और पॉवरफुल बाउंसर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं वहीँ नो बॉल और वाइड बॉल आपका प्रभाव फीका कर सकता है। साथ ही आपका बोलिंग स्टेमिना भी चेक किया जाएगा इसलिए अभी से 15-20 गेंद लगातार करने की आदत डाल लें। यदि आप स्पिनर हैं तो आपकी वेरिएशन देखि जाएगी आपके पिटारे में जितनी भी गूगली हो सब निकाल दे। यदि आप स्पिन गेंदबाज़ी में भी लूप बना पाए तो आपके लिए फायदेमंद होगा।

हरिद्वार क्रिकेट सिलेक्शन – उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 20 या उससे भी अधिक क्लबों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कुछ क्लब आपको यह भी कह सकते हैं की ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिए आपको क्लब खेलना ही होगा पर ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जिला क्रिकेट ट्रायल्स में आप बिना किसी क्लब को ज्वाइन करे भी खेल सकते हैं पर कुछ क्षेत्रों में प्री ट्रायल्स भी होते हैं जिसमें अधिकांश क्लब के खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

डिस्ट्रिक्ट टीम में सिलेक्शन के बाद क्या होगा

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टीम में सिलेक्शन के बाद अब आपका आगे का रास्ता खुल जाता है और हो सकता है आप भी कभी भारत की टीम से खेलें। पर अभी तो यह महज़ पहली सीढ़ी है रास्ता लम्बा है। इसके बाद आपका स्टेट लेवल क्रिकेट खेलने का रास्ता और साथ ही रणजी ट्रॉफी में ट्रायल देने का रास्ता खुल जाता है। यदि आप हर मुश्किल पार कर रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, देओधर ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी इनमे से किसी भी ट्रॉफी तक पहुँच जाते हैं तो यकीनन आगे का रास्ता काफी आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ेंरणजी ट्रॉफी में सलेक्शन कैसे होता है।

आपके मंडल की टीम में सेलेक्ट होने के रस्ते भी खुल जाते हैं। डिस्ट्रिक्ट टीम में आपको कई सारे लीग मैच खेलने का मौका मिलता है जिससे आपकी मैच प्रैक्टिस बनती है। यहीं से जोन की टीम में जाने का रास्ता निकलता है यदि आप लगातार अच्छा खेलते हैं तो आपका नाम होता है ऐसे में सिलेक्शन से पहले ही जोन या स्टेट की टीमे आपको आपके निरंतर अच्छे प्रदर्शन के आधार पर सेलेक्ट कर लेती है और सिलेक्शन मात्र एक फॉर्मेलिटी बन जाता हैहें। इसलिए डिस्ट्रिक्ट के कोई मैच छोड़े नहीं और उसके बाद स्टेट और रणजी के ट्रायल भी देते रहें।

डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट खेलने के लिए ऐज कितनी होनी चाहिए

दरअसल, ऐज की केटेगरी होती है जिसके तहत आप डिस्ट्रिक्ट के ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं, वे हैं अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 और यदि आपको उम्र 23 से ज़्यादा है तो आप ओपन ऐज कैटगरी में ट्रायल दे सकते हैं। ओपन ऐज कैटेगरी में वे सभी युवक शामिल होते हैं जिनकी उम्र 23 से ज़्यादा हो फिर भले ही वे 35 या 40-48 साल के ही क्यों ना हो। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा यह कैटेगरी बनाई ही इसलिए गई है की कोई पैशनेट व्यक्ति जो अपने खेल से बेहद प्यार करता हो वह किसी कारण से खेल ना पाया हो, पर अब खेलना चाहता हो तो उसके पास एक मौका हो।

डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट प्लेयर्स सैलरी

डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट प्लेयर्स की कोई सैलरी नहीं होती है हाँ इतना ज़रूर है की उनके मैच के दौरान उनके ठहरने और खाने की ज़िम्मेदारी DCA यानि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की होती है। जबकि रणजी ट्रॉफी प्लेयर्स की सैलरी BCCI द्वारा नियुक्त होती है और रणजी प्लेयर की सैलरी काफी अच्छी खासी होती है उनके एक दिन की सैलरी 35 हज़ार होती है।

ये भी पढ़ें

क्रिकेट अपडेट्स के लिए – हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें

स्पोर्ट्स टीचर जॉबटेलीग्राम चैनल


Spread the love

47 thoughts on “डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट ट्रायल्स डेट ऐसे पता चलती है | District cricket trials date”

  1. Sir jab district team m selection ho jata h uske baad zone ke trails dene pdte h ya phir district ke baad state camp ke bulaya jata h
    Q. 2 sir inter district district se phle hota h ya phir baad?

    1. हर्षित, पहले ज़ोन के ट्रायल्स होते हैं फिर स्टेट लेवल कैंप लगते हैं ज़्यादा जानकरी के लिए यह पोस्ट पढ़ो – रणजी ट्रॉफी में सिलेक्शन कैसे होता है।

        1. ललित, यदि क्रिकेट में अपना करियर बनाना है तो अकेले मैदान में उतरना होगा और अपनी मदद खुद करनी होगी। हमारे द्वारा आप क्रिकेट संबंधित जानकारी और क्रिकेट स्किल सुधारने हेतु इंफॉर्मेशन पा सकते हैं। यह पोस्ट पढ़ें बेस्ट बैटिंग टिप्स, बॉलिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं।
          यदि क्रिकेटर बनना है तो क्रिकेट की पहली सीढ़ी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल जरूर दें।

          1. दयानंद, कुछ जगहों पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए फॉर्म मिलते हैं तो कुछ जगहों पर क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करनी होती है ट्रायल देने के लिए।

    1. रितिक, 18 वर्ष के बाद या किसी भी उम्र में पहले डिस्ट्रिक्ट लेवल फिर स्टेट लेवल और फिर डोमेस्टिक क्रिकेट के दरवाजे खुलते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए हमारी यह पोस्ट पढ़े इंडियन क्रिकेट टीम में कैसे खेले।

      1. Sir under 19 school games of federation se khela tha uske bad cricket ni khel paya aaj meri 25 ki hai me koun si jagah cricket khelu Jahan se domestic cricket khel saku

    2. Sagar Haridas Kharap

      Sir bina acadamy ke district level par kaise khele. Plz help kijiye sir.
      Aur akola district ke matches kab chalu honge unski koi online link hai kya.

      1. सागर हर साल डिस्टिक लेवल के ट्रायल्स होते हैं कुछ राज्यों में सेम टाइम पर और कुछ राज्यों में अलग समय पर ट्रायल होते हैं, इस पोस्ट को पढ़ें – 18 साल के बाद क्रिकेटर कैसे बनें जानिए। इस पोस्ट में डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल्स में कैसे पार्टिसिपेट करें, के बारे में जानकारी दी गई है जो शायद आपकी मदद कर सकेे।

    1. तोहिद, इस साल तकरीबन सभी राज्यों के ट्रायल्स हो चुके हैं अब ट्रायल्स अगले साल 2022 मे शुरू होंगे रेगुलर अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट स्पोर्ट्स गो से जुड़े रहे।

        1. अधिकतर डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल फरवरी-मार्च में हो जाते हैं किंतु कुछ जिलों में यह ट्रायल अलग समय पर भी होते हैं। अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क करें और ट्रायल के बारे में पता करने की कोशिश करें।

          1. किसने रोका है अजय, उठाओ बल्ला करो जी तोड़ प्रैक्टिस बनाओ प्रतिवर्ष का रोड मैप और चढ जाओ क्रिकेट की पहली सीढ़ी कर दो डिस्टिक लेवल ट्रायल फतेह।

    1. Jagabandhu, लोकल अख़बार में 1 सप्ताह पूर्व ट्रायल्स की डेट आती है किन्तु ये ट्रायल्स जिलों के हिसाब से अलग अलग समय पर हो सकते हैं। ज़्यादातर ट्रायल्स फरवरी से शुरू हो जाते हैं, आपको खास तौर पर अमर उजाला, दैनिक जागरण पर नज़र रखनी होगी, ट्रायल्स की अपडेट के लिए हमारे टेलग्राम ग्रुप से भी आप जुड़ सकते हैं जिसका लिंक पोस्ट के अंत में दिया है।

        1. अनुज, अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से आप डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल्स की डेट हासिल कर सकते हो, तथा दैनिक जागरण और अमर उजाला जैसे अखबारों पर भी ट्रायल्स की डेट आती है।

  2. Sir district level ka trail me kis team me hum khel sakte hai aur cricket ka all kit bag ka saman kharidna hoga apne se please bataye na sir please help me sir

    1. करण शर्मा, ट्रायल में टीम से नहीं खेलना होता है और ट्रायल किट अपने लेकर जाओ तो ज्यादा अच्छा होगा वैसे कुछ जरूरी सामान जैसे बल्ला गेंद ट्रायल ग्राउंड पर भी मिल जाता है।

    1. किसने रोका है दीपक क्रिकेट खेलना चाहते हो तो डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल मिस मत करना।

  3. रोहित चंद्र गुप्ता

    सर मैं उत्तर प्रदेश का हूं और मैं मुंबई में रहता हूं अगर मैं मुंबई में अकादमी से खेलता हूं तो फिर मुझे डिस्ट्रिक क्रिकेट ट्रायल के लिए उत्तर प्रदेश जाना पड़ेगा या यही मुंबई से भी हो जाएगा।

    1. रोहित, मुंबई में रहते हो तो वहां से भी हो जाएगा बस आपके पास वहां के डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।

    1. बिल्कुल खेल सकते हैं तौसीफ, अपने आपको स्टेट लेवल के लिए भी तैयार करो और उसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट का सफर भी तय करना है तब जाकर मंजिल की खुशबू आनी शुरू होगी।

    1. प्रवीण, आपको अपने डिस्ट्रिक्ट के डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जाना होगा वही आपको पुख्ता खबर मिल पाएगी।

    1. अक्षत, इस बात का जवाब आपको अपने जिले के जिला क्रिकेट एसोसिएशन से ही मिल पाएगा।

    1. अभय, ये वाला पोस्ट पढ़ें क्रिकेट ट्रायल कैसे कब कहाँ होता है फॉर्म कहां मिलते हैं।

  4. Sir ham cricket accha khelte Hain aur ager hamko aage mokha mile to aur accha ker sakte Hain per problem ye Hain ki na toh hamare pass kit hai aur na acche ground hamko school wale turnament khilane bhi nahi le jate fir aap hame yah bataye ki telnet ka kya kare acche fees wale school students ko leke jate Hain toh unka hi selection hota hai

    Sir me roj gher per bowling aur batting ki practice karta hu phale bowling acche area per nahi hoti thi but dere dere sudar aaya aur me botal ko targat kar ke bol dalta hu to o carrct jati Hain

    But kya kare hamko to rahna yahi hai
    Sir manjil tak pahuchne ke liye raste chahiye per hamrae pas raste banane ke liye na toh paise hai

    Aur aaj kal paise ke bina kuch nahi hota

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top