विराट कोहली के बारे में दिलचस्प बातें तथा फैक्ट्स

king kohli virat
Spread the love

कुछ लोग कहते हैं विराट ब्लैक वाटर पीते हैं जिसकी कीमत ₹3000 प्रति लीटर होती है तो कुछ लोग कहते हैं कि वे फ्रांस से आयात इवाइन वाटर पीते हैं जिसकी कीमत लगभग ₹600 प्रति लीटर है। कुछ खबरों के हिसाब से उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है। ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब आज के इस पोस्ट में आपको मिलेंगे और आप फैक्ट और मिथ्य क्या है जान पाएंगे। 

फास्ट फारवर्ड – विराट अल्कलाइन वॉटर पानी पीते हैं, कोरा में उपदेश, प्राइवेट जेट प्लेन तथा कस्टमर केयर नंबर नहीं है, इंटरव्यू हीलियम वाला, ब्लैक वाटर, अल्कलाइन वॉटर तथा इवाइन वाटर के फायदे।

विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वे ब्लैक वाटर आजमा चुके हैं पर नियमित रूप से नहीं पीते बल्कि घर पर मौजूद अल्कलाइन वॉटर ही नियमित रूप से पीते हैं। 

विराट कोहली के बारे में दिलचस्प बातें तथा फैक्ट्स

कई ब्लॉग पोस्ट में यह लिखा गया है कि विराट कोहली सिर्फ ब्लैक वाटर या इवाइन वाटर ही पीते हैं यहां तक की एक व्यक्ति कोरा जो कि एक राइटिंग प्लेटफार्म है में भी यही लिखते हुए विराट कोहली को कोस रहा था कि विराट देश का पानी नहीं पीते बल्कि विदेशी पानी पीते हैं। अब इसमें देश और विदेश कहां से आ गया कोई महंगा पानी अफॉर्डे कर सकता है तो पीता है कोई नहीं कर सकता है तो नहीं पीता है बस इतनी सी बात है हर बात को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

विराट कोहली कोई सा भी पानी पिएं उनकी मर्जी है उसके लिए उस व्यक्ति ने न जाने कितनी मेहनत की है। जिम की मेहनत तो दिखती है क्योंकि उसके वीडियो वह डाल पाते हैं पर मैं उस मेहनत की बात कर रहा हूं जब वे कोई खिलाड़ी नहीं बने थे बल्कि बनने की कोशिश कर रहे थे। उस मेहनत को कोई नहीं देख पाता है और सब तारीफ तब करते हैं जब सूरज पूरी तरह से चढ़ चुका होता है। गोरा    

एक फनी इंटरव्यू में विराट कोहली ने यह तस्वीर भी साफ करदि कि वह अल्कलाइन पानी ही पीते हैं और उन्होंने अन्य पानी जैसे ब्लैक तथा इवाइन वाटर सिर्फ कुछ बार ट्राई किया है उसे रेगुलर नहीं पीते हैं। इस इंटरव्यू में उन्हें एक बलून दिया गया था जिसके अंदर हिलियम भरा हुआ था और उस बलून की गैस को इन्हेल करते हुए उनसे सवाल-जवाब किए गए थे। गैस इन्हेल करने के बाद विराट की आवाज एक कार्टून की आवाज में बदल गई और उसके बाद उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए थे जो काफी मजेदार लग रहे थे।

इसी वीडियो में विराट कोहली ने यह भी बताया कि उनके पास कोई जेट प्लेन नहीं है। कई लोगों को गलतफहमी थी कि विराट कोहली इतना पैसा कमाते हैं कि उन्होंने एक प्राइवेट जेट खरीद लिया है पर यह वीडियो देखने के बाद आपकी गलतफहमी दूर हो जाएगी। विराट से उनका कस्टमर केयर नंबर पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में 18181 बताया और कहा कि मैं उम्मीद करता हूं आप यह नंबर डायल नहीं करेंगे। इस नंबर पर डायल करने का कोई फायदा भी नहीं है उन्होंने केवल मजाक किया था, इस नंबर पर कोई कॉल नहीं जाती है।

विराट से पूछा गया कि क्या आप ब्लैकवाटर पीते हैं तो उन्होंने साफ बताया कि मैंने कुछ बार इसे ट्राई किया है पर मैं रेगुलर नहीं पीता बल्कि मैं रेगुलर अल्कलाइन वॉटर पीता हूं। जब उनसे पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं एक ठीक-ठाक स्टूडेंट रहा हूं पर मैं कभी भी टॉपर नहीं रहा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे पंजाबी बोल सकते हैं तो उन्होंने पंजाबी में बोलते हुए कहा कि हां मैं पंजाबी गाने सुनता हूं पंजाबी बोलता हूं और दस्सो। 

virat kohli

ब्लैक वाटर अल्कलाइन वॉटर तथा इवाइन वाटर के फायदे

ब्लैक वाटर – इस पानी में प्राकृतिक काले छारीय पाए जाते हैं (हाइड्रोजन में उच्च) जो बॉडी को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं साथ ही प्रतिरक्षा में सुधार तथा फिट रहने में भी मदद करते हैं। 

अल्कलाइन वॉटर – यह पानी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है इसलिए यह मुक्त कणों से लड़ने में सहायता करता है। साधारण पानी की तुलना में छारीय पानी स्वास्थ्य के लिए ज्यादा लाभकारी होता है क्योंकि यह अधिक ऑक्सीजन महत्वपूर्ण अंगों तक पहुंचाने में मदद करता है।

इवाइन वाटर – यह पानी पश्चिमी यूरोपीय जिलों में मिलता है जो कि रासायनिक मुक्त होने के कारण त्वचा की गुणवत्ता में सुधार, वजन कंट्रोल करने में सहायक तथा अवसाद दूर करने के लिए जाना जाता है।

विराट के बारे में पूछे गए प्रश्न उत्तर

विराट कोहली के पास प्राइवेट जेट है?

जी नहीं।

विराट कोहली कौन सा पानी पीते हैं?

अल्कलाइन वॉटर।

क्या विराट कोहली इवाइन वाटर पीते हैं?

जी नहीं।

क्या विराट कोहली  ब्लैक वाटर पीते हैं?

जी नहीं, बस उन्होंने कुछ बार ट्राई किया है।

क्या विराट कोहली को पंजाबी आती है?

 जी हां, पंजाबी बोलते भी है और पंजाबी गाने भी गाते हैं।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली कौन सा पानी पीते हैं

क्रिकेट मैच फिक्सिंग क्या होता है कौन से भारतीय खिलाड़ी फस चुके हैं


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top