जहीर खान रेस्टोरेंट बिजनेस, पठान ब्रदर्स पठान क्रिकेट अकादमी चलाते हैं। क्या आप जानते हैं भारत के रिटायर्ड क्रिकेटर्स आजकल क्या कर रहे हैं? वेबसाइट के अंदर आएं!
जहीर खान के महाराष्ट्र में 9 रेस्टोरेंट थे जिसमें से केवल एक बचा है, युसूफ तथा इरफान पठान पठान क्रिकेट अकादमी, युवराज सिंह सेंटर आफ एक्सीलेंस, सहवाग सहवाग क्रिकेट अकादमी, मोहम्मद कैफ राजनीति में ट्राई किया, गांगुली राहुल द्रविड़ बीसीसीआई से जुड़े, हरभजन सिंह कॉमेंटेटर व पॉलीटिशियन बने सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के मेंबर रहे। इस पोस्ट में हम जानेंगे जहीर खान के रेस्टोरेंट के बारे में क्या हुआ एक कामयाब बिजनेसमैन बन पाए?
भारत के रिटायर्ड क्रिकेटर्स आजकल क्या कर रहे हैं (What are India’s retired cricketers doing these days)
भारत के रिटायर्ड क्रिकेटर्स रिटायर होने के बाद कुछ ना कुछ बिजनेस ट्राई करते हैं जिसमें से कुछ लोग कामयाब होते हैं और कुछ नाकामयाब। पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने मुंबई में 10 रेस्टोरेंट खोले थे, पठान ब्रदर्स की क्रिकेट अकादमी चल रही है, मोहम्मद कैफ ने राजनीति में ट्राई किया था, होटल खोला था, युवराज सिंह क्रिकेट अकादमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस तथा यू वी कैन चलाते हैं, सचिन खाना बनाते हुए नजर आते हैं तो वीरेंद्र सहवाग ने सहवाग क्रिकेट अकादमी खोली है। नीचे क्रिकेट किट का चित्र दिया गया है।

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ बीसीसीआई से जुड़े हैं। श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद अपने राज्य क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़कर क्रिकेट ट्रेनिंग देते हैं।
रिटायर होने के बाद जाहिर खान क्या करते हैं? (What Zaheer khan doing after retiring from cricket)
पूर्व बाय हाथ के तेज गेंदबाज जाहिर खान अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर रह चुके हैं। जहीर खान रेस्टोरेंट बिजनेस पुणे मुंबई मैं चलाते थे। उन्होंने 9 रेस्टोरेंट खोले थे जिसमें से केवल एक बचा है।
क्रिकेट से रिटायर्ड होने से पहले ही 2007 में जहीर ने एक रेस्टोरेंट खोला था और उसका नाम रखा था जहीर खानस् डाइन फाइन। लोगों में इस इस तेज गेंदबाज के नाम का क्रेज था और लोग बड़े चाव से उनके रेस्टोरेंट जाते थे। लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही जाहिर ने रेस्टोरेंट की संख्या बढ़ा दी और 2007 से 2012 आते-आते उनके 6 नए रेस्टोरेंट और खुल गए।
यह ऐसा दौर था जब लोगों में जाहिर खान का क्रेज़ था और सभी कम से कम एक बार जाहिर खान के रेस्टोरेंट में जाना चाहते थे। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि उन दिनों क्रिकेटर्स के रेस्टोरेंट ना के बराबर हुआ करते थे।
पुणे के फिनिक्स मॉल में भी जहीर खानस् डाइन फाइन रेस्टोरेंट था। उसके बाद उन्होंने मुंबई में तीन नए रेस्टोरेंट और खोले, वह रेस्टोरेंट बिजनेस अपनी पत्नी सागरिका तथा बहन और अन्य घर वालों के साथ संभाल रहे थे।
धीरे-धीरे पुणे शहर डेवलप होने लगा और वहां एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट खुलने लगे पब्लिक भी धीरे-धीरे भूलने लगी कि भारत के स्टार क्रिकेटर जहीर खान के रेस्टोरेंट भी पुणे में उपस्थित हैं।
जोमैटो और फूडपांडा फूड डिलीवरी कंपनियां खुल चुकी थी और उनके आने के बाद जहीर के रेस्टोरेंट में भीड़ और कम होने लगी, एक समय ऐसा आया जब लोगों ने जहीर खान के रेस्टोरेंट जाना ही बंद कर दिया। यहां तक की फिनिक्स मॉल वाला सबसे शानदार रेस्टोरेंट भी बंद हो गया और इस वक्त जहीर खान के 9 रेस्टोरेंट में से केवल एक रेस्टोरेंट बचा है।
जहीर खान जैसा 100 करोड़ का ब्रांड भी बिजनेस में कामयाब नहीं हो पाया उनकी तरह और भी क्रिकेटर ने बिजनेस ट्राय किया जिनमें से कुछ कामयाब हुए कुछ नाकामयाब।
इस वक्त पठान ब्रदर्स युसूफ तथा इरफान तेजी से अपनी क्रिकेट अकादमी की चेन पूरे भारत में खोलते जा रहे हैं और उन्हें कामयाबी भी हासिल हो रही है।
निष्कर्ष – निष्कर्ष यहां निकलता है कि बिजनेस खेल से अलग है और जरूरी नहीं की अच्छा क्रिकेटर अच्छा बिजनेसमैन भी बन सके। रिटायर होने के बाद कुछ क्रिकेटर्स अच्छा बिजनेस कर पाते हैं तो कुछ असफल भी हो जाते हैं। जहीर खान एक कामयाब क्रिकेटर रहे किंतु असफल बिजनेसमैन बने। वही यूसुफ पठान और इरफान पठान क्रिकेट से रिटायर होने के बाद से मिलकर पठान ब्रदर्स क्रिकेट अकादमी चला रहे हैं जो इस वक्त सफल दिख रही है।
अगर आप जानते हैं तो कमेंट बॉक्स में बताएं भारतीय क्रिकेट से रिटायर होने के बाद कौन से खिलाड़ी कामयाबी से बिजनेस कर रहे हैं, कौन सा बिजनेस कर रहे हैं और कौन से खिलाड़ी नाकामयाब हुए हैं।