युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस | Yuvraj Singh Centre of Excellence 

Spread the love

युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (yuvraj singh centre of excellence) खेल कोचिंग देने वाले सेंटर हैं। इसके अंतर्गत क्रिकेट तथा अन्य खेलों की कोचिंग दी जाती है।

युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस मशहूर पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह का है। युवराज सिंह पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रह चुके हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तथा 6 गेंद में 6 छक्के मारने के लिए प्रसिद्ध हैं। वाय.एस.सी.इ सेंटर्स नोएडा, गुरुग्राम, जालंधर, अयोध्या तथा अलग-अलग राज्यों में उपलब्ध हैं। 

युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Yuvraj Singh Centre of Excellence) 

युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस युवराज सिंह की क्रिकेट अकादमी है। बेहतर होगा इसे सिर्फ क्रिकेट अकादमी ना बोल के खेल अकादमी कहा जाए क्योंकि यहां न सिर्फ क्रिकेट प्रशिक्षण बल्कि अन्य खेलों का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। 

वाय एस सी इ वर्किंग मॉडल (YSCE working model) 

युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (yuvraj singh centre of excellence) को वाय.एस.सी.इ (Y.S.C.E) भी कहा जाता है। इसके संस्थापक खुद युवराज सिंह हैं, इसका फॉर्मेट बेहद सिंपल रखा गया है जिसकी वजह से इसे अलग-अलग राज्यों में खोलना आसान दिखता है। 

वाय.एस.सी.इ का हेड क्वार्टर पंजाब में है और इसकी शाखाएं अलग-अलग राज्यों में हैं। इसे अलग-अलग जगह पर आसानी से इसलिए खोला जा पा रहा है क्योंकि इसके लिए किसी भी प्रकार की जमीन खरीदने की आवश्यकता नहीं है। दूसरे शब्दों में कहूं तो यह एक फ्रेंचाइजी मॉडल है। 

जबकि अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों की क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए पहले जमीन ली जाती है। महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी भी पहले जमीन का बंदोबस्त होने के बाद ली जाती थी पर अब उसमें भी फ्रेंचाइजी ऑप्शन आ चुके हैं।

युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस अधिकांश स्कूल और कॉलेजेस से समझौता कर उनकी जमीन पर ही अपनी अकादमी खोलते हैं, युवराज सिंह के नाम की वजह से स्कूल और कॉलेज उन्हें आसानी से परमिशन देते हैं। 

वाय.एस.सी.इ पार्टनर प्रोग्राम भी चलता है जिसमें आप भी इनके साथ पार्टनरशिप कर फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का हेड क्वार्टर अमृतसर, पंजाब है क्योंकि युवराज सिंह भी पंजाब में ही रहते हैं। 

युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (Yuvraj Singh Centre of Excellence Punjab)

युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस पंजाब में अमृतसर शहर में स्थित है। यह होली हार्ट प्रेसिडेंट स्कूल, स्ट्रीट नंबर 2 रंजीत विहार लोहरका रोड अमृतसर में स्थित है। युवराज सिंह अकादमी जालंधर, अमृतसर के अलावा अलग-अलग राज्यों में भी स्थित है। 

वाय.एस.सी.इ कोचिंग सेंटर्स (ysce coaching centres) जालंधर, पुरेना, कोलकाता, ग्रेटर नोएडा, अयोध्या, अमृतसर, कपूरथला, फरीदाबाद, नोएडा तथा गुरुग्राम हरियाणा में भी उपलब्ध है। अतः आप जिस भी राज्य में रहते हैं वहां वाय.एस.सी.इ सेंटर (ysce centre) के बारे में पता कर सकते हैं, उपलब्ध होने पर उसमें दाखिला ले सकते हैं।

युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कोचस

वाय.एस.सी.इ सेंटर के मालिक युवराज सिंह है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रह चुके हैं और उन्होंने अपना स्टाफ भी अंतर्राष्ट्रीय लेवल का रखा है। वाय.एस.सी.इ सेंटर के कोच अनुभवी और अंतर्राष्ट्रीय लेवल के हैं इन सभी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ मैच खेले हैं।

संदीप शर्मा अजय रात्रा, विशाल भाटिया, विनीत जैन जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वाय.एस.सी.इ सेंटर के कोचस हैं।  

संदीप शर्मा – यह पूरे कोचिंग डिपार्टमेंट के हेड हैं।

अजय रात्रा – चीफ कंसल्टेंट कोच हैं।

विशाल भाटिया – हेड कोच हैं।

विनीत जैन – सीनियर कंसल्टेंट कोच हैं।

युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फीस एडमिशन

वाय.एस.सी.इ सेंटर एडमिशन जानकारी के लिए आप उन्हें ईमेल कर सकते हैं या फोन नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।

ईमेल – info@ysce.in

फोन नंबर – 966703381

फोन नंबर कोलकाता – +919667033811

वाय एस सी इ पार्टनर बनने का मौका (YSCE partner programme)

यदि आप भी वाय एस सी इ फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं तो आपको इस नंबर पर +91-8800216216 संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा इस ईमेल आईडी simar@ysce.in पर ईमेल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

निष्कर्ष – इस लेख में आपने युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (yuvraj singh centre of excellence) के बारे में जाना। वाय.एस.सी.इ फाउंडर तथा कोच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top