भारत में क्रिकेट को संचालित करने वाली सर्वोच्च नेशनल गवर्निंग बॉडी है बीसीसीआई। यह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट एक दिवसीय, टेस्ट मैच, टी20 तथा आईपीएल संचालित करता है।
बीसीसीआई प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन है, 1928 में तमिलनाडु में स्थापित किया गया था, पूरे वर्ल्ड में सबसे अमीर क्रिकेट गवर्निंग बॉडी है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट एक दिवसीय, टी20 तथा टेस्ट मैच को भारत में संचालित करती है। हेड क्वार्टर चर्चगेट, क्रिकेट सेंटर मुंबई, भारत में है।
Table of Contents
बीसीसीआई कौन है क्या है कैसे काम करता है
बीसीसीआई क्या है
बीसीसीआई एक प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन है जो भारत में क्रिकेट संचालित करती है इसके अधीन टी20 क्रिकेट, टेस्ट मैच, आईपीएल, ओडीआई क्रिकेट आते हैं यह महिला पुरुष दोनों के क्रिकेट को पूर्ण रूप से कंट्रोल करता है और चलाता है। यह एक प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन है जो भारत स्पोर्ट्स फेडरेशन के अधीन नहीं आता है।
बीसीसीआई कौन है
बीसीसीआई भारत में क्रिकेट को ऑर्गेनाइ व संचालित करने वाली सर्वोच्च नेशनल गवर्निंग बॉडी है। बीसीसीआई का फुल फॉर्म द बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल क्रिकेट इन इंडिया है। इसका हेड क्वार्टर चर्चगेट, क्रिकेट सेंटर मुंबई में है। क्रिकेट की सर्वोच्च नेशनल गवर्निंग बॉडी का ऑफिस 4 मंजिल की बिल्डिंग में 3 फ्लोर्स में फैला हुआ है।
बीसीसीआई पूरे वर्ल्ड में सबसे अमीर क्रिकेट गवर्निंग बॉडी है और इसका रिवेन्यू 5300 करोड़ से भी अधिक है।
बीसीसीआई की स्थापना 1 दिसंबर 1928 मद्रास में XXI एक्ट ऑफ 1860 ऑफ मद्रास में हुई थी और यह तमिलनाडु सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के अंतर्गत रजिस्टर हुआ था। यह पूर्ण रूप से प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन है जो भारत के नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंतर्गत नहीं आता है इसलिए इसे फेडरेशन से किसी भी प्रकार का छूट या लाभ नहीं मिलता है।
आईपीएल बीसीसीआई के द्वारा चलाया जाता है और यह दुनिया के सबसे अमीर खेलों में शुमार है आईपीएल दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट लीग है। आईपीएल की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है इसलिए उसे मैनेज करना भी जरूरी है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लोढा कमेटी बनी जिसने आईपीएल की गवर्निंग बॉडी तथा बीसीसीआई की गवर्निंग बॉडी सजेस्ट किया। इस वक्त दो अलग गर्वनिंग बॉडीजइन दोनों क्रिकेट को चलाती है, आईपीएल बीसीसीआई के अधीन ही है।
बीसीसीआई कैसे कार्य करता है
बीसीसीआई का बोर्ड ऑफ मेंबर होता है जिसमें अध्यक्ष, सेक्रेटरी तथा उपाध्यक्ष मुख्य पद पर होते हैं। सभी मेंबर्स की सलाह मशवरा के हिसाब से कार्य होते हैं। सिलेक्टर्स हेड कोच बीसीसीआई के अधीन कार्य करते हैं।
एक साल में कितने मैच करवाना है कितने एक दिवसीय, कितने टी20, कितने टेस्ट मैच तथा कितने आईपीएल करवाने हैं इसका निर्णय पहले ही ले लिया जाता है। बोर्ड आफ मेंबर्स के अधीन टीम होती हैं जो इस कार्य को अंजाम देती है।
अपनी टीम की मदद से बीसीसीआई तय करता है कि कब कहां किस फॉर्मेट के कितने मैच होने हैं।
बीसीसीआई कौन से क्रिकेट टीम्स को संचालित करता है
बीसीसीआई चार स्क्वैड्स को मैनेज करता है जो भारत को इंटरनेशनल क्रिकेट में रिप्रेजेंट करते हैं।
- मेंस नेशनल क्रिकेट टीम
- वूमेंस नेशनल क्रिकेटटीम
- मेंस नेशनल अंडर 19 क्रिकेट टीम
- वूमेंस नेशनल अंडर 19 क्रिकेट टीम
इनके अलावा बीसीसीआई इंडिया ए मेंस, इंडिया बी मेंस तथा इंडिया बी विमेंस क्रिकेट टीम को भी मैनेज करता है।
बीसीसीआई कौन से स्टेट लेवल टूर्नामेंट को संचालित करता है
बीसीसीआई मेंस तथा वूमेंस दोनों के क्रिकेट ऑर्गेनाइज करता है स्टेट लेवल पर बीसीसीआई मेंस सीनियर वूमेन सीनियर मेंस यूथ तथा वूमेमेंस यूथ क्रिकेट करवाता है।
मेंस सीनियर | वूमेन सीनियर | मेंस यूथ | वूमेमेंस यूथ |
रणजी ट्रॉफी | सीनियर वूमेन इंटर जोनल मल्टी डे ट्रॉफी | सीके नायडू ट्रॉफी | वूमेंस अंडर 23 टी20 ट्रॉफी |
दुलीप ट्रॉफी | सीनियर वूमेन’एस मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी | मेंस अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी | वूमेंस अंडर 23 वन डे ट्रॉफी |
ईरानी कप | सीनियर वूमेंस वन डे ट्रॉफी | कोच बिहार ट्रॉफी | वूमेंस अंडर 19 टी20 ट्रॉफी |
विजयहजारे ट्रॉफी | सीनियर वूमेंस वन डे चैलेंजर ट्रॉफी | वीनू मांकड ट्रॉफी | वूमेंस अंडर 19 वन डे ट्रॉफी |
दिओधर ट्रॉफी | सीनियर वूमेंस टी20 ट्रॉफी | मेंस अंडर 19 वन डे चैलेंजर ट्रॉफी | वूमेंस अंडर 15 वन डे ट्रॉफी |
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी | सीनियर वूमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफी | विजय मर्चेंट ट्रॉफी | |
विजि ट्रॉफी |
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड प्रतिवर्ष एक दिवसीय, T20, टेस्ट मैच तथा ओ ड़ि आई श्रृंखला संचालित करता है कुछ भारत में होती है तो कुछ भारत के बाहर विदेश में होती है। ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, न्यू जीलैंड जैसे देशों में भी क्रिकेट टूर्नामेंट होते हैं।
बीसीसीआई स्वयं अपने कॉन्स्टिट्यूशन द्वारा चलाया जाता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट के अप्रूवल के बिना बीसीसीआई कॉन्स्टिट्यूशन में कोई बदलाव नहीं कर सकता बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है।
बीसीसीआई कितने पैसे कमाता है
दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई भारत में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों में से है। फाइनेंशियल ईयर 2023 24 में बीसीसीआई ने 18700 करोड रुपए कमाए जिसमें से 4298 करोड रुपए फाइनेंशियल ईयर 2022 23 भारतीय टैक्स में जमा किए हैं।
बीसीसीआई के आने वाले वर्ल्डकस
अब तक बीसीसीआई ने काफी वर्ल्ड कप होस्ट किए हैं और उनके आने वाले वर्ल्ड कप की लिस्ट यह है:
- 2025 वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप।
- 2026 आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप।
- 2029 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी।
- 2031 क्रिकेट वर्ल्ड कप।
बीसीसीआई बायोडाटा 2025
एबरेविएशन | बीसीसीआई |
स्थापना | 1 दिसंबर 1928 |
एफीलिएशन | इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल |
एफीलिएशन कब हुआ था डेट | 31 में 1926 |
रीजनल एफीलिएशन | एशियाई क्रिकेट काउंसिल |
हैडक्वाटर्स | क्रिकेट सेंटर, वानखेड़े स्टेडियम, चर्चगेट, मुंबई, महाराष्ट्र |
वर्तमान प्रेसिडेंट | रोजर बिन्नी |
सीईओ | हेमंग अमीन |
वाइस प्रेसिडेंट | राजीव शुक्ला |
सेक्रेटरी | देवाजीत सैकिया |
सीनियर क्रिकेट कोच पुरुष | गौतम गंभीर |
वूमेन’एस क्रिकेट कोच | अमूल मजूमदार |
कोषाध्यक्ष | प्रभतेज भाटिया |
चीफ सिलेक्टर | अजीत आगरकर |
आईपीएल अध्यक्ष | अरुण धूमल |
स्पॉन्सर | Dream11, एडीडास, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कैंपा कोला, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जिओ हॉटस्टार तथा एटॉमबर्ग टेक्नोलॉजी |
बीसीसीआई ऑफिशियल वेबसाइट | www.bcci.tv |
ऊपर वाले टेबल में बीसीसीआई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
निष्कर्ष – बीसीसीआई भारत में क्रिकेट ऑर्गेनाइज करने वाली क्रिकेट की सर्वोच्च गर्वनिंग बॉडी है जो एक दिवसीय टेस्ट मैच, आईपीएल तथा टी20 क्रिकेट ऑर्गेनाइज करता है।