रेलवे क्रिकेट टीम में कैसे जाएं | How to join railway cricket team

Spread the love

रेलवे से क्रिकेटर इन 4 तरीकों से बन सकते हैं: खेल कोटा, रेलवे भर्ती, ओपन रेलवे क्रिकेट ट्रायल तथा घरेलू क्रिकेट। रेलवे क्रिकेट ज्वाइन करने के तरीके बताए हैं।

जरूरी नहीं की आपको रेलवे में भर्ती ही होना हो कुछ अन्य रास्ते भी हैं: कॉलेज स्पोर्ट्स कोटा, कंपनी स्पोर्ट्स कोटा, स्कूल स्पोर्ट्स कोटा, घरेलू क्रिकेट तथा बोर्ड मैचेस। आप रेलवे क्रिकेट कैसे ज्वॉइन करें (how to join railways cricket) आईए समझते हैं।  

रेलवे क्रिकेट क्या है (What is railway cricket)

रेलवे क्रिकेट में कैसे जा सकते हैं यह जानने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आखिर रेलवे क्रिकेट होता क्या है!

यह एक प्रकार का डोमेस्टिक क्रिकेट होता है जो घरेलू स्तर पर खेला जाता है। रेलवे क्रिकेट टीम स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और रणजी क्रिकेट टीम से अलग होती है। 

रेलवे क्रिकेट (Railway cricket) खेलने के लिए रेलवे में भर्ती होना जरूरी नहीं है लेकिन रेलवे में जॉब कर रहे लोगों को प्राथमिकता मिलती है और ज्यादातर सिलेक्शन रेलवे कर्मचारी के होते हैं। कुछ खिलाड़ी कॉलेज क्रिकेट या किसी और स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे में नौकरी पाते हैं ऐसे खिलाड़ियों को विशेष तौर पर रेलवे क्रिकेट में प्राथमिकता मिलती है। 

रेलवे क्रिकेट टीम में खेलने के लिए आपका किसी अच्छे मंच पर प्रदर्शन करना जरूरी है। आप रेलवे क्रिकेट कैसे ज्वॉइन करें (how to join railways cricket) आई समझते हैं।

रेलवे क्रिकेट टीम में कैसे जाएं (How to join railway cricket team)

रेलवे से क्रिकेट कैसे खेले सभी जानना चाहते हैं पर जानते नहीं। चिंता ना करें इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी आसान शब्दों में मिल रही है।  

  1. खेल कोटे से रेलवे जॉब करें और रेलवे क्रिकेट खेलने का मौका पाएं। 
  2. रेलवे में भर्ती हो जाए रेलवे भर्ती ट्राई करें। 
  3. रेलवे क्रिकेट ओपन ट्रायल में हिस्सा लें।
  4. घरेलू क्रिकेट।

एक तो किसी खेल कोटे से आप रेलवे जॉब पाएं और फिर रेलवे क्रिकेट खेले दूसरा रेलवे में भर्ती हो जाए रेलवे भर्ती ट्राई करें और भर्ती होने के बाद रेलवे क्रिकेट ट्रायल में हिस्सा लें। तीसरा तरीका रेलवे हर साल ओपन ट्रायल करवाता है आप भी रेलवे क्रिकेट ओपन ट्रायल में हिस्सा लें और चौथा तरीका घरेलू क्रिकेट है जहां परिश्रम ज्यादा है, कंपटीशन है, कोई शॉर्टकट नहीं है पर लगन मेहनत और ईमानदारी की जीत होगी। 

आप जिला क्रिकेट ट्रायल में हिस्सा ले लगातार क्रिकेट खेले उसके बाद स्टेट क्रिकेट खेले स्टेट क्रिकेट में अच्छा लगातार अच्छाखेलने पर सिलेक्टर्स रेलवे क्रिकेट टीम में आपका सिलेक्शन कर सकते हैं। एक बार स्टेट क्रिकेट में नाम बन जाने के बाद रेलवे ट्रायल्स देने आसानी से जा सकते हैं। 

खेल कोटे से रेलवे जॉब करें

स्कूल कॉलेज खेल कोटा – स्कूल कॉलेज टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करें और अच्छे लेवल तक खेलने की कोशिश करें क्योंकि स्कूल कॉलेज से विद्यार्थियों का चयन रेलवे जॉब के लिए भी हो जाता है। अगर आपको स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे जॉब मिलती है तो आपके लिए रेलवे क्रिकेट में प्रतिभाग करना तथा रेलवे क्रिकेट खेलना आसान हो जाएगा।

कंपनी खेल कोटा – अलग-अलग जगह पर अलग-अलग खेल कोटे होते हैं अगर आप कंपनी में जॉब करते हैं तो कंपनी क्रिकेट टीम में खेले उनके स्पोर्ट्स कोटे से आपको बड़े मैच खेलने के मौका मिलता है जहां पर सिलेक्टर्स की नजर आप पर पड़ सकती है और हो सकता है रेलवे क्रिकेट टीम सिलेक्टर्स आपका चयन कर ले। 

जो लोग जॉब कर रहे हैं वह निराश होना छोड़े और अपनी कंपनी में स्पोर्ट्स कोटा ढूंढे रेलवे नहीं तो किसी और उच्च कोटि सिलेक्टर्स की नजर आप पर पड़ सकती है। पर नजर तभी पड़ेगी जब आप अच्छे मंच पर क्रिकेट खेलेंगे। 

रेलवे में भर्ती हो जाए 

रेलवे क्रिकेट सबसे ज्यादा अपने कर्मचारियों को मौका देता है। यहां तक की ओपन ट्रायल में भी रेलवे के लोगों को क्रिकेट ट्रायल देने के अधिक मौके मिलते हैं और उनके सिलेक्शन के चांस भी ज्यादा होते हैं। इसलिए रेलवे क्रिकेट खेलने का सुनहरा मौका उनके पास होता है जो रेलवे में जॉब कर रहे होते हैं। हालांकि, यह भी सत्य है कि भारत में रेलवे जॉब पाना उतना आसान नहीं है क्योंकि कंपटीशन काफी ज्यादा है।

रेलवे क्रिकेट ओपन ट्रायल में हिस्सा लें

एक तो रेलवे में भर्ती होना आसान नहीं है दूसरा हर कोई रेलवे में भर्ती होना चाहता नहीं है। ऐसे में आप लोग ओपन ट्रायल में पार्टिसिपेट कर सकते हैं रेलवे की तरफ से हर साल रेलवे क्रिकेट ओपन ट्रायल ऑर्गेनाइज कराए जाते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए आपको रेलवे क्रिकेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी से मिलना चाहिए उनके ऑफिस जाना चाहिए। 

घरेलू क्रिकेट

घरेलू क्रिकेट के जरिए रेलवे क्रिकेट तक पहुंचाना अन्य रास्तों से काफी आसान रास्ता है और यह सभी उम्र कैटेगरी के लिए भी खुला हुआ है। सबसे पहले आपको जिला क्रिकेट में खेलना होगा और वहां से स्टेट क्रिकेट तक पहुंचना होगा स्टेट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर आपको रेलवे क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। 

यहां से न सिर्फ रेलवे बल्कि अन्य घरेलू क्रिकेट जैसे रणजी ट्रॉफी विजय हजारे ट्रॉफी देवधर ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल सकता है। रणजी क्रिकेट तथा अन्य घरेलू क्रिकेट कैसे खेले यह जानने के लिए आप हमारे सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करें।

निष्कर्ष – रेलवे क्रिकेट टीम में जाने के लिए आपके पास रेलवे में भर्ती होने के अलावा अन्य रास्ते भी हैं जैसे: घरेलू क्रिकेट खेलने, ओपन ट्रायल देना, स्कूल कॉलेज या कंपनी के स्पोर्ट्स कोटे से पार्टिसिपेट करना इन सब के बारे में विस्तार में जानकारी इस ब्लॉग में दी गई है। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top