आईपीएल कौन चलाता है? बीसीसीआई गवर्निंग बॉडी या कोई और! आईपीएल गवर्निंग बॉडी क्या होता है इसमें कौन से सदस्य हैं? यह सदस्य क्या करते हैं सारी जानकारी दी गई है।
सब जानते हैं आईपीएल बीसीसीआई चलाता है किंतु यह कोई नहीं जानता कि बीसीसीआई के कौन से सदस्य कौन सा पैनल आईपीएल चलाता है। अरुण सिंह धूमल आईपीएल चेयरमैन है जबकि राजीव शुक्ला, अनुराग ठाकुर, सौरव गांगुली, अजय शिर्के तथा अनिरुद्ध चौधरी आईपीएल गवर्निंग बॉडी के सदस्य हैं।
आईपीएल कौन चलाता है आईपीएल गवर्निंग बॉडी क्या है इसमें कौन है
राजीव शुक्ला, अजय शिर्के, सौरव गांगुली, अनुराग ठाकुर तथा अनिरुद्ध चौधरी आईपीएल के गवर्निंग बॉडी के सदस्य हैं। आज हम जानेंगे आईपीएल कौन चलाता है गवर्निंग बॉडी किसने बनाई क्यों बनाई तथा इसके सदस्यों के बारे में संक्षेप में।
आप लोग कंफ्यूज ना हो इसलिए आपका जानना जरूरी है कि इस समय भारत में सर्वोच्च क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत एक नहीं बल्कि दो गर्वनिंग बॉडीज कार्यरत हैं। प्रत्येक गवर्निंग बॉडी में कुछ सदस्य होते हैं जो क्रिकेट ऑर्गेनाइज करते हैं।
बीसीसीआई को चलाने वाली गवर्नर बॉडी अलग है और आईपीएल को चलाने वाली गवर्निंग बॉडी अलग है। हालांकि, आईपीएल बीसीसीआई के अधीन आता है और बीसीसीआई की मर्जी के बगैर इसे चलाया नहीं जा सकता।
आईपीएल गर्वनिंग बॉडी कब बनी किसके द्वारा बनाई गई?
क्रिकेट में पारदर्शिता बनी रहे आईपीएल की शुद्धता बनी रहे उसमें और ज्यादा निखार आये इसलिए जनवरी 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी बनाई। इस कमेटी को बनाने का उद्देश्य दो अलग गर्वनिंग बॉडीज बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया गर्वनिंग बॉडी (BCCI) तथा इंडियन प्रीमियर लीग गर्वनिंग बॉडी (IPL) सजेस्ट करना था।
जस्टिस आर एम लोढ़ा (RM Lodha) ने वन स्टेट वन मेंबर पैटर्न सजेस्ट किया। इस गवर्निंग बॉडी में सौरभ गांगुली को छोड़कर कोई भी अन्य सदस्य क्रिकेट से जमीनी तौर पर नहीं जुड़ा है। आईपीएल का फॉर्मेट मजेदार है इसलिए चल रहा है, यह फॉर्मेट अमेरिका क्रिकेट लीग से कॉपी कर पूर्व आईपीएल वाइसप्रेसिडेंट ललित मोदी भारत लाए थे। बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल आईपीएल के वर्तमान अध्यक्ष हैं।
आईपीएल गवर्निंग बॉडी क्या है
आईपीएल गवर्निंग बॉडी से अभिप्राय ऐसे सदस्यों की टीम से है जो आईपीएल के मैच ऑर्गेनाइजर करवाते हैं। यह सदस्य डिसाइड करते हैं आईपीएल का समय, जगह, मैच का टाइम ग्राउंड की उपलब्धता, मेंटेनेंस इत्यादि। इन सदस्यों की जिम्मेदारी होती है कि आईपीएल सुरक्षित और शांति प्रिया तरीके से शुरू हो तथा संपन्न हो। नीचे क्रिकेट ग्राउंड का चित्र दिया गया है।

गर्वनिंग बॉडी आईपीएल शेड्यूल बनाते हैं और उन्हें लागू करते हैं। आईपीएल टीम का वॉलेट कितना होगा किस टीम के पास कितना पैसा होगा यह सब कुछ गवर्निंग बॉडी के अधीन आता है। कुल मिलाकर गवर्निंग बॉडी आईपीएल की हर छोटी बड़ी जिम्मेदारी के लिए जिम्मेदार होती है। साल 2016 से पहले गर्वनिंग बॉडी का सारा कार्य बीसीसीआई ही करता था।
आईपीएल गवर्निंग बॉडी के सदस्यों कौन हैं?
राजीव शुक्ला, अनुराग ठाकुर, सौरव गांगुली, अजय शिर्के तथा अनिरुद्ध चौधरी आईपीएल के गवर्निंग बॉडी के सदस्य हैं।
राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला आईपीएल गवर्निंग बॉडी के सदस्य है और साथ ही 2025 में बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। शुक्ला का जन्म 13 सितंबर 1959 को हुआ था वह इंडियन पॉलीटिकल, पूर्व जर्नलिस्ट, पॉलिटिकल कॉमेंटेटर तथा पूर्व आईपीएल अध्यक्ष रह चुके हैं।
अनुराग ठाकुर
24 अक्टूबर 1974 को जन्मे अनुराग ठाकुर आईपीएल गवर्निंग बॉडी के सदस्य होने के अलावा इंडियन पॉलीटिकल लोकसभा पार्लियामेंट मेंबर भी हैं।
सौरव गांगुली
8 जुलाई 1972 को जन्मे पूर्व भारतीय क्रिकेट प्लेयर, क्रिकेट कप्तान तथा बीसीसीआई अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सौरव गांगुली दादा तथा भारतीय क्रिकेट का महाराज के नाम से भी जाने जाते रहे हैं। खुशी इस बात की है कि पैनल में कम से कम एक शुद्ध क्रिकेटर है जिसका पॉलिटिक्स तथा बिजनेस में कोई करियर नहीं रहा है। उन्होंने अपना पूरा जीवन क्रिकेट को समर्पित किया है, जमीनी तौर पर क्रिकेट से जुड़े हैं भारतीय क्रिकेट को नए आयाम पर लेकर गए हैं।
अजय शिर्के
26 अप्रैल 1958 को जन्मे अजय शिर्के गवर्नमेंट बॉडी के सदस्य होने के अलावा एक ब्रिटिश बिजनेसमैन भी हैं, वे कैडेंस ऑडियो लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। अजय शिरके बीसीसीआई सेक्रेटरी, ट्रेजरर तथा महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
अनिरुद्ध चौधरी
अनिरुद्ध चौधरी रणबीर सिंह महेंद्र के बेटे हैं, रणवीर सिंह महेंद्र बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। अनिरुद्ध चौधरी बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं, 2011 में इंडियन टीम के इंग्लैंड दौरे के मैनेजर रहे थे। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के ओनरी सेक्रेटरी इसके अलावा 2009 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में भारतीय टीम के मैनेजर तथा 2010 अंडर-19 क्रिकेट टीम के मैनेजर रह चुके हैं।
निष्कर्ष – आईपीएल गर्वनिंग बॉडी चलाती है जिसे साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोढा कमेटी अप्वॉइंट करने के बाद बनाया गया। लोढा कमेटी ने बीसीसीआई गवर्निंग बॉडी तथा आईपीएल गवर्निंग बॉडी सजेस्ट किया। अब आप समझ चुके हैं आईपीएल कौन चलाता है। इसके सदस्य कौन है बीसीसीआई गवर्निंग बॉडी से अलग होने के बावजूद बीसीसीआई के सदस्य आईपीएल गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी हैं।