आज हम जानेंगे सही मायने में आईपीएल का बाप कौन है? और क्यों है? एमएस धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, क्रिस गेल या ललित मोदी।
आईपीएल डैडी कौन है (Who is ipl’s daddy)? आईपीएल का फादर कौन है (Who is ipl’s father)? यह बहस पूरे साल चलती रहती है और आईपीएल सीजन में बढ़ जाती है। इस लिस्ट में धोनी कोहली, सुरेश, शर्मा, तथा बुमराह जैसे खिलाड़ियों के नाम आते हैं पर साथ ही एक नाम आता है आईपीएल के जनक ललित मोदी का।
यह ब्लॉग उन सभी प्रशंसकों के लिए है जो बहस से ऊपर उठकर वाकई में सच जानना चाहते हैं। खिलाड़ी के प्रदर्शन, नेतृत्व तथा टीम की सफलता के आंकड़ों के हिसाब से ब्लॉग में उत्तर देने की कोशिश की गई है। उन खिलाड़ियों के बारे में बताया गया है जिन्होंने आईपीएल को आकार दिया है।
इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद आपके पास मजबूत तथ्य आधारित उत्तर होगा की वास्तव में आईपीएल के पिताजी कौन हैं (Who is real father of ipl) और जनक कौन है!
शुरू करने से पहले एक डुपकी इतिहास में लगाते हैं और जानते हैं आईपीएल की शुरुआत कैसे हुई?
Table of Contents
आईपीएल की शुरुआत कैसे हुई थी (How ipl started)
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी इसे बीसीसीआई ने T20 फ्रेंचाइजी लीग के तौर पर शुरू किया था। उससे पहले भारत में किसी ने इस तरह का क्रिकेट तड़का नहीं देखा था जिसमें अलग-अलग देश के मुख्य टीम के खिलाड़ी, भारतीय नेशनल टीम के खिलाड़ी व भारतीय डोमेस्टिक खिलाड़ी एक साथ एक ही टीम में खेल रहे थे। अब आईपीएल इतना बड़ा हो चुका है कि विदेशी खिलाड़ी तक जानना चाहते हैं कि विदेशी आईपीएल कैसे खेलें भारत के लिए ।
किसी ने भी चीयर लीडर्स को डांस करते हुए नहीं देखा था यह सब कुछ पहली बार 2008 में हुआ। इसका श्रेय ललित मोदी को भी जाना चाहिए क्योंकि वही इस कांसेप्ट को भारत में बीसीसीआई के सामने लेकर आए थे।
पहले बीसीसीआई ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था पर बाद में लागू किया, ललित मोदी ने भारत में आईपीएल लाने में काफी संघर्ष किया और आज वह इसका हिस्सा नहीं है। अगर कहा जाए आईपीएल के जनक ललित मोदी है तो गलत नहीं होगा।
ज्यादातर लोग एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल का बाप मानते हैं।
पहले समझते हैं आईपीएल के बाप का मतलब क्या होता है (Ipl father meaning)।
आईपीएल के बाप का मतलब (Meaning of ipl daddy)
इसके दो अर्थ निकाल सकते हैं: एक कौन सा ऐसा खिलाड़ी या कप्तान है जिसने आईपीएल मैचेस में निरंतर जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को विजेता बनाया है।
दूसरा मतलब यह निकलता है कि आईपीएल को कौन चलाता है। दोनों पहलुओं को यहां क्लियर करते हुए समझाया गया है।
यदि खिलाड़ी की बात करें तो निम्नलिखित बिंदु फिट बैठते हैं:
- ऐसा खिलाड़ी जिसके खेलने से टीम और लीग पर बड़ा प्रभाव पड़ा हो।
- प्रशंसकों आलोचकों तथा विशेषज्ञों तीनों से सम्मान अर्जित किया हो।
- सीजन दर सीजन एक प्रमुख व्यक्ति बनकर उभरता रहा हो।
- एक ऐसा कप्तान जिसके पास स्टार खिलाड़ी ना हो, जो कमजोर टीम को भी जीत दिलाने में कामयाब रहा हो।
- एक ऐसा कप्तान जिसके निर्णय से हारी हुई बाजी जीत में बदल रही हो।
यदि दूसरे पहलू की बात है तो
- एक ऐसा ऑर्गेनाइजेशन जो आईपीएल को चलाता हो।
- है ऐसा ऑर्गेनाइजेशन जो आईपीएल खिलाड़ियों को सैलरी देता हो।
- एक ऐसी समिति जो निर्णय ले की आईपीएल भारत में हो या भारत के बाहर।
- एक ऐसी ऑर्गेनाइजेशन जो किसी भी वक्त किसी भी फ्रेंचाइजी को जोड़ या बर्खास्त कर सकती हो।
- एक ऐसा बोर्ड जो आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों की सैलरी को बढ़ा या घटा सकता हो।
- एक ऐसा बोर्ड जो आईपीएल को चलाने के लिए फंड देता हो।
- एक ऐसा बोर्ड जो हर फ्रेंचाइजी को फंड देता है ताकि वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीद सके।
अब आगे बढ़ते हैं और फोकस करते हैं आईपीएल के बाप का पद किस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा फिट बैठता है।
आईपीएल का बाप कौन है (Who is ipl father)
आईपीएल के पापा बनने की पदवी इतनी आसान नहीं है इसलिए इसे एक या दो सीजन के आधार पर नहीं आंका जा सकता बल्कि खेले गए अधिकतर सीजन के आधार पर मापा जाना चाहिए।
आईपीएल के बाप बनने के दावेदारों की लिस्ट
- एमएस धोनी
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
- शिखर धवन
- सुरेश रैना
- जसप्रीत बुमराह
- क्रिस गेल
नीचे इन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताया गया है, पढ़कर आपको समझ में आएगा कि असल में आईपीएल का बाप कौन है (ipl ka baap kaun hai) अपनी राय भी बताएं।
एमएस धोनी

- पहला आईपीएल मैच – 2008
- उच्चतम स्कोर – 84*
- कुल शतक अर्धशतक – 0 शतक, 24 अर्धशतक
- एक सीजन में सर्वाधिक रन – 461 (2013 सीजन)
- कप्तान के रूप में आईपीएल खिताब – 5
- कप्तान के रूप में खेले गए आईपीएल मैच – 240
महेंद्र सिंह धोनी कैप्टन कूल के नाम से जाने जाते हैं। चाहे भारतीय टीम की कप्तानी हो या आईपीएल टीम की कप्तानी हो वह हमेशा शांत दिखे हैं। शांत स्वभाव के पीछे फुर्तीला विकेटकीपर और तेज दिमाग देखा गया, मैच का रुख कैसे बदलते हैं उनके निर्णय तथा विकेट कीपिंग में दिखा।
धोनी वह कैप्टन है जिन्हें शुरू में आईपीएल में स्टार खिलाड़ी नहीं मिले थे। बल्कि, कुछ कमजोर खिलाड़ियों के साथ उन्होंने आईपीएल की शुरुआत की थी उसके बावजूद भी अपनी टीम को चैंपियन बनाया। यह वजह उन्हें आईपीएल का बाप (Father of ipl) का सबसे मजबूत दावेदार बनाती है।
धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरू से जुड़े रहे, 2 साल टीम के खेलने पर रोक लगी उसके बावजूद भी पांच बार चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल विजेता बनवाया। चेन्नई के साथ जुड़ते ही धोनी क्रिकेट के थाला के नाम से भी मशहूर हुए हैं।
उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और जब भी चेन्नई सुपर किंग्स का मैच होता है पूरा स्टेडियम खचाखच भरा होता है, धोनी के नाम से गुंज रहा होता है। कुछ फैंस तो उन्हें आईपीएल का भगवान भी मानते हैं।
विराट कोहली रन मशीन (Virat Kohli)

- पहला आईपीएल मैच – 2008
- उच्चतम स्कोर – 113
- कुल शतक अर्धशतक – 8 शतक, 55 अर्धशतक
- एक सीजन में सर्वाधिक रन – 973 (2016 सीजन)
- कप्तान के रूप में आईपीएल खिताब – 0
- कप्तान के रूप में खेले गए आईपीएल मैच – 140
रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली बेंगलुरु से ही खेलते रहे हैं। वह हर प्रकार के क्रिकेट फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं और उनके आईपीएल में भी सबसे ज्यादा 8 शतक हैं।
विराट कोहली मैदान पर एक अलग ही जोश के साथ खेलते हैं जो दर्शकों का दिल जीत लेता है। कोहली ने क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया पर सबकुछ किसी को भी नहीं मिलता।
विराट कोहली अपनी कप्तानी में आरसीबी को कभी भी चैंपियन नहीं बना सके लंबे अरसे तक फेल होते रहे। जब 2025 में पहली बार आरसीबी कई वर्षों बाद आईपीएल जीता तो उसके कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि रजत पाटीदार थे।
विराट कोहली टीम को आईपीएल चैंपियन बनवा सके या ना पर यह भी सच है कि दर्शक उन्हें देखने के लिए क्रिकेट स्टेडियम में जाते रहे हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

- पहला आईपीएल मैच – 2008
- उच्चतम स्कोर – 109*
- कुल शतक अर्धशतक – 2 शतक, 43 अर्धशतक
- एक सीजन में सर्वाधिक रन – 614 (2013 सीजन)
- कप्तान के रूप में आईपीएल खिताब – 5
- कप्तान के रूप में खेले गए आईपीएल मैच – 158
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वे शांत दिमाग के कप्तान रहे हैं और अपने फैसलों से कई हारि बाजी भी जीते हैं।
उन्होंने अपनी कप्तानी में पांच बार मुंबई इंडियंस आईपीएल विजेता बनाया है उनकी दमदार बल्लेबाजी और कप्तानी की बदौलत मुंबई के फैंस उन्हें आईपीएल का डैडी मानते हैं।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
- पहला आईपीएल मैच – 2008
- उच्चतम स्कोर – 106*
- कुल शतक अर्धशतक – 2 शतक, 53 अर्धशतक
- एक सीजन में सर्वाधिक रन – 618 (2020 सीजन)
- कप्तान के रूप में आईपीएल खिताब – 0
- कप्तान के रूप में खेले गए आईपीएल मैच – 18
तीन बड़े नाम के बीच में शिखर धवन एक ऐसा नाम है जिसे उतना महत्व नहीं दिया गया जितना मिलना चाहिए था। उनके आंकड़े बताते हैं वह किसी रन मशीन से कम नहीं है।
बल्लेबाजी का अंदाज उन्हें आईपीएल के बाप की पदवी के आसपास रखता है। कुछ फैंस शिखर को आईपीएल का पिताजी मानते भी हैं। वर्ष 2020 में एक आईपीएल सीजन में लगातार दो 100 लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
सुरेश रैना (Suresh Raina)
- पहला आईपीएल मैच – 2008
- उच्चतम स्कोर – 100*
- कुल शतक अर्धशतक – 1 शतक, 39 अर्धशतक
- एक सीजन में सर्वाधिक रन – 548 (2013 सीजन)
- कप्तान के रूप में आईपीएल खिताब – 0
- कप्तान के रूप में खेले गए आईपीएल मैच – 4
शिखर की तरह सुरेश रैना भी ऐसे खिलाड़ी है जो बड़े नाम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं। अपने दौर के जबरदस्त बल्लेबाज सुरेश रैना ने कई मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और जीत में अहम योगदान दिया।
यूपी डोमेस्टिक क्रिकेट से भारतीय क्रिकेट तक पहुंचने वाले सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी की पहली पसंद हुआ करते थे। शुरुआती दौर में धोनी की कप्तानी वाली टीम को मजबूत बनाने में सुरेश का अहम योगदान था।
जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah)
- पहला आईपीएल मैच – 2013
- करियर इकोनामी इकोनामी- 7.25
- कुल विकेट – 183
- खेलें मैच – 145
बल्लेबाजी के दबदबा वाले इस खेल में अगर कोई गेंदबाज क्रिकेट का बाप नजर आता है तो वह है जसप्रीत बुमराह। ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी क्रिकेट फॉर्मेट में किसी भी वक्त यॉर्कर गेंद फेंक सकता है और किसी भी वक्त वापसी करते हुए गुड लेंथ गेंद डाल सकता है।
यह ऐसा खिलाड़ी है जो बाउंसर बहुत तेज गति से भेजता है और बल्लेबाज को परेशान करता है। इनकी खासियत है इनका इकोनॉमी रेट क्योंकि बल्लेबाज इन पर आसानी से रन नहीं बना पाते हैं।
क्रिस गेल (Chris Gayle)
- पहला आईपीएल मैच – 2008
- उच्चतम स्कोर – 175*
- कुल शतक अर्धशतक – 6 शतक, 31 अर्धशतक
- एक सीजन में सर्वाधिक रन – 733 (2012 सीजन)
- कप्तान के रूप में आईपीएल खिताब – 0
- कप्तान के रूप में खेले गए आईपीएल मैच – 0
अगर आपने आईपीएल की शुरुआती मैच देखें हैं तो आपको क्रिस गेल की आंधी याद होगी। क्रिस गेल के बिना यह आईपीएल फादर लिस्ट अधूरी सी लगती है और ऐसा लगता है सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर ही बात की जा रही है।
अगर किसी विदेशी खिलाड़ी का नाम बताना हो तो सबसे पहले क्रिस का नाम आता है। जो वाकई में आईपीएल के बाप लगते हैं।
सच कहूं तो ना सिर्फ विदेशी खिलाड़ी बल्कि अगर किसी भी खिलाड़ी का नाम सजेस्ट करना हो जो वाकई में आईपीएल का बाप लगता है तो क्रिस गेल एक जबरदस्त दावेदार नजर आते हैं।
हालांकि, बाद में उनका प्रदर्शन गिरता चला गया जिसकी वजह से लोग उनको भूलते चले गए वरना शुरुआती दौर तो क्रिस गेल का था। उनके लंबे-लंबे छक्के स्टेडियम के पार चले जाया करते थे और आईपीएल के सारे खिलाड़ि उनके सामने बौने नजर आते थे।
प्रशंसक तय करते हैं आईपीएल का बाप
आईपीएल का बाप कौन है यह बहस हर सीजन चलती है और आने वाले हर सीजन चलती रहेगी। जैसे शुरुआती दौर में क्रिस गेल को लोग आईपीएल का बाप कहते थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल डैडी कहते हैं तो रॉयल चैलेंज विराट कोहली को आईपीएल का पापा कहते हैं।
महाराष्ट्र क्रिकेट प्रशंसक रोहित शर्मा को आईपीएल का फादर कहते हैं, कुछ प्रशंसक जसप्रीत बुमराह को यह पदवी देते हैं। पूरे भारत की बात करें तो ज्यादातार लोग महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल का बाप मानते हैं।
प्रशंसकों के लिए यह पद आंकड़ों से ज्यादा भावनाओं का है और वे भावनाओं के आधार पर भी फैसला लेते हैं।
इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में यह पदवी एक से दूसरे के पास जाती दिखेगी। जैसे शुरुआती दौर में क्रिस गेल के पास पदवी थी फिर धोनी के पास आई और आने वाले समय में किसी और को आईपीएल का बाप कहा जाएगा।
यह पद कभी किसी के पास स्थिर नहीं रहेगा क्योंकि खिलाड़ी बदलते रहेंगे दौर बदलते रहेंगे और किसी का भी दौर हमेशा नहीं रहता।
सचिन के बाद विराट आया विराट के बाद कोई और आने वाला है तैयारी दुनिया के किस कोने में चल रही है जिसका फिलहाल पता नहीं!
आईपीएल का जनक कौन है
आंकड़ों के हिसाब से धोनी पहले पायदान पर नजर आते हैं पर अलग-अलग सीजंस देखे तो रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस पद पर फिर बैठते हैं।
क्योंकि हमें लोगों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं इसलिए हम इमोशंस के आधार पर कुछ भी नहीं लिख सकते हैं। फैक्ट्स और तथ्यों के आधार पर ही स्पोर्ट्सगो कोई भी जानकारी प्रस्तुत करता है।
फैक्ट्स की बात करें तो ललित मोदी आईपीएल का जनक है, बीसीसीआई मालिक है, महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के बाप कहे जा सकते हैं, विराट कोहली दिल और रोहित शर्मा आईपीएल की निरंतरता कहे जा सकते हैं।
निष्कर्ष – तमाम तथ्यों और विचारों के आधार पर महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के बाप नजर आते हैं, रोहित तथा विराट मजबूत दावेदार नजर आते हैं। आईपीएल का बाप एक पद बन चुका है जो किसी एक व्यक्ति के पास नहीं रह सकता और आने वाले समय में बदलता हुआ दिखेगा।
आपके हिसाब से कौन है आईपीएल का बाप कमेंट बॉक्स में बताएं।
