वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी कहां है रुड़की फीस | sportsgo

Spread the love

ऋषभ पंत का नाम जब भी लिया जाता है तो रुड़की शहर का नाम भी सामने आता ह। रुड़की उत्तराखंड का एक छोटा सा शहर है जो हरिद्वार जिले में पड़ता है, हरिद्वार तथा रुड़की में कुछ क्रिकेट अकादमी है जहां खिलाड़ी क्रिकेट की ट्रेनिंग पाते हैं। 

वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी कहां है रुड़की फीस 

आज हम बात कर रहे हैं वीरशौर्य क्रिकेट अकादमी की जो की रुड़की में दिल्ली रोड से कुछ दूरी पर रीना रोड पर स्थित है। रुड़की से दिल्ली की ओर जाते हुए वेडिंग पॉइंट क्रॉस करने के बाद दिल्ली के लिए राइट मोड़ने की बजाय सड़क क्रॉस कर सीधे जाने पर सरदार जी की क्रिकेट अकादमी का रास्ता आता है। यह क्रिकेट अकादमी मिलिट्री अस्पताल (एम.एच) के चौराहे से दिल्ली रोड की ओर जाते हुए लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के कोच का नाम अवतार सिंह है जो पहले रुड़की आईआईटी के अंदर एक ग्राउंड में बच्चों को प्रैक्टिस करवाया करते थे। उन्होंने अपनी कोचिंग की शुरुआत एक छोटे से मैदान से की और सबसे पहले स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस करवाते थे। उसके बाद सरदार जी के नाम से प्रसिद्ध इस कोच ने रुड़की आईआईटी में एक ग्राउंड लीज पर लिया और वहां प्रैक्टिस करवाने लगे। 

ताज समय में उनकी क्रिकेट अकादमी रुड़की-दिल्ली रोड से कुछ दूरी पर स्थित रीना रोड पर है। यहां भी उन्होंने एक बड़ा सा मैदान किराए पर ले रखा है जिसमें वह क्रिकेट कोचिंग देते हैं।

मैं भी एक बार घूमते फिरते हैं उनकी क्रिकेट अकादमी में पहुंचा था, अकादमी एक मैदान में अच्छे खासे क्षेत्रफल में फैली है। मैदान हरी घास से सजा हुआ था और मैदान के बाहर घास काटने की मशीन रखी हुई थी। यहां दो से तीन क्रिकेट नेट लगे हुए हैं जहां बच्चे अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस करते हुए देखे जा सकते हैं।  

क्रिकेट अकादमी लड़के तथा लड़कियों दोनों को ट्रेनिंग देती है। बल्लेबाजों को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई जाती है गेंदबाजों को गेंदबाजी की प्रैक्टिस करवाई जाती है ऑलराउंडर से दोनों प्रैक्टिस करवाई जाती है। इनके अलावा क्षेत्ररक्षण की प्रैक्टिस भी करवाई जाती है। सबसे पहले सारे खिलाड़ियों को वार्म अप करने के लिए मैदान के कुछ चक्कर दौड़ने का टास्क दिया जाता है। उसके बाद कुछ खिलाड़ियों को कैच प्रैक्टिस के लिए भेजा जाता है कुछ को बल्लेबाजी तथा कुछ को गेंदबाजी प्रैक्टिस करवाई जाती है। 

क्रिकेट एकेडमी की फीस कितनी होती है पर मंथ

क्रिकेटअकादमी में मिलने वाली सुविधाएं

क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करने का तरीका काफी आसान है, अकादमी जाकर आपको वहां मिलने वाली फैसिलिटी और कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। वीर शौर्य में यह सुविधा मिलती है क्रिकेट नेट, मैकेनिकल रोलर, बॉलिंग मशीन।

वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी फीस 

वीर शौर्य क्रिकेट ऐकैडमी की फीस 2500/पर मंथ है। दाखिला लेने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होती है जो लगभग ₹7000 से ₹10000 के आसपास है। इस फीस के अंतर्गत बच्चों को यूनिफॉर्म भी प्रदान की जाती है।   

इसके अलावा रुड़की शहर में और भी क्रिकेट अकादमी है, और कुछ और नई क्रिकेट अकादमी खुल रही हैं। एक क्रिकेट एकेडमी रुड़की के नेहरू स्टेडियम में चलती है तो एक क्रिकेट अकादमी रुड़की हरिद्वार रोड पर आरआर सिनेमा क्रॉस करने के बाद हरिद्वार की ओर जाते हुए बाएं हाथ में पड़ती है। 

ऋषभ पंत क्रिकेट अकादमी

जिस क्रिकेट अकादमी से कोई खिलाड़ी नेशनल स्तर पर यानि भारतीय टीम में चयनित हो जाए उस क्रिकेट अकादमी का नाम पूरे शहर तथा राज्य में फैल जाता है। ऐसे ही एक क्रिकेट अकादमी का नाम है वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी। एक समय था जब इस अकादमी में ऋषभ पंत अभ्यास किया करते थे। हालांकि, उन्होंने यहां कम ही खेला है किंतु उनका नाम इस अकादमी से जुड़ा हुआ है और इसका फायदा अकैडमी के मालिक को मिलता है। 

ऋषभ पंत उत्तराखंड में क्रिकेट को मान्यता न मिलने के कारण दिल्ली चले गए थे और वहां से उन्होंने क्रिकेट की कोचिंग ली और अपने खेल को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हुए भारतीय टीम का हिस्सा बने। 

यह भी पढ़ें

एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की फीस 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top