सभी टीमों के आईपीएल कोच सैलरी लिस्ट | All team ipl coach salary

Spread the love

पूर्व भारतीय व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आईपीएल कोच बनते हैं, सैलरी एक आईपीएल सीजन के लिए मिलती है। द्रविड़ टॉप पर है, सभी टीमों के आईपीएल कोच सैलरी जानिए।

इस वक्त कुल 10 आईपीएल टीमें है, हर टीम के एक से अधिक कोच होते हैं। आईपीएल टीम का हेड कोच मुख्य कोच होता है जो टीम के लिए जीत की रणनीति बनाता है, खिलाड़ियों के लिए अभ्यास शेड्यूल बनाता है। जानिए आईपीएल कोच को कितनी सैलरी मिलती है।

Table of Contents

सभी टीमों के आईपीएल कोच सैलरी लिस्ट (All ipl team coaches salary list)

कोच टीमसैलरी
स्टीफन फ्लेमिंगचेन्नई सुपर किंग4 – 5 करोड़
चंद्रकांत पंडित कोलकाता नाइटराइडर्स2 करोड़ 
रिकी पोंटिंगपंजाब किंग3.5 करोड़
राहुल द्रविड़राजस्थान रॉयल्स  5 करोड़
एंडि फ्लावररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर3 – 3.5 करोड़
हेमंग बदानीदिल्ली कैपिटल्स2 करोड़
आशीष नेहरागुजरात टाइटंस 2.5 करोड़
जस्टिन लैंगरलखनऊ सुपरजाइंट्स1.5 करोड़
महेला जयवर्धनमुंबई इंडियन4 करोड़
डेनियल विटोरीसनराइजर्स हैदराबाद 3.5 करोड़

आईपीएल टीम कोचस लिस्ट (IPL team coaches list)

  1. चेन्नई सुपर किंग – स्टीफन फ्लेमिंग  
  2. कोलकाता नाइटराइडर्स – चंद्रकांत पंडित 
  3. पंजाब किंग – रिकी पोंटिंग 
  4. राजस्थान रॉयल्स – राहुल द्रविड़
  5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – एंडि फ्लावर
  6. दिल्ली कैपिटल – हेमंग बदानी  
  7. गुजरात टाइटंस – आशीष नेहरा
  8. लखनऊ सुपरजाइंट्स – जस्टिन लैंगर 
  9. मुंबई इंडियंस – महेला जयवर्धन 
  10. सनराइजर्स हैदराबाद – डेनियल विटोरी 

सभी टीम के आईपीएल हेड कोच की सैलरी (All teams ipl head coach salary) 

आईपीएल में प्रत्येक टीम का एक हेड कोच होता है और सभी 10 टीमों के हेड कोच की सैलरी विस्तार से बताई गई है।

रिकी पोंटिंग की सैलरी कितनी है और वह किस देश के क्रिकेटर हैं?

रिकी पोंटिंग तीन बार लगातार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं। रिकी सभी हेड कोचों में सबसे अमीर आईपीएल कोच हैं। इस वक्त पोंटिंग पंजाब किंग्स के हेड कोच है और 3.50 करोड रुपए की सैलरी लेते हैं।

cricket helmet

आईपीएल कोच स्टीफन फ्लेमिंग की सैलरी कितनी है वह किस देश के हैं?

स्टीफन फ्लेमिंग न्यू जीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं और इस वक्त आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच हैं। उन्हें आईपीएल से 4 से 5 करोड रुपए सैलरी एक सीजन के लिए मिलती है। 

कोच चंद्रकांत पंडित की सैलरी कितनी है?

कोलकाता नाइट राइडर्स हेड कोच पंडित को 2 करोड रुपए सैलरी प्रति सीजन मिलती है।

कोच चंद्रकांत पंडित कौन है?

पहले चंद्रकांत पंडित भारतीय घरेलू क्रिकेट टीम के कोच थे और मुंबई को रणजी तथा विदर्भ में चैंपियन बना चुके थे। उनका प्रदर्शन देख उन्हें आईपीएल में कोच की भूमिका मिली।

राहुल द्रविड़ की सैलरी कितनी है? 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की सैलरी 5 करोड़ है, आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले हेड कोच हैं।

हेड कोच एंडि फ्लावर को आईपीएल कितनी सैलरी देता है तथा वे किस देश के लिए क्रिकेट खेलते थे? 

पूर्व जिंबॉब्वे खिलाड़ी और वर्तमान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडि फ्लावर 2.5 – 3 करोड़ रुपए सैलरी प्रति सीजन लेते हैं। 

हेमंग बदानी को आईपीएल सैलरी कितनी देता है?

दिल्ली कैपिटल्स हेड कोच हेमंग बदानी की सैलरी 1.5 करोड रुपए प्रति सीजन है।

आशीष नेहरा कौन है उनकी आईपीएल सैलरी कितनी है?

आशीष नेहरा पूर्व भारतीय मध्यम तेज गेंदबाज हैं और वर्तमान गुजरात टाइटंस हेड कोच हैं जिन्हें ढाई करोड़ की सैलरी मिलती है। 

जस्टिन लैंगर की सैलरी कितनी है?

आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स हेड कोच जस्टिन लैंगर को डेढ़ करोड़ की सैलरी देता है।

महेला जयवर्धन को कितनी सैलरी मिलती है?

मुंबई इंडियंस हेड कोच महेला जयवर्धन को चार करोड रुपए देता है

डेनियल विटोरी कितनी सैलरी लेते हैं?

डेनियल पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं और इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच हैं, उन्हें 3.50 करोड रुपए सैलरी मिलती है। 

2025 आईपीएल ए और बी ग्रुप की टीमें नीचे दी गई हैं:

ग्रुप ए – चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंज बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स।

ग्रुप बी – मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जाइंट्स। 

निष्कर्ष – राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ अन्य टीम के कोच से ज्यादा सैलरी लेते हैं। सभी 10 टीमों के हेड कोच की सैलरी एक करोड़ से ऊपर है। इन्हें यह सैलरी टीम के प्रदर्शन के आधार पर मिलती है इनकी सैलरी फिक्स नहीं होती घटती बढ़ती रहती है। यह सैलरी एक सीजन की होती है या यूं कह लीजिए एक साल की क्योंकि आईपीएल साल में एक बार ही होता है। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top