2025 रिचेस्ट आईपीएल कोच लिस्ट | Richest ipl coaches list 2025

Spread the love

2025 रिचेस्ट आईपीएल कोच लिस्ट दी गई है जिसमें पता चलता है कि कुछ लीजेंडरी आईपीए कोच की सैलरी तथा नेट वर्थ आजकल खेल रहे आईपीएल खिलाड़ियों से भी ज्यादा है। 

600 करोड रुपए नेट वर्थ वाले रिकी पोंटिंग इस समय सबसे अमीर आईपीए कोच हैं। द्रविड़, जस्टिन, जयवर्धन, आईपीएल कोच है जो हाई सैलेरी लेते हैं। कोच पूरा प्रयास करते हैं नए टैलेंट को निखारने में उन्हें जीत की कला सिखाने में और टीम के लिए विनिंग स्ट्रेटजी बनाने में। 

2025 रिचेस्ट आईपीएल कोच लिस्ट (Richest ipl coaches list 2025)

आईपीएल कोच केवल भारत के ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों के होते हैं जो आईपीएल में खिलाड़ियों को जीत की ट्रेनिंग देते हैं तथा टीम के लिए विनिंग स्ट्रेटजी बनाते हैं। कुछ लीजेंडरी कोच का नेट वर्थ आजकल के खिलाड़ियों से भी ज्यादा है। 

आशीष नेहरा ने गुजरात टाइटंस जैसी नई टीम को आईपीएल ट्रॉफी दिलाकर अपनी कोचिंग दुनिया के सामने दिखाई है। स्टीफन फ्लेमिंग सीएसके कोच हैं और सीएसके एक मजबूत टीम है।

सबसे अमीर आईपीएल कोच लिस्ट 2025 (All richest ipl coaches list 2025)

आईपीएलकोचसैलरी नेट वर्थटीम 
रिकी पोंटिंग 3.5 करोड़ 600 से 800 करोड़पंजाब किंग 
राहुल द्रविड़ 5 करोड़ 320 करोड़पूर्व राजस्थान रॉयल्स कोच, वर्तमान इंडिया हेड कोच 
जस्टिन लैंगर 4 करोड़ 86 करोड़ लखनऊ सुपर जाइंट्स
महेला जयवर्धने 4 करोड़ 85 करोड़ मुंबई इंडियंस
डेनियल विटोरी2.5 करोड़ 83-100 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद
स्टीफन फ्लेमिंग4-5 करोड़ 68 करोड़ चेन्नई सुपर किंग्स
आशीष नेहरा2.5-3 करोड़ 40-45 करोड़ गुजरात टाइटंस
एंडी फ्लावर3.5 करोड़ 45 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
चंद्रकांत पंडित2 करोड़ 25 करोड़ कोलकाता नाइट राइडर्स
हेमंग बदानी1.5 करोड़पता नहींदिल्ली कैपिटल्स

सबसे अमीर आईपीएल कोच की लिस्ट टेबल में दी गई है। आईपीएल कोच की सैलरी (औसत) तथा औसत नेट वर्थ दिया गया है यह आंकड़ा आईपीएल की ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त किया गया है।

आईपीएल के सबसे अमीर कोचों के बारे में जानिए (Know about richest ipl coaches)

आईपीएल कोच की सैलरी खिलाड़ियों से कम नहीं होती उन्हें तरह-तरह की सुख सुविधा भी दी जाती है। यह कोच अपनी नॉलेज और एक्सपीरियंस के आधार पर खिलाड़ियों को तैयार करते हैं एक टीम को नया तजुर्बा देते हैं। आईपीएल कोचिंग करना मतलब किसी अच्छे स्तर पर काम करना है इसलिए कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आईपीएल कोच के लिए आवेदन करना पसंद करते हैं।

आईपीएल कोच रिकी पोंटिंग का नेटवर्थ कितना है?

रिकी पोंटिंग 600 से 800 करोड़ रुपए

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं, वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सफल कप्तान रह चुके हैं। रिकी ना सिर्फ सबसे अमीर आईपीएल कोच है बल्कि टॉप 10 अमीर क्रिकेटर्स में भी उनका नाम शामिल   है। 

वह आईपीएल में मुंबई के कोच रह चुके हैं और अन्य टीमों के साथ जुड़ चुके हैं। इस वक्त रिकी पंजाब किंग्स के कोच की भूमिका में है जहां उन्हें पंजाब किंग आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरफ से 3.5 करोड रुपए की सैलरी दी जाती है। 

रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया तीन बार आईसीसी एक दिवसीय वर्ल्ड कप जीत चुका है क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार रिकी पोंटिंग का तेज क्रिकेट दिमाग उन्हें आईपीएल हिस्ट्री में एक सक्सेसफुल स्ट्रैटेजिस्ट बनाता है।

आईपीएल कोच राहुल द्रविड़ कितना कमाते हैं?

राहुल द्रविड़ नेट वर्थ वर्थ 320 करोड़ रुपए है

भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ दीवार के नाम से भी प्रसिद्ध है उन्होंने कोचिंग में भी काफी उपलब्धि हासिल की है पहले उन्होंने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जितवाया, राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल में विजेता बनाया और अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं।

जस्टिन लैंगर आईपीएल से कितना कमाते हैं? 

जस्टिन लैंगर 86 करोड़ प्रति वर्ष कमाते हैं आईपीएल से। 

जस्टिन लैंगर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिकेटर रह चुके हैं उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप में विजेता बनाया और वहां से उन्हें प्रसिद्धि मिली। अब आईपीएल में सक्रिय कोच की भूमिका में नजर आते हैं।  

महेला जयवर्धने आईपीएल से कितना कमाते हैं?

महेला जयवर्धने 85 करोड़

अपनी बेहतरीन रणनीति तथा लीडरशिप स्किल्स के जरिए पूर्व श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान और बल्लेबाज महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस को काफी बार आईपीएल खिताब जित्वा चुके हैं। उनकी क्रिकेट स्ट्रेटजी और माइंडसेट के सभी एक्सपट्र्स भी कायल हैं।  

डेनियल विटोरी की आईपीएल सैलरी कितनी है?

डेनियल विटोरी 83-100 करोड़ आईपीएल सैलरी लेते हैं

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेनियल का कोचिंग करियर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद लंबे समय तक कोचिंग की है। डेनियल आईपीएल में पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कोचिंग कर चुके हैं और अब भी आईपीएल कोच हैं। 

स्टीफन फ्लेमिंग कितनी सैलरी लेते हैं आईपीएल से? 

स्टीफन फ्लेमिंग 68 करोड़ सैलरी प्रति वर्ष लेते हैं

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान आईपीएल कोच स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल के सफलतम कोच में से एक हैं। उनके कोचिंग कार्यकाल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स कई बार आईपीएल जीत चुका है।  

आशीष नेहरा की आईपीएल सैलरी कितनी है?

आशीष नेहरा 40-45 करोड़ सैलरी प्रति वर्ष लेते हैं

पूर्व भारतीय मध्यम तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आईपीएल में कोच हैं इससे पहले वह टीवी कमेंटेटर भी रह चुके हैं। उनका क्रिकेट करियर भी अच्छा खासा रहा है और वह एक समय पर भारत के मुख्य तेज गेंदबाजों में शामिल रहे हैं। 

एंडी फ्लावर आईपीएल से कितना कमाते हैं?

एंडी फ्लावर 43 करोड़ प्रतिवर्ष कमाते हैं। 

पूर्व जिंबॉब्वे क्रिकेट टीम में मुख्य बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले एंडी फ्लावर रिटायर होने के बाद से कोचिंग में जॉब कर रहे हैं। उन्होंने बेंगलुरु की कोचिंग की है और वर्ल्डवाइड उनका कोचिंग प्रदर्शन अच्छा है, पूरे विश्व में एक रिस्पेक्टड कोच के तौर पर जम चुके हैं।   

चंद्रकांत पंडित आईपीएल सैलरी कितनी है?

चंद्रकांत पंडित 25 करोड़ प्रतिवर्ष कमाते हैं।

चंद्रकांत पंडित भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट कोच रहे हैं। उन्होंने मुंबई को विदर्भ और रणजी टाइटल जीतने में सक्षम बनाया उनकी सफलतम कोचिंग की बदौलत उन्हें आईपीएल में कोचिंग का मौका मिला है।

निष्कर्ष – रिचेस्ट आईपीए कोच में  सबसे पहले रिकी पोंटिंग का नाम आता है उसके बाद राहुल द्रविड़ का नाम आता है। उनके बाद जस्टिन लैंगर, महिला जयवर्धन, डेनियल, स्टीफन फ्लेमिंग, आशीष नेहरा, एंडी फ्लावर तथा चंद्रकांत पंडित नाम आते हैं।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top