भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार स्पोर्ट्स चैनल के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। रोहित शर्मा के आरोपों का स्टार स्पोर्ट्स ने जवाब दिया है आईए जानते हैं उनके बीच क्या विवाद रहा और स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित शर्मा से क्या कहा!
Table of Contents
रोहित शर्मा स्टार स्पोर्ट्स विवाद
हाल ही में रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर आरोप लगाते हुए यह कहा था कि चर्चा टीआरपी के लिए की जा रही है बैन के बावजूद ऑन एयर और होने पर नाराजगी जताई थी। ऑन एयर का मतलब लाइव मैच में खेल रहे खिलाड़ी का लाइव इंटरव्यू होता है। लाइव क्रिकेट मैच के दौरान कुछ मिनट की छोटी सी बातचीत खिलाड़ी तथा खेल विशेषज्ञ के बीच होती है।
रोहित शर्मा ने यह कहा कि वे उस मैच में खेल नहीं रहे थे बैन थे फिर भी उनका ऑन एयर चर्चा स्टार स्पोर्ट्स चैनल द्वारा दिखाई गई।
रोहित शर्मा ऑन एयर ऑडियो विवाद गरमाता चला जा रहा है स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित शर्मा के आरोप पर जवाब देते हुए यह कहा है की ना तो चैनल ने उनका ऑडियो रिकॉर्ड किया है ना चलाया है। स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से आए इस जवाब को सुनकर लोग हैरान है और सोच रहे हैं आखिर गलत कौन है स्टार स्पोर्ट्स या रोहित शर्मा।
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा का समय सही नहीं चल रहा है वह किसी न किसी वजह से विवाद में रहते हैं और उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल 2024 के दौरान देखा गया किस तरह से हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा को मैदान के अलग-अलग हिस्सों में दौडाया था।
खेल चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सभी आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।
रोहित शर्मा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी कि स्टार स्पोर्ट्स ने निजी टीआरपी के लिए उनका ऑडियो ऑन एयर किया। बदले में स्टार स्पोर्ट्स ने जवाब देते हुए यह कहा की उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया।
चैनल ने जवाब देते हुए कहा कि रोहित शर्मा की चर्चा का यह क्लिप 16 मई वानखेड़े स्टेडियम का है। चैनल ने क्लेरिफिकेशन देते हुए कहा कि स्टार स्पोर्ट्स के पास क्लिप प्रसारित करने का अधिकार था इसलिए उन्होंने ऐसा किया। उसे प्रसारित वीडियो में रोहित शर्मा अपने दोस्तों के साथ चर्चा कर रहे थे।
चैनल ने कहा कि तब हमने कोई चर्चा या ऑडियो रिकॉर्ड नहीं की थी, रोहित शर्मा की वीडियो का उपयोग केवल प्री शो के लिए किया गया था।
रोहित शर्मा का वीडियो केकेआर ने डिलीट किया
रोहित शर्मा का वीडियो तथा ऑडियो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था जिसे उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स और रोहित शर्मा विवाद के बाद डिलीट कर दिया।
इस ऑडियो वीडियो का नुकसान सबसे ज्यादा रोहित शर्मा को हुआ जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया द्वारा ब्रॉडकास्टर पर सीधा आरोप लगा दिया।
स्टार स्पोर्ट्स का जवाब
रोहित शर्मा की छवि का गुण गोबर करने के बाद स्टार स्पोर्ट यह कह रहा है कि वह खिलाड़ियों की निजता का सम्मान करते हैं।
यदि स्टार स्पोर्ट्स वाकई में खिलाड़ियों की निजिता का सम्मान करते तो रोहित शर्मा का वीडियो जिसमें वह क्रिकेट नहीं खेल रहे थे बल्कि अपने दोस्तों से चर्चा कर रहे थे ऐसे वीडियो को लाइव क्रिकेट मैच में ब्रॉडकास्ट करने से पहले रोहित शर्मा से पूछ लेते।
रोहित शर्मा का ट्वीट
रोहित शर्मा ने ट्वीट किया था कि आप क्रिकेट खिलाड़ियों की मुझे जिंदगी में घुसपैठ हो रही है हर तरफ कैमरा लग चुका है और कैमरा उनकी हर बात रिकॉर्ड कर रहा है चाहे खिलाड़ी मैच खेल रहा हो या ट्रेनिंग कर रहा हो।
रोहित शर्मा ने कहा था कि मैंने इस चर्चा को रिकॉर्ड करने से मना किया था लेकिन इसके बावजूद भी चर्चा रिकॉर्ड की गई और ब्रॉडकास्ट किया गया है यह निजिता का उल्लंघन है।
आप लोगों को क्या लगता है गलती किसकी है रोहित शर्मा या स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट बॉक्स में अपनी राय बताएं।
क्या आप जानते हैं क्रिकेट मैच फिक्सिंग क्या होता है और उसमें कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी फस चुके हैं यदि हां तो कमेंट बॉक्स में बताएं।