बल्लेबाजी गेंदबाजी क्षेत्ररक्षण के लिए सही क्रिकेट जूते कैसे चुनें 

Spread the love

क्रिकेट के जूतों का चुनाव हमेशा जरूरी हो जाता है जब आप बाहर किसी टूर्नामेंट में खेलने जाते हैं या नेट प्रैक्टिस के लिए कैंप जाते हैं या फिर दोस्तों के साथ किसी छोटे से मैदान में ही प्रैक्टिस करते हैं।

कुछ लोग जरूर सोच रहे होंगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भला जूतों का क्या रोल है, खिलाड़ी को खेलना आना चाहिए। तो मैं आपको क्लियर कर दूं की साधन ही सफलता की कुंजी है। पैशन से आप बहुत सारी चीजों को बनाकर या सस्ते में हासिल कर खुद को तैयार करने में सफल होते हैं। किंतु एक वक्त के बाद जब प्रोफेशनल लेवल क्रिकेट खेलने जाते हैं तो वहां आपको ना सिर्फ जूते बल्कि अपना बल्ला भी रखना होता है। उस समय आप चीजों को दूसरों से मांगने या फिर अरेंज करने लगोगे तो आपका सारा कंसंट्रेशन चीजों को इकट्ठा करने में ही लग जाएगा और बाजी कोई और मार जाएगा।

इसलिए कुछ जरूरी चीजों पर निवेश करना आवश्यक है और अगर निवेश एक बार किया जाए तो बेहतर है इसलिए जब भी कुछ खरीदें अच्छी क्वालिटी का खरीदें ताकि आपको बार-बार ना खरीदना पड़े। भले ही इसके लिए कुछ मूल्य अधिक चुकाना पड़ेगा किंतु यह मूल्य बार-बार खरीदने से भी सस्ता पड़ेगा। अगर आपको यहां तक बात समझ में आई है तो नीचे किस प्रकार के जूते किस खिलाड़ी को खरीदना चाहिए और उससे क्या फायदा मिलता है यह बताया गया है उसे ध्यान से पढ़ें।

बल्लेबाजी गेंदबाजी क्षेत्ररक्षण के लिए सही क्रिकेट जूते कैसे चुनें

सही क्रिकेट के जूते खिलाड़ी के पैरों को जरूरी सहायता प्रदान करते हैं। कंफर्टेबल जूते खिलाड़ी को मैदान पर सहज महसूस कराते हैं जिससे उसके प्रदर्शन में भी निखार आता है। यदि आपके जूते आपको तंग करेंगे तो आपका आधा ध्यान हमेशा जूते ठीक करने पर रहेगा जिससे प्रदर्शन पर असर पड़ेगा और गिरावट आने की संभावना है। क्रिकेट के जूतों की एक मजबूत जोड़ी पहनने से फायदा यह होगा कि आप पिच पर तेजी से दौड़ सकेंगे और यह आपको चोटों से भी बचाएगी। अच्छी क्वालिटी के जूते हल्के भी होते हैं और मजबूत भी होते हैं जिससे खिलाड़ी की तेजी बढ़ जाती है।

जूते भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं बल्लेबाज को अलग प्रकार के जूते चुनने चाहिए और गेंदबाज़ को अलग। अच्छे जूते बल्लेबाज को गेंद खेलने में भी सहायक बन सकते हैं क्योंकि जूते कंफर्टेबल और फ्लैक्सिबल होंगे तो बल्लेबाज को मुद्रा बदलने में आसानी होगी। गेंदबाज के लिए क्रिकेट के जूतों की सही जोड़ी बोलिंग एक्शन पूरा करने के बाद फिसलने से बचाएंगी और साथ ही बॉलिंग एक्शन अच्छी तरह से कंप्लीट करने में सहायक भी हो सकती हैं।

जबकि क्षेत्र रक्षक के लिए क्रिकेट के जूते अच्छी तरह से दौड़ने संतुलन बनाने और गेंद को तेजी से पकड़कर पलट कर फेंकने में भी सहायक हो सकते हैं। क्रिकेट के अच्छे जूते ना सिर्फ आपको तेजी से दौड़ने में सहायता प्रदान करेंगे बल्कि अचानक से रुकने पर घुटनों पर ज्यादा असर ना पड़े ऐसे ब्रेक भी प्रदान करेंगे।

बैस्ट क्रिकेट शूज चुनने के लिए खिलाड़ी को अपनी भूमिका समझनी होगी और उस हिसाब से जूते खरीदने होंगे। एक बल्लेबाज को बल्लेबाजी के जूते गेंदबाज को गेंदबाजी के जूते तथा क्षेत्ररक्षक को क्षेत्र रक्षक वाले जूते चुनने चाहिए। 

बल्लेबाजी के जूते

एक बल्लेबाज को ऐसे जूते चुनने चाहिए जिसमें रबड़ अथवा धातु की कीलें हों, यह कीलें   बल्लेबाज को एक अच्छी पकड़ प्रदान करती हैं जिससे उसे बीच में तेजी से दौड़ने में सहायता मिलती है। क्रिकेट खेलने के जूते खरीदते वक्त हमेशा अपने पैरों की उंगलियों तथा पैर के साइज के हिसाब से चुनाव करें। जिनके पैर चौड़े हैं वे ऐसे जूतों का चुनाव करें जिसमें अंगूठे तथा बाकी उंगलियों के आसपास सांस लेने के लिए जगह हो पर इसका यह मतलब नहीं कि वह ढीले हों इसलिए हमेशा सॉक्स पहनकर जूते चेक करें। और हो सके तो अपने क्रिकेट मैच वाले सॉक्स पहनकर ही जूते चेक करें।

यह भी पढ़ेंओरिजिनल प्यूमा के जूते का रेट कितना है और कहां से खरीदें

गेंदबाजी के जूते

एक गेंदबाज को स्टड वाले जूते पहनने चाहिए क्योंकि वे गेंदबाज को सही लैंडिंग स्थिति प्रदान करने में बाकी जूतों की तुलना में अधिक सक्षम होते हैं। जूते का आकार और फिटिंग सही होनी चाहिए क्योंकि खराब फिटिंग वाला जूता गेंदबाज को लगातार तंग करेगा जिससे उसके प्रदर्शन में गिरावट आएगी। गेंदबाज़ और क्षेत्ररक्षक को ऐसे जूते खरीदने चाहिए जिससे वे घास में आसानी से दौड़ सकें। इसलिए उन्हें ऐसे जूतों का चयन करना चाहिए जिसमें फुल स्पाइक शू सोल में मेटल स्पाइक्स लगे हों जिन्हें रिमूव किया जा सके। स्टड शू सोल में रबड़ से बने स्टड होते हैं जो प्रकृति में नरम और टिकाऊ होते हैं। 

यह भी पढ़ेंमैं गरीब घर से हूं पर क्रिकेट खेलना चाहता हूं क्या करूं

टर्फ या सिंथेटिक क्रिकेट पिच

जमीनी सतह को देखते हुए भी आपको अपने लिए जूते खरीदने चाहिए। टर्फ के लिए नुकीले जूते उपयुक्त होते हैं जबकि सिंथेटिक पिच के लिए रबड़ के जूते पसंद किए जाते हैं। 

वजन – ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि किसी भी खेल के लिए जूतों का वजन हल्का होना चाहिए ताकि खिलाड़ी आसानी से लंबी दौड़ लगा सके। क्रिकेट में तो लगातार दौड़ना ही पड़ता है कभी क्षेत्ररक्षण में तो कभी बल्लेबाजी में और कभी गेंदबाजी के लिए। विकेटकीपर भी हमेशा ही मुस्ताद रहता है और यहां से वहां दौड़ता ही रहता है।

बजट

जूते खरीदते समय सिर्फ दो बातें आपको ध्यान रखनी है कि आप शुरुआती खिलाड़ी हो या कोचिंग स्तर पर अच्छी प्रैक्टिस ले रहे हो। यदि कोई बच्चा क्रिकेट खेलना शुरू कर रहा है तो उसे ज्यादा महंगे जूते नहीं खरीदने चाहिए बल्कि मध्यम कीमत वाले जूते ही खरीदना चाहिए और जैसे-जैसे वह आगे बढ़े तो अपग्रेड करना चाहिए, क्योंकि उस समय वह क्रिकेट की टेक्निक सीख रहा होता है और उसे मैच खेलने के अधिक मौके नहीं मिलते। यदि आप इस लेवल से ऊपर उठ चुके हैं और लगातार टूर्नामेंट का हिस्सा रहते हैं और लंबे-लंबे सैशन में प्रैक्टिस करते हैं तो आपको एक मजबूत और टिकाऊ जूते पर निवेश करना चाहिए।

जूते में लगने वाला सामान

क्रिकेट शूज खरीदते समय खिलाड़ियों को इसमें लगने वाले सामान पर ध्यान देना चाहिए। आमतौर पर क्रिकेट का जूता एक आर्टिफिशियल चमड़े से बना होता है जिसे पीयू या पालीयूरेथेन कहते हैं। यह बेहद नरम और लचीला होता है ताकि पैरों को मुक्त गति मिल सके। अच्छी सामग्री आरामदायक, सांस लेने की क्षमता तथा लेग रूम को बढ़ावा देती है। मिड सोल की कुशनींग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पैर तथा पैर की उंगलियों को चोटों से बचाती है। 

सारांश – जूते लेते समय अपने खेल का आकलन करें कि आप कौन से स्तर पर खेल रहे हैं मध्यम स्तर, प्रोफेशनल स्तर  या शुरुआती स्तर उस हिसाब से ही जूते अपने लिए ले। यदि आप नेट में प्रैक्टिस करते हैं तो आपको अधिक टिकाऊ और मजबूत जूतों की आवश्यकता होगी लेकिन आप घर के पास के मैदान या स्कूल टूर्नामेंट में ही खेलते हैं तो आप मध्यम वर्ग के जूते लें। जूते लेते समय आउट सोल को भी देखें क्योंकि मुमकिन है कि जूते मौसम के हिसाब से भी डिजाइन किए गए हों। कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स को ऊपर समझाया गया है जिन्हें देखते हुए आपको अपने लिए बैस्ट शूज खरीदने में मदद मिल सकती है।

और भी पढ़ें

क्रिकेटर्स क्या खाते हैं डाइट चार्ट जानिए

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी पढ़ाई पैसा हाइट ऐज और समय लगता है


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top