क्रिकेट का जूता ओरिजनल डिस्काउंट रेट पर यहां से खरीदें

Spread the love

खुशखबरी यह है कि क्रिकेट का ओरिजिनल जूता तथा स्पोर्ट्स की ओरिजिनल टी शर्ट्स तथा स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन डिस्काउंट रेट में आप आप भी खरीद सकते हैं जिनके बारे में इस पोस्ट में साझा किया गया है।

क्रिकेट खेलने वालों के लिए अच्छी खबर है कि अब आप प्राप्त कर पाएंगे बेस्ट शूज फॉर क्रिकेट बैटिंग जो कि टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने वाले भी यूज़ कर पाएंगे क्योंकि यह जूते मजबूत और टिकाऊ ही नहीं बल्कि डिस्काउंट मिलने के बाद इनकी कीमत भी कुछ कम हो जाती है।

कई समय से मैं सोच रहा था अपने रीडर्स के लिए कुछ ऐसा लाया जाए जिससे उन्हें फायदा मिले। कुछ कमेंट तथा कुछ मेल्स मेरे पास आए जिसमें यह पूछा गया था कि ओरिजिनल ब्रांडेड स्पोर्ट्स जूते, टीशर्ट्स तथा स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन वे खरीदना चाहते हैं पर उन्हें ऑनलाइन/ऑफलाइन विश्वसनीय शॉप नहीं मिल रही है। आज की डेट में वाकई में ओरिजिनल सामान खरीदना एक जटिल कार्य बन चुका है और वह भी डिस्काउंट रेट में। डिस्काउंट रेट मिलना तब तक मुश्किल है जब तक आप किसी बड़ी कंपनी के थ्रू नहीं जाते हैं।

क्रिकेट का जूता ओरिजनल डिस्काउंट रेट पर यहां से खरीदें

मैं आपसे यह पहले भी साझा कर सकता था लेकिन उस वक्त मैं भी इन ब्रांड्स से नहीं जुड़ पाया था। किंतु अब कई सारे ब्रांड्स ने हम से हाथ मिलाया है और अपने प्रोडक्ट्स हमारी वेबसाइट पर लिस्ट करने की बात कही है। आप जो भी प्रोडक्ट्स इस वेबसाइट से लेंगे उसमें अच्छा डिस्काउंट आपको मिलेगा और जो भी चीजें होंगी सब ओरिजिनल होंगे। मेरी एक पॉलिसी है मैं कभी भी किसी गलत चीज को प्रमोट नहीं करता हूं इसलिए बहुत सारे ऑफर्स पिछले 1 साल से रिजेक्ट करते आ रहा हूं। 

आइए समझते हैं कौन से ब्रांड्स कि मैं बात कर रहा हूं और उनमें आपको क्या-क्या मिल सकता है। कुछ की जानकारी तो नीचे दी गई है पर बेहतर यही होगा कि हमारे दिए गए लिंक द्वारा उनके वेबसाइट पर आप विजिट करें वहां आपको डिटेल में सारे प्रोडक्ट दिख जाएंगे।

फास्ट एंड अप – दुनिया की सर्वोत्तम कंपनी में से एक है जो खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन प्रोवाइड करती है। दुनिया भर के स्पोर्ट्स खिलाड़ी तथा एथलीट्स इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। वरुण धवन तथा शिल्पा शेट्टी जैसे फिट सितारे इस प्लेटफार्म से जुड़े हैं तथा इसका प्रचार करते हैं और साथ ही खाने की दुनिया के बेताज बादशाह संजीव कपूर भी इस प्लेटफार्म से जुड़े हैं। जो लोग जिम करते हैं उन्हें यहां बेहतरीन सप्लीमेंट मिल जाता है और जो लोग मोटे हैं और पतला होना चाहते हैं उनके लिए भी यहां खास प्रोडक्ट तथा डाइट उपलब्ध है। खास बात यह है कि एक अच्छा और टॉप लेवल ब्रांड होने के बाद भी यह काफी सस्ता है जिसे आम आदमी भी अफोर्ड कर सकता है। टाटा मुंबई मैराथन, एयरटेल, दिल्ली हाफ मैराथन जैसे काफी सारे ब्रांड्स फास्ट एंड अप के पाटनर हैं। स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन पर क्लिक करते हि आपके सामने पूरा पेज खुल जाएगा जहां पर आप अपनी पसंद का न्यूट्रीशन प्रोडक्ट ले सकेंगे।

एडीडास – एडीडास का नाम किसने नहीं सुना होगा यह स्पोर्ट्स शूज, टी-शर्ट, चप्पले, फॉर्मल कपड़े तथा फैशनेबल कपड़े बेचने वाली दुनिया की सबसे पुरानी और बड़ी कंपनियों में से एक रही है। इसका नाम मैं अपने बचपन से सुनते आ रहा हूं और उम्मीद करता हूं आप इस कंपनी के बारे में सुन चुके हैं। समस्या तब आती है जब हमें ओरिजिनल के नाम पर कॉपी मिलता है। कॉपी से अभिप्राय जूतों के डुप्लीकेट वर्जन से है जिसमें क्वालिटी कुछ खास नहीं होती पर शक्ल ओरिजिनल जैसी होती है इसे फर्स्ट कॉपी, सैकंड कॉपी भी कहा जाता है। लेकिन  हमारे द्वारा लेने पर आपको हंड्रेड परसेंट ओरिजिनल जूते एवं अन्य मेटीरियल्स मिलेंगे। पसंद ना आने पर रिप्लेसमेंट भी होता है और आप लौटा भी सकते हैं। जूते या टीशर्ट खरीदने के लिए अलग-अलग साइज दिए गए हैं और आप अपने साइज के हिसाब से कोई भी मटीरियल चुन सकते हैं। नीचे दिए गए एडीडास जूतों के बैनर पर क्लिक कर आप प्रोडक्ट पेज पर पहुंच सकते हैं। 

JD Sports

प्यूमा – यह एक जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी है जोकि एथलेटिक्स तथा कैजुअल फुटवियर डिजाइन करती है। प्यूमा पूरी दुनिया की थर्ड लार्जेस्ट स्पोर्ट्सवेयर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो सन 1948 में बनी थी तथा इसके फाउंडर रुडोल्फ डेसलर हैं। यह ब्रांड ज्यादातर एथलीट्स द्वारा यूज़ किया जाता है और बदलते जमाने को देखते हुए ही इसके फुटवियर भी बनाए जाते हैं। इसीलिए यह इतना पुराना होने के बावजूद भी लोकप्रिय बना हुआ है।

आप ऊपर दिए गए सभी ब्रांड्स से ओरिजिनल सामान डिस्काउंट रेट पर ले सकते हैं। इसके लिए बस आपको हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इनके पेज पर जाना है। इससे एक विश्वसनीयता यह भी बनती है कि आप ओरिजिनल ब्रांड के पास ही गए हैं।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
आईपीएल का सबसे लंबा सिक्स किसने मारा है क्रिकेट शुरू होने से लेकर अब तक दुनिया का सबसे लंबा छक्का किसने मारा है राजस्थान वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद ipl 2023 हाइलाइट्स 2 अप्रैल अशनीर ग्रोवर क्रिकेट ऐप क्रिकपे कहां से डाउनलोड करें क्रिकेट एकेडमी कैसे ज्वाइन करें फीस कितनी होती है जानिए