आईपीएल में कैसे जाएं 3 स्टेप्स | आईपीएल कैसे खेला जाता है जान लो

Spread the love

आईपीएल का बुखार 100 डिग्री पार कर चुका है क्योंकि कुछ नए रूल ipl 2023 को और भी रोमांचक बना रहे हैं, जैसे इंपैक्ट प्लेयर रूल। ऐसे में हर युवा एक ही सपना देख रहा है की आईपीएल कैसे खेलें वह एक दूसरे से पूछ रहे हैं आईपीएल में खेलने के लिए क्या करना होगा?

सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी जानना चाहती हैं कि लड़कियों का आईपीएल कैसे खेला जाता है और हाल ही में महिला आईपीएल भी संपन्न हुआ जिसने खूब सुर्खियां भी बटोरी। चिंता ना करें आज का लेख पढ़ने के बाद आपके सारे डाउट्स दूर हो जाएंगे चलिए विलंब ना करते हुए शुरू करते हैं सिलसिला।

आईपीएल खेलने के लिए 3 जरूरी स्टेप्स हैं डिस्टिक क्रिकेट, स्टेट क्रिकेट तथा डोमेस्टिक क्रिकेट आइए समझते हैं वहां तक कैसे पहुंचेंगे तथा इनके द्वारा आईपीएल तक कैसे पहुंचेंगे।

आईपीएल में कैसे जाएं 3 स्टेप्स

मैं एक सवाल आप से पूछना चाहूंगा यदि किसी व्यक्ति को ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी हो तो क्या वह सीधे कॉलेज में दाखिला लेता है या फिर पहले स्कूल की पढ़ाई करता है? जाहिर सी बात है पहले स्कूल पढ़ना होगा उसके बाद कॉलेज का नंबर आता है यानी हर चीज सिस्टम और स्टेप बाय स्टेप होती है। 

ठीक इसी प्रकार यदि आपको क्रिकेटर बनना है तो बेसिक से शुरू करना होगा यानी सबसे पहले अपने स्किल्स डेवलप करने होंगे, और अगर आपके अंदर आत्मविश्वास आ चुका है तो कुछ चुनिंदा ट्रायल को मिस नहीं करना होगा। भले ही आईपीएल खेलना हो या भारतीय ए टीम के लिए खेलना हो या राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनानी हो सबका दरवाजा इन्हीं रास्तों से चलते हुए आएगा जो मैं आपको बताने जा रहा हूं पर आप को ध्यान से पढ़ते रहना है।

अपने आप पर काम करें

सबसे पहले आपको एक शांत जगह बैठकर आंखें बंद कर आत्ममंथन करना चाहिए और अपने आप से बात करनी चाहिए। अपने आप से सवाल पूछे कि क्या मैं क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं समर्पित हूं या नहीं। एक बात का खास ख्याल रखें आपको बिल्कुल न्यूट्रल रहना है यानी पहले से ही तय नहीं करना है। यदि आपके भीतर से आवाज आती है “हां” मुझे हर हाल में क्रिकेटर बनना है तो अब एक कागज और कलम उठाइए।

कागज पर क्रम अनुसार लिखना शुरू करें कि क्रिकेटर बनने के लिए आपके रास्ते में क्या-क्या मुश्किलें आ सकती हैं जैसे यदि आप स्टूडेंट हैं तो स्टडीज और खेल के टाइम दोनों को मैनेज करना होगा, यदि आप जॉब कर रहे हैं तो जॉब टाइमिंग और प्रैक्टिस शेड्यूल दोनों को मैनेज करना होगा।

यदि आर्थिक तंगी है तो बिना एकेडमी ज्वाइन किए घर पर कैसे प्रैक्टिस करें वह भी लिमिटेड सामान के साथ इसका सॉल्यूशन तथा शेड्यूल बनाना होगा। यह कुछ चुनौतियां मैंने अपनी सोच के हिसाब से लिखी हैं हो सकता है आपको कोई और चुनौती परेशान कर रही हो तो उसे कागज पर लिखें और उसका हल निकालने की कोशिश करें। आपको हल निकालना ही होगा बगैर हल निकाले समस्या से भागने से और सिर्फ सोचने से कोई क्रिकेटर नहीं बन जाता। 

एक बार सारी चुनौतियां कागज पर लिखने के बाद दोबारा आंखें बंद कर आत्ममंथन करें कि क्या मैं इन चुनौतियों को मात दे सकता हूं या सकती हूं और अगर आपके अंदर से दोबारा आवाज आती है “हां” तो एक और कागज उठाइए और इनके हल लिखने शुरू कीजिए। एक बात का मैं दावा करता हूं यदि आप कागज पर समस्याओं को लिखकर उनका हल भी लिखने की कोशिश करते हैं तो कुदरत आपके रास्ते खुद बनाने लगती है। एक बात ध्यान से समझ लीजिए इस दुनिया में सिर्फ एक व्यक्ति है जो आपको क्रिकेटर बना सकता है और वह हूं मैं यानी आप खुद हैं। अगर आपको कोई कुछ बना सकता है या आपकी कोई मदद कर सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ आप हैं। इसलिए किसी भी कार्य को करने से पहले अपने ऊपर विश्वास रखें। 

फिलॉसफी हो गई अब प्रैक्टिकल बात पर आते हैं आपको कागज में रोड मैप लिखकर तैयार करना होगा और रोज उसे फॉलो करें। यकीन मानिए आपको अपना रोडमैप कई बार सुधारना पड़ेगा और जब आप उसे  सुधारने लगेंगे इसका मतलब यह है कि आप जमीनी तौर पर काम करना शुरू कर चुके हैं और आप देखेंगे आप में सुधार आने लग रहा है। अब मैं मान रहा हूं कि आपने कुछ मूलभूत चीजों पर काम कर लिया है उन्हें मैनेज कर लिया है और ऐसा साल भर तक करने की आदत बना ली है और आप तैयार हैं ट्रायल्स के लिए।

क्रिकेट ट्रायल मिस ना करें

आईपीएल में कैसे जाएं इस सवाल का जवाब क्रिकेट ट्रायल में छुपा है। यदि आप क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको ट्रायल मिस नहीं करने हैं। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं या घर पर ही प्रैक्टिस करते हैं बल्कि फर्क इस बात से पड़ता है कि आप ट्रायल देते हैं या नहीं  देते हैं? ट्रायल में प्रदर्शन कैसा होगा यह दूसरी बात है सबसे पहले वहां तक पहुंचना जरूरी है और जैसे मैंने शुरू में कहा था की ग्रेजुएशन करने के लिए पहले स्कूल पढ़ना होता है ठीक उसी प्रकार आईपीएल के ट्रायल्स तक पहुंचने के लिए पहले आपको डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल देने होंगे। 

क्रिकेट ट्रायल मैं आपको 3 लेवल क्रॉस करने होंगे सबसे पहले डिस्टिक क्रिकेट ट्रायल्स उसके बाद स्टेट क्रिकेट ट्रायल्स और उसके बाद रणजी जैसे बड़े क्रिकेट तक पहुंचने के लिए भी आपको अच्छी परफॉर्मेंस तथा ट्रायल देना होगा। 

ओपन एज कैटेगरी ट्रायल – जिनकी उम्र 23 साल से अधिक हो चुकी है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है आप जैसे नौजवानों के लिए बीसीसीआई ने ओपन एज कैटेगरी ट्रायल बनाए हैं। कई बार व्यक्ति स्कूल लेवल से ही खेल में आगे नहीं पहुंच पाता किंतु लगातार अपने स्किल्स पर काम करने के बाद उसे महसूस होता है कि अब वह क्रिकेट ट्रायल के लिए पूरी तरह से तैयार है पर जब वह कैलेंडर देखता है तो उसे याद आता है उसकी उम्र हो चुकी है। ऐसे में वह निराश हो जाता है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं आईपीएल में भी उम्र की कोई सीमा नहीं होती है, प्रवीण तांबे ने 40 वर्ष में आईपीएल डेब्यू किया था और 50 साल की उम्र में भी उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। 

आईपीएल कैसे खेला जाता है जान लो

एक समय था जब टी आर डी डब्लू था जिसके तहत चयनकर्ता अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में जाते थे और वहां से टैलेंट ढूंढ कर लाते थे। महेंद्र सिंह धोनी भी टी आर डी डब्लू की खोज है पर अब ऐसा नहीं है। अब आपको आईपीएल खेलने के लिए अंडर-19 क्रिकेट टीम तक पहुंचना होगा या फिर डोमेस्टिक क्रिकेट यानी रणजी ट्रॉफी तक पहुंचना होगा और वहां लगातार अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं की नजर आप पर पड़ती है और आपका चयन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में सिलेक्शन हो जाता है। रास्ता सीधा है पर लंबा है इसलिए स्कूल क्रिकेट से ही तैयारी शुरू कर दें ताकि आपको भी एक दिन आपके घर के सदस्य आईपीएल खेलते हुए देख सकें। 

आईपीएल प्रश्न उत्तर

मैं जानना चाहता हूं कि आई पी एल तक कैसे पहुंचे?

आईपीएल खेलने के लिए आपको डोमेस्टिक क्रिकेट तक पहुंचना होगा और वहां लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

आईपीएल में जाने के लिए कौन सा क्रिकेट टूर्नामेंट खेलना अनिवार्य है?

यदि आप रणजी ट्रॉफी तक पहुंच जाते हैं और लगातार साल दर साल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो  इससे आईपीएल में सिलेक्शन होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं।

आईपीएल सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

बल्लेबाज की बल्लेबाजी शैली देखी जाती है, गेंदबाज की गेंदबाजी शैली देखी जाती है उनकी तेजी देखी जाती है और उनका माइंड सेट तथा मैच टेंपरामेंट देखा जाता है, स्टैमिना देखा जाता है। 

आईपीएल में सिलेक्शन के लिए सबसे पहले कौन सा फॉर्म भरें?

सबसे पहले आपको डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल फॉर्म भरने होंगे वहां सिलेक्शन होने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के आधार पर आपका चयन स्टेट क्रिकेट के लिए हो जाता है और उसके बाद रणजी जैसे बड़े क्रिकेट के लिए भी आप चुने जा सकते हैं उसके बाद जाकर आईपीएल या भारतीय क्रिकेट टीम का नंबर आता है।

आईपीएल में सिलेक्शन कैसे होता है?

साल दर साल रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी जैसे उच्च स्तर के क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से आपका सिलेक्शन आईपीएल में हो सकता है।

मैं लड़कियों का आईपीएल कैसे खेलूं?

आईपीएल लड़कियों का हो या लड़कों का रास्ता एक ही है आपको डोमेस्टिक क्रिकेट तक पहुंचना वहां लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और पहली सीढ़ी डिस्टिक क्रिकेट ट्रायल से शुरू होती है।

क्रिकेट ट्रायल कब होते हैं?

डिस्ट्रिक्ट ट्रायल प्रतिवर्ष होते हैं अमूमन यह ट्रायल फरवरी में हो जाते हैं किंतु कुछ राज्यों में अलग समय पर भी हो सकते हैं इसलिए अपने जिले के जिला क्रिकेट एसोसिएशन यानी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में जाकर ट्रायल डेट की कन्फर्मेशन ले। इनडेप्थ जानकारी के लिए हमारा यह पोस्ट सर्च बॉक्स में सर्च करें डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कैसे खेलें।

 यह भी पढ़ें 

आईपीएल में कैसे खेले


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top