ईशान किशन वर्सेस ऋषभ पंत कौन बेहतर है 

Spread the love

खब्बू बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ डैडी हंड्रेड बनाया और क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। उनके दोहरे शतक के बाद टीम इंडिया में पहले से ही मौजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत किस तरह की भूमिका निभाएंगे। फैंस ट्विटर पर पूछ रहे हैं कि इन दोनों में से बेहतर कौन है और टीम इंडिया में अपना स्थान कौन बरकरार रख सकेगा। आपको इन तमाम सवालों के जवाब आज के इस ब्लॉग पोस्ट में पढ़ने को मिलेंगे।

ईशान किशन और ऋषभ पंत में बेहतर कौन है या एक काफी मुश्किल सवाल है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो हर खिलाड़ी का एक अलग स्टाइल होता है एक अलग शैली होती है और वह दूसरे खिलाड़ी से अलग होता है। पर दुनिया का दस्तूर है कि वह अक्सर किसी के हिट होने पर उसका कंपैरिजन किसी और से करते हैं जैसे सचिन और ब्रायन लारा का कंपैरिजन होते आया है विराट कोहली और बाबर आजम का अक्सर कंपैरिजन होता है। उसी प्रकार अब ऋषभ पंत और ईशान किशन की तुलना होनी शुरू हो चुकी है। इन दोनों की बल्लेबाजी स्किल अलग है  दोनों की विकेटकीपिंग करने की शैली भी अलग है पर दोनों के आक्रमक तेवर दोनों को एक सा बनाते हैं।

ईशान किशन वर्सेस ऋषभ पंत कौन बेहतर है 

इस समय भारत बांग्लादेश के टूर पर है और ईशान किशन ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में मात्र 131 गेंदों में 210 रन बनाए और सभी क्रिकेटर्स तथा फैंस की वाहवाही लूटी। ईशान ने 200 रन का माइलस्टोन हासिल करने के लिए ताबड़तोड़ छक्के लगाए हैं और उनकी इस विध्वंसक शैली के सभी फैन हो चुके हैं।

ईशान के दोहरा शतक पूरा होने पर ट्विटर पर मानव बधाइयों का तांता लग गया। सभी लेजेंड क्रिकेटर ईशान  को हार्दिक बधाई  देते हुए नजर आए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ईशान का डैडी  हंड्रेड क्लब में स्वागत किया। जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता दूं की डैडी 100 का मतलब होता है दोहरा शतक।

ईशान किशन से पहले ऋषभ पंत ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस तथा सभी एक्सपर्ट्स का दिल जीता था। वैसे तो ऋषभ पंत के कोच का नाम तारक सिन्हा है किंतु शुरुआती दिनों में उन्हें अवतार सिंह ने रुड़की में कोचिंग दी थी।

जानिए हु इज द बेस्ट – सचिन तेंदुलकर वर्सेस विराट कोहली

इशान किशन और ऋषभ पंत में समानताएं

ईशान किशन और ऋषभ पंत दोनों ही बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज है। दोनों का रोल एक विकेटकीपर बल्लेबाज का है अर्थात एक ऐसा बल्लेबाज जो विकेट कीपिंग भी करना जानता हो। इतिहास के पन्नों को खगोल आ जाए तो आज से कुछ वर्ष पहले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी जो भारतीय टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते रहे हैं उनका विकल्प मिलना लगभग नामुमकिन माना जा रहा था। किंतु वक्त का फेर देखो आज धोनी के एक नहीं बल्कि दो-दो विकल्प सामने खड़े हैं और अब एक नई परेशानी है कि इनमें से किसे चुना जाए। दोस्तों यहां मैं बात कर रहा हूं धोनी के बल्लेबाजी और विकेटकीपर शैली का विकल्प ना की कप्तानी का क्योंकि उनके जैसा कप्तान मिलना अभी भी नामुमकिन है। 

हालांकि ईशान किशन और ऋषभ पंत दोनों ही धोनी की विकेटकीपिंग शैली के आसपास कहीं भी नहीं टिकते क्योंकि धोनी ने विकेट कीपिंग में नए स्टैंडर्ड सेट कर दिए हैं जो किसी के बस की बात फिलहाल तो नहीं दिखती। धोनी से पहले लोग एडम गिलक्रिस्ट की विकेटकीपिंग कि तारीफ किया करते थे किंतु धोनी ने अलग  प्रकार की विकेटकीपिंग करते हुए आसमान की नई ऊंचाइयां छूने की कोशिश की है। 

cricket

ईशान किशन और ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग शैली

इन दोनों की समानता है बाएं हाथ से बल्लेबाजी करना किंतु दोनों की विकेटकीपिंग अलग प्रकार की है। ऋषभ पंत को अक्सर विकेट के पीछे है लगातार बोलते हुए पाया जाता है जबकि ईशान किशन उनसे थोड़ा अलग है। ऋषभ पंत को अपनी इसी आदत के कारण अंपायरों से कई बार सलाह भी मिलती रहती है और ऑस्ट्रेलिया में तो उन्होंने अपनी इस अदा से सभी क्षेत्र रक्षकों का काफी मनोरंजन भी किया था। जब विकेटकीपिंग स्किल्स की बात आती है तो ऋषभ पंत की विकेट कीपिंग इतनी क्लीन नहीं दिखती कई बार उनके दस्तानों से गेंद निकल जाती है। हालांकि इशान किशन की विकटकीपिंग शैली अभी सबके सामने एक्सपोज होनी बाकी है क्योंकि उन्होंने अभी कम ही मैच खेले हैं।

ईशान किशन वर्सेस ऋषभ पंत बल्लेबाजी शैली

दोनों ही बल्लेबाज आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाते हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। ईशान किशन ने हाल ही में दोहरा शतक लगाया है और यह साबित किया है कि वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी किस हद तक कर सकते हैं। आपको एक बात समझनी होगी कि दोहरा शतक केवल वही खिलाड़ी लगा सकता है जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ स्ट्राइक भी रोटेट कर सके। जहां तक ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की बात है तो उनकी शैली काफी हद तक सहवाग से मिलती है क्योंकि रिशब ऐसे खिलाड़ी है जो पहली गेंद से ही ताकतवर शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं।

ऋषभ पंत की ताकत है उनका बैट फ्लो है, जी हां जिस प्रकार ऋषभ पंत शॉट खेलते वक्त बल्ले को स्विंग करते हैं ऐसा हुनर काफी कम बल्लेबाजों के पास होता है उनके हर शॉर्ट में दम दिखता है, और हम कह सकते हैं ऋषभ एक दमदार खिलाड़ी है। जहां ऋषभ पंत ओवर पिच गेंदों पर आसानी से लंबे छक्के लगाते हुए देखे गए हैं वहीं ईशान किशन अच्छे खासे पुल शॉट लगाते हुए नजर आए हैं। दोनों ही  खिलाड़ी अपने-अपने स्तर पर जबरदस्त बल्लेबाज है। हालांकि, अभी ऋषभ पंत के बल्ले से दोहरा शतक आना बाकी है और उनकी बल्लेबाजी शैली देखकर किसी भी इंसान को उन पर संदेह नहीं होगा कि वे ऐसा नहीं कर सकते। ऋषभ पंत एक ऐसे खूंखार बल्लेबाज है जो किसी दिन पूरे 50 ओवर अपने अंदाज में खेल गए तो शायद नया रिकॉर्ड बना दें । 

ऋषभ पंत तथा ईशान किशन फैमिली पृष्ठभूमि

ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उनका जन्म उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक छोटे से शहर रुड़की में हुआ था। ऋषभ पंत के डैडी का नाम राजेंद्र पंत और उनकी माता जी का नाम सरोज पंत है। पंत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के स्कूल से हासिल की। क्रिकेट करियर के कारण पूरे परिवार समेत उत्तराखंड से दिल्ली शिफ्ट हो गए। ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम इशा नेगी है।

ईशान किशन बिहार के पटना से बिलॉन्ग करते हैं तथा उनके डैडी प्रणव कुमार पांडे पटना के एक बिल्डर है और उनकी माता जी का नाम सुचित्रा सिंह है। ईशान ने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना स्कूल से की तथा कॉलेजऑफ कॉमर्स से कॉलेज की पढ़ाई पूर्ण कि। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई के बीच रजिस्ट्रेशन संबंधी समस्या होने की वजह से ईशान ने अपने नजदीकी राज्य झारखंड से क्रिकेट खेलना शुरू किया। ईशान की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कुछ पता नहीं है।

ऋषभ पंतईशान किशन
डैडी का नाम – राजेंद्र पंत  
मम्मी का नाम – सरोज पंत 
ऋषभ का पूरा नाम – ऋषभ राजेंद्र पंत
बल्लेबाजी शैली –  बाएं हाथ के बल्लेबाज 
जन्म –  4 अक्टूबर 1997 
उम्र –  25 वर्ष 
गर्लफ्रेंड का नाम – ईशा नेगी 
राष्ट्रीयता –  भारतीय 
डैडी का नाम – प्रणव कुमार पांडे 
मम्मी का नाम – सुचित्रा सिंह 
ईशान का पूरा नाम – ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन
बल्लेबाजी शैली –  बाएं हाथ के बल्लेबाज 
जन्म – 18 जुलाई 1998 
उम्र –  24 वर्ष 
गर्लफ्रेंड का नाम – ज्ञात नहीं 
राष्ट्रीयता –  भारतीय

ईशान किशन वर्सेस ऋषभ पंत स्टैट्स

ऋषभ पंत

  • एक दिवसीय मुकाबले – 27
  • एकदिवसीय शतक – 1
  • एकदिवसीय अर्धशतक – 05
  • एक दिवसीय डैडी100 – 0
  • टॉप स्कोर एकदिवसीय – 125*
  •  
  • टी20 मुकाबले – 66
  • T20 शतक – 00
  • T20 अर्धशतक – 03
  • टॉप स्कोर t20 – 65*
  • टेस्ट मुकाबले – 31 
  • टेस्ट शतक – 5
  • टेस्ट अर्धशतक – 10 
  • टॉप स्कोर टेस्ट – 159*
  • कैचज/ स्टंपिंग – 111/11 (टेस्ट), 24/1 (ओडीआई), 24/8 (T20)
  • टोटल कितने डैडी100 – 
  • बीसीसीआई ग्रेड – ग्रेड ए

ईशान किशन

  • एक दिवसीय मुकाबले – 10
  • एकदिवसीय शतक – 1
  • एकदिवसीय अर्धशतक – 03
  • एक दिवसीय डैडी100 – 1
  • टॉप स्कोर एकदिवसीय – 210
  •  
  • टी20 मुकाबले – 21
  • T20 शतक – 00
  • T20 अर्धशतक – 04
  • टॉप स्कोर t20 – 89
  • टेस्ट मुकाबले – 00 
  • टेस्ट शतक – 0
  • टेस्ट अर्धशतक – 00 
  • टॉप स्कोर टेस्ट – 00
  • कैचज/ स्टंपिंग – 3/11(ओडीआई), 06/02 (T20)
  • टोटल कितने डैडी 100 – 01
  • बीसीसीआई ग्रेड – किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर वर्सेस विराट कोहली


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top