जो रूट का जीवन परिचय एवम रिकॉर्ड

Spread the love

जो रूट एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी है और वे इंग्लैंड की टीम की ओर से खेलते हैं। अगर आप भी जो रूट के फैन हैं तो आप जो रूट का जीवन परिचय एवम रिकॉर्ड जरूर जानना चाहते होंगे और चाहते होंगे उनको नजदीक से जानना तो आज का यह लेख आपके लिए है।

जो रूट का जीवन परिचय एवम रिकॉर्ड

जो रूट का जन्म 30 दिसंबर 1990 में इंग्लैंड में हुआ। जो रूट दाहिने हाथ के बल्लेबाज है तथा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। रूट इंग्लैंड की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं और अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को कई मैच जिता भी चुके हैं।

जो रूट का निजी जीवन काफी अच्छा है, उनके परिवार के बारे में जानकारी नीचे दी गई है:

  • जो रूट के डैडी का नाम मैट रूट है। 
  • जो रूट की मम्मी का नाम हेलन रूट है।
  • जो रूट की पत्नी का नाम कैरी कोटरिल है।
  • जो रूट  के बेटे का नाम अल्फ्रेड विलियम रूट है।
  • जो रूट  की बेटी का नाम इसाबेला है।
  • जो रूट की शादी 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। 
  • जो रूट के भाई का नाम बिलि रूट है।
  • जो रूट की बहनों का नाम वंडा रूट तथा अमांडा रूट  है।

जो रूट क्रिकेट रिकॉर्ड

  • जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अवॉर्ड्स 2021 टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। 
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 6000 तक पहुंचने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज है जो रूट। 
  • जो रूट ने अपने टेस्ट करियर के 98, 99 तथा 100वे टेस्ट मैच में शतक लगाए हैं और ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज है।
  • क्रिकेट इतिहास में अपने 100वे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज है जो रूट।
  • सन 2021 में जो रूट ने भारत के खिलाफ अपने 100वे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ यह रिकॉर्ड बनाया था। 
  • क्रिकेट के इतिहास में जो रूट दुनिया के पहले बल्लेबाज है जिन्होंने एक ही साल में लगातार 3 टेस्ट शतक 2 बार बनाए हैं। 
  • जो रूट 1 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान है। 
  • जो रूट 1 कैलेंडर वर्ष में 3 बार 1350 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
  • 2021 ऐश्ज सीरीज के पहले टेस्ट में जो रूट ने माइकल वॉन द्वारा 2002 में बनाए 1481 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और टेस्ट क्रिकेट में पहले बल्लेबाज बने।
  • उम्मीद करते हैं जो रूट के बारे में यह जानकारी पढ़ते हुए आपको अच्छा लग रहा है इसे पढ़ते रहे।

जो रूट के बारे में पूछे गए प्रश्न

जो रूट कौन हैं?

जो रूट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान तथा  दाहिने हाथ के दिग्गज बल्लेबाज है जो  इंग्लैंड की नेशनल टीम के लिए टॉप ऑर्डर में  बल्लेबाजी करते हैं तथा ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। 

जो रूट कौन सी घरेलू टीम के लिए खेलते हैं?

जो रूट यॉर्कशायर के लिए खेलते हैं।

जो रूट का पूरा नाम क्या है?

जो रूट का पूरा नाम जोसेफ एडवर्ड रूट है।

जो रूट का उपनाम क्या है?

जो, शार्टी, द गोल्डन चाइल्ड।

जो रूट का जन्म कब हुआ?

जो रूट का जन्म 30 दिसंबर 1980 को हुआ।

जो रूट का जन्म कहां हुआ?

जो रूट का जन्म शेफील्ड, साउथ यॉर्कशायर, इंग्लैंड में हुआ।

जो रूट किस क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं?

जो रूट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं?

क्रिकेट में जो रूट की भूमिका बताइए?

जो रूट बैटिंग ऑलराउंडर है।

जो रूट की हाइट कितनी है?

जो रूट की हाइट 183 सैंटीमीटर है।

जो रूट के बालों का कलर क्या है?

जो रूट सुनहरे है बालों वाले युवक है। 

जो रूट की आंखों का कलर क्या है?

जो रूट की आंखों का कलर हल्का नीला है।

क्या जो रूट शादीशुदा है?

जी हां जो रूट शादीशुदा है, उनकी शादी 1 दिसंबर 2018 को हुई थी।

तो यह थी जो रूट के बारे में जानकारी उम्मीद करते हैं आपने जो रूट को थोड़ा और नजदीक से जाना होगा।  आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। नीचे अन्य क्रिकेटरों की जानकारी दी गई है उन्हें भी पढ़ें।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली का जीवन परिचय 

बाबर आजम कौन है


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top