कबड्डी या क्रिकेट कौन सा खेल अच्छा है! क्रिकेट-कबड्डी दोनों के फायदे व जरूरत अलग हैं और मैदान भी। कबड्डी वर्सेस क्रिकेट कौन बेटर है विश्लेषण किया गया है।
कबड्डी या क्रिकेट कौन सा खेल अच्छा है (Kabaddi or cricket which game is better)? किस खेल को आसानी से खेला जा सकता है? कौन सा खेल किस वर्ग के मध्य लोकप्रिय है? कौन सा अधिक लोकप्रिय है अगर लोकप्रिय है तो क्यों लोकप्रिय है! यह सब इस पोस्ट में डिस्कस किया गया है। कबड्डी और क्रिकेट में से आपको कौन सा खेल खेलना चाहिए उसका चुनाव कैसे किया जाए समझाने की कोशिश की गई है।
आप कौन सा खेल खेलने चाहते हैं कबड्डी या क्रिकेट कमेंट बॉक्स में बताएं।
Table of Contents
कबड्डी वर्सेस क्रिकेट कौन सा खेल अच्छा है क्या खेलें कैसे चुने (Kabaddi vs cricket which is better)
कबड्डी या क्रिकेट कौन सा खेल अच्छा है (Kabaddi vs cricket which is better)? आज कौन सा खेल खेलें कैसे चुने!
भारत में दोनों ही खेल बड़े चाव से खेले जाते हैं। दोनों ही खेल स्कूल लेवल से ही बच्चों के बीच लोकप्रिय हैं। हालांकि, क्रिकेट की लोकप्रिय कबड्डी से काफी अधिक है क्योंकि इसे टेलीविजन पर ज्यादा दिखाया जाता है। क्रिकेट मैच टेलीविजन पर ज्यादा इसलिए दिखाया जाता है क्योंकि इस खेल के स्पॉन्सर ज्यादा हैं।
जो चीज ज्यादा दिखेगी वह ज्यादा बिकेगी। खेल दोनों अच्छे हैं लेकिन जरूरत और मैदान के मापदंड अलग हैं, खिलाड़ियों की संख्या अलग है। आईए समझते हैं दोनों खेलों को और आपको क्या खेलना चाहिए।
कबड्डी मैदान के किसी भी कोने में खेला जा सकता है जबकि क्रिकेट के लिए एक बड़ा एरिया चाहिए होता है। कम से कम पिच 22 गज की बनानी ही पड़ती है। क्या आप जानते हैं क्रिकेट पिच कैसे बनाते हैं (how to make cricket pitch)? यदि हां तो बताएं कमेंट में।
क्रिकेट पिच बनाने में अधिक समय लगता है जबकि कबड्डी का कोर्ट तैयार करने में अधिक समय नहीं लगता हालांकि कबड्डी कोर्ट (kabaddi court) में ध्यान देना होता है की मिट्टी कितनी सख़्त या नरम है उसमें कंकर है तो उन्हें चुनने में काफी समय लग सकता है।
क्रिकेट पिच (cricket pitch) को सही तरीके से तैयार करने में रोलर की आवश्यकता पड़ती है ताकि लेदर बोल पिच पर टिप खा सके। हालांकि, टेनिस क्रिकेट पिच आसानी से तैयार हो जाती है और उसमें रोलर की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।
क्रिकेट में 42 नियम होते हैंजो इस खेल को संचालित करने में काम आते हैं इनमें से कुछ नियम इस खेल को काफी रोमांचक बनाते हैं।
अगर आप कंफ्यूज हैं कबड्डी खेलें या क्रिकेट खेलें तो आपको देखना होगा कि आपके पास क्रिकेट की उपयुक्त सामग्री है या नहीं। क्रिकेट खेलने लायक पिच या मैदान है या नहीं। इसी तरह कबड्डी खेलने के लिए मिट्टी की व्यवस्था है या नहीं ताकि खिलाड़ियों को चोट ना लगे।
मूलभूत जरूरत के हिसाब से खेल सुविधा की उपलब्धता के हिसाब से आपको खेल का चयन करना चाहिए। ध्यान रहे कबड्डी सीमेंट पर कभी ना खेले इससे खिलाड़ी को चोट लग सकती है।

1 महीने में अच्छी कबड्डी कैसे खेले तथा तेज गेंदबाज को खेलने के लिए क्रिकेट बैटिंग ड्रिल्स जानिए हमारे दूसरे पोस्ट में।
क्रिकेट में स्पॉन्सर का बड़ा रोल है क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय खेल है। गौर करने लायक बात यह है भारत में कबड्डी खेल तीसरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के बच्चों के बीच लोकप्रिय होने के बावजूद भी राष्ट्रीय लेवल पर उतना लोकप्रिय नहीं है जबकि क्रिकेट पांचवीं छठी कक्षा से बच्चे खेलना शुरू करते हैं।
कबड्डी वर्सेस क्रिकेट अंतर (Kabaddi vs Cricket difference)
कबड्डी | क्रिकेट |
छोटे मैदान पर खेला जाता है जिसका मापदंड 13 बाय 10 होता है। | बड़े मैदान पर खेला जाता है जिसका कोई निश्चित मापदंड नहीं होता, आमतौर पर 450 से 500 फीट के ग्राउंड होते हैं। |
एक टीम में 7 खिलाड़ी होते हैं और 5 खिलाड़ी रिजर्व होते हैं। | एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और एक ट्वेल्थ मैन होता है। |
कबड्डी मैच खेलने के लिए किसी भी खास प्रकार के सामग्री की आवश्यकता नहीं होती। | क्रिकेट खेल खेलने के लिए कम से कम बल्ला और गेंद तो होना ही चाहिए। |
प्रोफेशनल कबड्डी भी निकर टी-शर्ट में खेला जाता है इसके अलावा किसी प्रकार के सामान की आवश्यकता खिलाड़ी को नहीं पड़ती। | प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते समय क्रिकेट की कंप्लीट किट की आवश्यकता होती है। जिसमें हेलमेट, पैड्स थाई गार्ड, एल गार्ड आदि होते हैं इसके अलावा बल्ला, गेंद तथा जूते की जरूरत पड़ती है |
यह खेल जूते उतार कर खेला जाता है। | यह खेल कंप्लीट क्रिकेट किट पहन कर खेला जाता है और जूते पहने तो जरूरी है। |
कबड्डी खेल दूसरी तीसरी कक्षा के बच्चे से लेकर12वीं कक्षा तक के बच्चों के बीच लोकप्रिय है। | क्रिकेट खेल छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के बच्चों के बीच में लोकप्रिय है। |
कबड्डी तथा क्रिकेट में क्या अंतर है ऊपर टेबल में दिया गया है।
कबड्डी
यूं तो भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है किंतु सबसे ज्यादा कबड्डी खेला जाता है। कबड्डी का इतिहास देखेंगे तो यह भारत में क्रिकेट से भी पहले खेला जाता था। कबड्डी को हु तु तु के नाम से भी जाना जाता है जो राजा महाराजाओं के समय से भारत में खेला जा रहा है।
कबड्डी खेल अधिकतर मिट्टी में खेला जाता है किंतु प्रो कबड्डी के आने के बाद से टर्फ तथा मैट पर भी खेला जाता है। कबड्डी खेलने के लिए अधिक जगह की आवश्यकता नहीं होती है इसके लिए एक छोटा सा कोर्ट होता है। जिसका मापदंड 13 x 10 होता है इस खेल में एक टीम से 7 खिलाड़ी खेलते हैं और यह खेल एक समय में दो टीमों के बीच खेला जाता है। इस तरह से कबड्डी खेल के दौरान कुल 7+7 = 14 खिलाड़ी कोर्ट में खेलते हुए नजर आते हैं।
कबड्डी एक आसान खेल माना जाता है क्योंकि इसमें अधिक सामग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती है, ना ही बड़े ग्राउंड की जरूरत होती है। यह खेल केवल एक टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन कर खेला जा सकता है। स्कूल में बच्चे इस खेल को बड़े चाव से खेलते हैं। खो-खो और कबड्डी ऐसे खेल है जो तीसरी कक्षा के बच्चों के बीच भी काफी पॉपुलर है।
अक्सर देखा जाता है स्कूल में बच्चे एक मैदान के कोने में कोर्ट बनाकर कबड्डी खेलना पसंद करते हैं। स्कूल में बच्चे तीन दो पांच जितने मिले उतने यह खेल खेलना शुरू कर देते हैं। क्रिकेट की तरह इसमें ना तो बल्ला चाहिए ना गेंद चाहिए ना हेलमेट चाहिए और ना ही कोई अन्य सामग्री चाहिए होती है इसलिए भी यह खेल छोटे से बड़े सभी बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह जोश और तेजी का खेल है इसलिए युवाओं में काफी प्रसिद्ध है।
क्रिकेट

इसमें कोई शक नहीं क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है जो हर गली मोहल्ले गांव शहर तथा स्कूल कॉलेज में खेला जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) के आने के बाद से इसकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए हैं। अब हर कोई आईपीएल खेलना चाहता है पर उन्हें पता नहीं की आईपीएल में सिलेक्शन कैसे होता है अगर आपको पता है तो कमेंट कर बताएं।
क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है किंतु कबड्डी क्रिकेट से पुराना खेल है। क्रिकेट खेल अंग्रेजों के जमाने से भारत में खेला जा रहा है। मानो या ना मानो लेकिन भारत में क्रिकेट की शुरुआत का श्रेय अंग्रेजों को जाता है।
क्रिकेट एक आउटडोर खेल है जो बड़े से मैदान में दो टीमों के बीच खेला जाता है और प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।
निष्कर्ष – छोटे बच्चों के बीच कबड्डी लोकप्रिय है तथा युवाओं के बीच क्रिकेट अधिक लोकप्रिय है। खेलने योग्य किसी भी प्रकार की सामग्री ना होने पर भी कबड्डी खेला जा सकता है जबकि क्रिकेट खेलने के लिए कम से कम बल्ला और गेंद का होना जरूरी है।