प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सूची भारत

Spread the love

भारत की प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सूची आज के लेख में बताई गई है। कौन से घरेलू क्रिकेट कब किसके नाम पर शुरू हुए थे और उनके फॉर्मेट के बारे में संक्षेप में बताया गया है।

फास्ट फॉरवार्ड – रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, एन के पी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, इंडियन प्रीमियर लीग

प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सूची भारत

रणजी ट्रॉफी

रणजी ट्रॉफी मुख्य भारतीय घरेलू टूर्नामेंट है जिसका नाम महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया था। रणजीत सिंह भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। रणजीत सिंह को रणजी के नाम से भी जाना जाता था। यह एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैंपियनशिप है जो क्षेत्रीय क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों के बीच खेली जाती है। इसमें चार दिवसीय तथा पांच दिवसीय मैच का आयोजन किया जाता है। एक यह प्रतियोगिता टेस्ट मैच फॉर्मेट पर खेली जाती है और एक दिन में 90 ओवर फेक जाते हैं। ठीक टेस्ट मैच की तरह इसमें भी प्रति टीम 2 परियां होती हैं। रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 1934 35 में हुई थी और पहला मैच 4 नवंबर को चेन्नई (उसे समय मद्रास) और मैसूर के बीच चेपाक स्टेडियम में खेला गया था। रणजी ट्रॉफी फॉर्मेट राउंड रोबिन तथा नॉक आउट है। 

ईरानी ट्रॉफी

ईरानी ट्रॉफी भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच है। यह प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी विजेता टीम और शेष भारत एकादश टीम के बीच खेली जाती है। यह प्रतियोगिता 5 दिनों तक चलती है और इसमें भी टेस्ट मैच की तरह प्रति टीम को दो परियां खेलने का मौका मिलता है। ईरानी ट्रॉफी का सर्वप्रथम आयोजन रणजी ट्रॉफी के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष 1959-60 में किया गया था। ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली ट्रॉफी का नाम श्री जी आर ईरानी के नाम पर रखा गया था। जी आर ईरानी ने 1928 से 1970 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अपनी सेवाएं दी थी। इस प्रतियोगिता को सर्वाधिक बार शेष भारत एक आदर्श ने जीता है। 

दिलीप ट्रॉफ

यह ट्रॉफी भारत में आयोजित होने वाली घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैंपियनशिप के अंतर्गत आती है। यह प्रतियोगिता जोन टीमों के बीच खेली जाती है। पहली बार यह क्रिकेट प्रतियोगिता 1961- 62 में खेली गई थी। दिलीप ट्रॉफी फॉर्मेट नॉक आउट है और यह डे नाइट मैच के लिए भी जानी जाती है। दिलीप ट्रॉफी का नाम रणजीत सिंह के भतीजे दिलीप के नाम पर रखा गया है और जीतने के बाद विजेता टीम को दिलीप सिंह के नाम पर दिलीप ट्रॉफी दी जाती है। 

district cricket

देवधर ट्रॉफी

यह भारत में आयोजित होने वाली एकदिवसीय घरेलू क्रिकेट चैंपियनशिप है। यह देवधर ट्रॉफी फॉर्मेट वन डे है जो कि जोन आधारित टीमों के बीच खेली जाती है। पहली बार देवधर ट्रॉफी 1973-74 में खेली गई थी। साल 1973-74 से 2014-15 तक कुल पांच टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेती थी उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र और मध्य क्षेत्र। साल 2014-15 से बदलाव हुए और इसमें इंडिया ए, इंडिया बी और विजय हजारे ट्रॉफी के बीच नॉकआउट तरीके से आयोजित किया जाने लगा। देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट की विजेता टीम को देने वाली ट्रॉफी का नाम भारतीय क्रिकेट के भीष्म पितामह के नाम से जाने जाने वाले प्रोफेसर डी.बी. देवधर के नाम पर रखा गया था।

विजय हजारे ट्रॉफी 

पहली बार 2002-2003 में विजय सर ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता सभी पांच जोनो के आधार पर राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेली जाती है। विजय हजारे ट्रॉफी का नाम भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विजय हजारे के नाम पर रखा गया था। 

एन के पी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी

यह भारतीय घरेलू क्रिकेट में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता है, यह चैलेंजर ट्रॉफी के नाम से प्रसिद्ध है। एन केपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी फॉर्मेट एकदिवसीय मैच पर आधारित है। पहली बार एन के पी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन साल 1994-95 में किया गया था। इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा 36 खिलाड़ियों को तीन टीमों में बांटा जाता है। एन के पी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफीका नाम भारतीय पूर्व क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष एन के पी साल्वे के नाम पर रखा गया था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फॉर्मेट टी20 है, यह 20-20 ओवर का खेल होता है। सर्वप्रथम 2008-09 में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वर्ष 2008-09 से 2015-16 तक मुस्ताक अली ट्रॉफी क्षेत्रीय क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करने वाली 28 टीमों के बीच खेला जाता था। वर्ष 2016-17 से यह प्रतियोगिता जोन आधारित 5 टीमों के बीच खेली जाने लगी। उन 5 जोन के नाम है उत्तर क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र तथा मध्य क्षेत्र। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली के नाम पर रखा गया था। 

इंडियन प्रीमियर लीग 

आईपीएल ऊर्फ इंडियन प्रीमियर लीग न सिर्फ भारत की बल्कि पूरे विश्व की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता है। आईपीएल में राष्ट्रीय भारतीय खिलाड़ियों के अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट खिलाड़ियों को भी मौका मिलता है और साथ ही विदेशी खिलाड़ियों को भी एक ही टीम में खेलने का मौका मिलता है। आईपीएल का हर मैच 20 ओवर का होता है और यह टूर्नामेंट हर साल भारत में होता है जिसमें देसी विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस समय आईपीएल फुटबॉल के बाद सबसे लोकप्रिय खेल है।

अंडर-19 टूर्नामेंट

अंडर-16 – विजय मर्चेंट ट्रॉफी। 

अंडर-19 – सी.के नायडू ट्रॉफी, कूच बेहर ट्रॉफी, विनू मांकड ट्रॉफी।

अंडर 23 – कर्नल सी.के नायडू ट्रॉफी।

और भी पढ़ें

गर्ल क्रिकेटर कैसे बने गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी फीस


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top