राघवी बिस्ट क्रिकेटर है, उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम तथा आरसीबी के लिए खेलती हैं। उन्हें लिस्ट एक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म करने पर मिला मौका।
राघवी आनंद बिस्ट (Raghvi anand singh bist) उत्तराखंड की रहने वाली है और उनका जन्म 11 अक्टूबर 2004 को उत्तराखंड में हुआ था। वह पेशे से उत्तराखंड की वूमेन क्रिकेट टीम तथा रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए आईपीएल में खेलति है। राघवी बिस्ट एक ऑलराउंडर हैं, दाहिने हाथ से बल्लेबाजी तथा दाहिने हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करती हैं।
Table of Contents
राघवी आनंद सिंह बिस्ट क्रिकेटर (Raghvi anand singh bist cricketer)
राघवी आनंद सिंह बिष्ट क्रिकेटर उत्तराखंड की निवासी हैं उनका जन्म 11 अक्टूबर 2004 को हुआ था। उनके डैडी आनंद सिंह बिस्ट उत्तराखंड के निवासी हैं जो पहाड़ों में पले बड़े हैं और कुछ समय बाद शहर में शिफ्ट हुए।
राघवी बिस्ट (Raghvi Bisht)
उत्तराखंड के निवासी राघवी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए महिला आईपीएल क्रिकेट खेलति हैं तथा उत्तराखंड की टीम में अहम भूमिका निभाती हैं।
राघवी बिष्ट (Raghvi bisht) को आईपीएल क्रिकेट क्रिकेट खेलने का मौका इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया।
क्या आप जानते हैं भारत के लिस्ट ए क्रिकेट कौन सा है?
कौन से डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने पर महिला क्रिकेटर या पुरुष क्रिकेटर को आईपीएल तथा अन्य भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मौका मिलता है यदि नहीं तो स्पोर्ट्सगो वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध है जरूर पढ़ें।
संक्षेप में बताऊं तो सबसे पहले आपको जिला क्रिकेट खेलना होगा और वहीं से लिस्ट है क्रिकेट तथा अन्य डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है।
राघवी की तरह क्रिकेट में करियर बनाना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट में दी गई जानकारी को पढ़ें सब कुछ बताया गया है की क्रिकेट में करियर कैसे बनाया जाता है आईपीएल कैसे खेलते हैं!
राघवी बिस्ट स्टैट्स क्रिकेट (Raghvi bist stats)
राघवी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत उत्तराखंड डोमेस्टिक क्रिकेट से की उन्होंने 2020-21 में असम के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट डेब्यू किया सीनियर वूमेन’एस वन डे ट्रॉफी में 12 मार्च 2021 में।
2019-20 उन्होंने सीनियर T20 ट्रॉफी में 14 मार्च 2019 को मणिपुर के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया। दिसंबर 2022 को हुए वूमेंस अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने नागालैंड अंडर 19 वूमेंस टीम के खिलाफ 214 गेंद का सामना कर ताबड़तोड़ 219 रन बनाए। वूमेन’एस अंडर 19 वन डे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाली वह तीसरी खिलाड़ी बनी है उनसे पहले स्मृति मंधाना तथा जेमिमा ने यह कारनामा किया था।
ऑस्ट्रेलिया ए टूर – बीसीसीआई द्वारा 2024 में राघवी बिष्ट को ऑस्ट्रेलिया टूर में शामिल किया गया था जिसमें उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक बनाए थे किंतु यह सारे मैच अनऑफिशियल थे।
वूमेन’एस चैलेंजर ट्रॉफी फाइनल में राघवी ने इंडिया ए टीम के लिए 51 गंदे खेल कर शानदार 71 रन बनाए थे, अपनी टीम को जिताया था, शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।
2024 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। बेंगलुरु ने उन्हें 10 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया।

राघवी इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Raghvi bist international cricket carrier)
अगस्त 2024 में महिला T20 वर्ल्ड कप में रागिनी को नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व में चुना गया। उसि सीरीज में राघवी ने अपना इंटरनेशनल T20 डेब्यू 17 दिसंबर 2024 को किया। उन्होंने वेस्टइंडीज केखिलाफ तीसरे महिला ओडीआई में नाबाद 31 रन बनाए।
निष्कर्ष – इस लेख को पढ़ने के बाद आप उत्तराखंड सेंसेशन राघवी आनंद सिंह बिष्ट को और अधिक जान चुके हैं। उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम तथा आईपीएल तक पहुंचने के लिए उन्होंने कौन सा टूर्नामेंट खेल उनका इंटरनेशनल करियर तथा डोमेस्टिक करियर में कैसा प्रदर्शन किया यह सब जानकारी आपको प्राप्त हुई।