अपनी नई पुरानी क्रिकेट अकादमी लिस्ट करवाएं अकादमी में एडमिशन की संख्या बढ़वाएं। ऐसा खेल पोर्टल जहां आप क्रिकेट एकेडमी लिस्ट कर सकते हैं, अधिक छात्र पा सकते हैं।
अगर आप एक क्रिकेट अकैडमी के मालिक हैं और अपनी अकादमी को ऑनलाइन लिस्ट करवाना चाहते हैं ताकि अधिक संख्या में स्टूडेंट्स आपके अकादमी की इंक्वारी कर सकें और उसमें ऐडमिशन प्राप्त कर सकें तो स्पोर्ट्सगो (sportsgo) आपके लिए क्रिकेट अकादमी पोर्टल लेकर आया है।
क्रिकेट अकादमी लिस्टिंग पोर्टल फ्री (Cricket academy listing portal free)
आपको हमारी स्पोर्ट्सगो वेबसाइट (sportsgo website) पर विजिट करना है और अपनी अकादमी को लिस्ट करना है। अच्छी बात यह है कि यह क्रिकेट पोर्टल लिस्टिंग फ्री है, इसलिए जल्दी कीजिए कहीं आपके विरोधी बाजी ना मार जाएं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एक दिन नई क्रिकेट अकादमी हो या सालों से चल रही पुरानी क्रिकेट अकादमी सभी इस लिस्टिंग के लिए एलिजिबल हैं। लिस्टिंग में अप्लाई करते वक्त आपके पास अकैडमी रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है।
इसके अलावा अकैडमी कोच, संचालक या मालिक का कांटेक्ट नंबर तथा एड्रेस भरना भी जरूरी है ताकि लिस्टिंग पढ़ने वाले लोग सही जगह पर पहुंच सके और सही व्यक्ति से संपर्क कर सकें। अपनी अकादमी को स्पोर्ट्सगो पर पब्लिश करवाने का मौका भी आपको मिल सकता है।
भारत के कौन से शहर में उपलब्ध है क्रिकेट लिस्टिंग
आप भारत के किसी भी राज्य किसी भी शहर किसी भी गांव में रहते हैं और अपने क्रिकेट अकादमी के लिए अधिक स्टूडेंट्स ढूंढना चाह रहे हैं तो आप लिस्टिंग में अपने अकादमी का नाम लिस्ट कर सकते हैं।
क्रिकेट एकेडमी लिस्ट करने का फायदा
हमारी साइट पर अपने एकेडमी लिस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा की आपकी अकादमी के आसपास जब कोई व्यक्ति अपने आसपास के क्रिकेट अकादमी इंटरनेट पर ढूंढेगा तो उसे आपकी क्रिकेट अकादमी का नाम एड्रेस कांटेक्ट नंबर मिल जाएगा जिससे वह आपसे संपर्क कर अकादमी की अधिक जानकारी ले पाएगा।
जिन लोगों ने क्रिकेट अकादमी खोली है पर अकादमी के लिए स्टूडेंट्स नहीं मिल पाते हैं, उनके पास पैसे भी नहीं होते हैं एडवर्टाइजमेंट करने के लिए उन लोगों के लिए यह लिस्टिंग फायदेमंद साबित हो सकती है।
क्रिकेट अकैडमी लिस्टिंग में क्या भरना होगा
आसानी से लोगों को समझ में आए इसलिए केवल जरूरी चीजों को भरना होगा
- क्रिकेट अकैडमी रजिस्ट्रेशन नंबर – क्रिकेट अकैडमी रजिसटर करवाने के बाद जो नंबर मिलता है वह नंबर आपको लिस्टिंग में भरना होगा ताकि लिस्टिंग की विश्वसनीयता बन सके।
- क्रिकेट अकादमी मालिक का नाम – क्रिकेट एकेडमी मालिक का नाम भरना होगा। किसी और का नाम ना भरे अकैडमी ऑनर द्वारा आपत्ति जताने पर आपकी लिस्टिंग हटाई जा सकती है।
- टेलीफोन नंबर – आपको अपने ऑफिस का टेलीफोन नंबर या खुद का मोबाइल नंबर देना होगा ताकि लोग आसानी से आपसे बात कर आपके अकादमी के बारे में जानकारी ले सकें वे जान सके क्रिकेट अकादमी की फीस कितनी है।
- अकादमी का एड्रेस – अपनी अकादमी का सही एड्रेस देना भी अनिवार्य है ताकी लोग सही जगह पर पहुंच सकें।
क्रिकेट पिच का आकर्षक चित्र नीचे दिया गया है।

क्या स्पोर्ट्सगो क्रिकेट अकादमी लिस्टिंग फ्री है
जी हां लिस्टिंग बिल्कुल फ्री है जिसे आपको वेबसाइट पर आने पर भरने का मौका मिलता है।
स्पोर्ट्सगो क्रिकेट अकादमी लिस्टिंग फ्री क्यों है
लिस्टिंग को फ्री रखने की मुख्य वजह दो प्रकार के युवाओं की मदद करना है। एक वह जिन्होंने नई क्रिकेट अकादमी शुरू की है किंतु उनके पास प्रचार करने के रुपए नहीं है। अकादमी की जमीन का किराया भी बड़ी मुश्किल से दे पा रहे हैं लेकिन अच्छे कोच हैं और बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग देंगे।
ऐसे लोग जो पिछले कुछ सालों से कोशिश कर रहे हैं किंतु अकादमी को सफल नहीं बन पा रहे हैं क्योंकिउनके पास प्रचार के रुपए नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे लोग वेबसाइट भी नहीं बनवा पाते हैं।
अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं और अपना ऑनलाइन प्रचार करवाना चाहते हैं तो आपको डैडी ब्लॉग्स वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी से बात करनी चाहिए जो अफॉर्डेबल प्राइस में प्रोफेशनल वेबसाइट डिजाइन करते हैं साथ ही उस वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन भी करते हैं।
दूसरे वह युवा जो अपने आस पास की क्रिकेट अकादमी की तलाश में रहते हैं किंतु उन्हें पता नहीं चल पाता है इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो बड़ी अकादमी के नाम सामने आते हैं लेकिन उनके आसपास की क्रिकेट अकादमी के नाम सामने नहीं आते हैं खास तौर पर छोटी और नई क्रिकेट अकादमी जिन्हें कोई खास लोग नहीं जानते ना प्रचार के पैसे होते हैं।
निष्कर्ष – आज आपने जाना क्रिकेट अकादमी लिस्टिंग पोर्टल के बारे में। इस लिस्टिंग के फायदे तथा एलिजिबिलिटी की जानकारी आपको मिल चुके है।