आज आप जानेंगे स्पोर्ट्स अकैडमी कैसे खोलें! क्रिकेट एकेडमी फुटबॉल एकेडमी खोलने के लिए क्या करना पड़ता है जमीन कहां से लें सारी जानकारी यहां दी गई है।
न सिर्फ क्रिकेट, फुटबॉल अकादमी खोलने की जानकारी यहां दी गई है बल्कि दिए गए तरीके से आप किसी अन्य खेल जैसे कबड्डी खो खो या बैडमिंटन की अकादमी भी खोल सकते हैं। कंपनी रजिस्ट्रेशन, क्रिकेट अकादमी के लिए बीसीसीआई अप्रूवल कहां से लें बताया गया है। अकादमी खोलने के लिए सबसे बड़ी मुश्किल जमीन की होती है जिसका सुझाव यहां दिया गया है।
Table of Contents
क्रिकेट फुटबॉल स्पोर्ट्स अकैडमी कैसे खोलें जमीन कहां से लें (How to start sports academy from where to get cheap land for academy)
रजिस्ट्रेशन तथा कंपनी बनाने की जानकारी जरूरी है पर सबसे बड़ी चुनौती होती है जमीन कहां से लें स्पोर्ट्स अकादमी खोलने के लिए इसे विस्तार से नीचे वाले पैराग्राफ में समझाया गया है।
स्पोर्ट्स कंपनी रजिस्ट्रेशन कहां से करवाएं (From where to do sports company registration)
स्पोर्ट्स अकादमी खोलने के लिए जमीन किराए पर लेने से पहले आपको अपनी कंपनी रजिस्टर करवा लेनी चाहिए। ऑनलाइन कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए एमएसएमई पोर्टल पर जाइए आवेदन कर दीजिए मात्र 10 मिनट में आपकी कंपनी निशुल्क रजिस्टर हो जाएगी। दूसरे पोस्ट में आप डिटेल में जान पाएंगे क्रिकेट अकादमी खोलने में कितना खर्चा लगता है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया।
क्रिकेट अकैडमी रजिस्ट्रेशन कहां से करवाएं (From where to do cricket academy registration)
क्रिकेट कोचिंग अकैडमी का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको अपने राज्य के क्रिकेट एसोसिएशन ऑफिस जाना होगा। इसी प्रकार फुटबॉल कोचिंग अकादमी का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए फुटबॉल एसोसिएशन ऑफिस जाना होगा। हर राज्य में संबंधित खेल के एसोसिएशंस के ऑफिस उपलब्ध होते हैं इस तरह से आप अपने स्पोर्ट्स अकादमी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। क्या आप जानते हैं क्रिकेट अकादमी में कितना पैसा लगता है अगर हां तो कमेंट करें नहीं तो हमारा दूसरा लेख पढ़ें।
स्पोर्ट्स अकैडमी के लिए जमीन कहां से लें सस्ते में (From where to get cheap land on rent for sports academy)
मैं आपको दो सुझाव दूंगा उनमें से जो आपको उपयुक्त लगे आप उसे अप्लाई करें और अपनी स्पोर्ट्स एकेडमी खोलें।
स्कूल से टाइ अप करें
पहला रास्ता यह है कि आप किसी स्कूल से समझौता करें उनके प्रिंसिपल, ओनर या ट्रस्टी से मिले और अपना क्रिकेट अकादमी खोलने का प्रस्ताव उनके सामने रखें। प्रिंसिपल और बड़े पद के लोगों तक पहुंचना आसान नहीं होता है इसलिए पहले पीटीआई से मिले और कोशिश करें कन्वेंस करने की। अगर आप पीटीआई को अपने साथ मिलाने में कामयाब हुए तो आपका रास्ता और आसान हो जाएगा।
स्कूल प्रिंसिपल से मीटिंग के दौरान उन्हें अपना प्रस्ताव अच्छी तरह से समझाएं ध्यान रहे मिलने से पहले अपनी कंपनी रजिस्टर जरूर कर लें और क्रिकेट अकादमी खोल रहे हैं तो बीसीसीआई की मान्यता जरूर हासिल कर ले।
आप मीटिंग से पहले उन्हें ईमेल कर अपना प्रस्ताव जरूर भेजें यह सब जरुरी बातें हैं जो मीटिंग को एक प्रोफेशनल मीटिंग बनाने में सहायक रहती हैं।
प्रिंसिपल को समझाएं कि आप उनके स्कूल में क्रिकेट अकादमी खोलना चाहते हैं फुटबॉल या बैडमिंटन अकैडमी खोलना चाहते हैं और आपके स्कूल की जमीन चाहिए। प्रपोजल बनाते समयया डिसाइड कर लें कि आप किराए भरने में सक्षम है या प्रॉफिट शेयरिंग में काम करना चाहते हैं।
प्रॉफिट शेयरिंग में आपको अपनी जेब से कुछ नहीं देना होगा जितना प्रॉफिट होगा उसका कुछ परसेंट स्कूल को देना होगा ऐसा प्रपोजल बनाएं। उदाहरण के तौर पर यदि आप एक बच्चे से ₹1000 फीस लेते हैं तो उसमें से ₹300 स्कूल को दें।
या फिर लमसम 50 बच्चों में एक निश्चित रकम स्कूल को दें इस तरह आपके स्कूल की जमीन बिना रुपए खर्च किए मिलने की संभावना होगी। प्रॉफिट शेयरिंग में काम करना चाहते हैं और स्कूल को प्रपोजल समझ में आता है तो आपको जमीन मिल जाएगी। अगर आप प्रॉफिट शेयरिंग नहीं चाहते हैं या फिर स्कूल भी आपका प्रपोजल रिजेक्ट करता है तो आप अपना दूसरा प्रस्ताव के सामने रख सकते हैं।
इसमें आपको स्कूल को एक निश्चित किराया देना है और उनकी जमीन को अपनी स्पोर्ट्स अकादमी के लिए किराए पर लेने की बात रखनी है यहां भी बाजी स्कूल के हाथ में होगी अगर वह चाहेंगे तो आपको जमीन स्पोर्ट्स अकैडमी के लिए रेंट पर मिल जाएगी।
एग्रीमेंट बनाना ना भूले और प्रस्ताव में भी एग्रीमेंट का जिक्र करें कि किसी भी प्रकार का तोड़फोड़ या स्कूल प्रॉपर्टी को नुकसान होने पर आप भरपाई करेंगे। इससे प्रपोजल मजबूत हो जाएगा स्कूल को आप पर अधिक भरोसा होगा स्कूल की जमीन स्पोर्ट्स अकादमी खोलने के लिए मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
स्कूल की जमीन किराए पर मिलने पर एक फायदा यह भी है कि आपको अपने लिए कोचिंग हेतु कुछ स्टूडेंट स्कूल से भी मिल सकते हैं।
किसानों से करें समझौता
यदि आपके क्षेत्र के आसपास कृषि भूमि उपलब्ध है उस पर मामूली कृषि या फिर कृषि नहीं होती है तो ऐसे में आपको किसान से संपर्क करना चाहिए, अपनी क्रिकेट अकादमी या फुटबॉल अकादमी खोलने के लिए।
किसानों के पास कई सारी जमीन ऐसी भी होती है जिसमें वे किसी भी प्रकार की कृषि नहीं करते हैं या फिर मामूली कृषि करते हैं। आप उनको उनकी जमीन का किराया ऑफर कर जमीन क्रिकेट, स्पोर्ट्स अकादमी खोलने के लिए ले सकते हैं। ऐसा करने पर स्पोर्ट्स अकादमी खोलने के लिए जमीन सस्ते में मिल जाएगी।
बेहतर यह होगा कि जब भी आप स्पोर्ट्स अकैडमी खोलें तो कम से कम दो-तीन लोग मिलकर खोलें ताकि एकेडमि खोलने में आसानी हो, आपस में अपने रोल बांट लें।
निष्कर्ष – इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान चुके हैं स्पोर्ट्स अकैडमी कैसे खोलें अकैडमी के लिए जमीन सस्ते में कहां से मिलेगी और प्रिंसिपल से मीटिंग करने से पहले किस प्रकार का प्रपोजल तैयार करें।