आई पी एल 2023 में गौतम गंभीर और विराट कोहली का फाइट वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि बीसीसीआई ने दोनों पर फाइन लगाया है पर उस फाइन से सुनील गावस्कर खुश नहीं है और उन्होंने क्वेश्चन दागा है कि इतना कड़ा लगाने से क्या इस तरह की गतिविधियां भविष्य में नहीं होगी, इस बात की कोई गारंटी है? विराट और गौतम गंभीर के फाइट का वीडियो तथा सुनील गावस्कर ने क्या कहा इस पर मैं प्रकाश डालने वाला हूं।
मेरी पढ़ने वालों से रिक्वेस्ट है कि बीसीसीआई द्वारा विराट कोहली और गौतम गंभीर पर जो फाइन लगाया है क्या वह काफी है या नहीं अपना जवाब जरूर दें?
सुनील गावस्कर एक लीजेंडरी बल्लेबाज ही नहीं बल्कि क्रिकेट में एक नामी सितारा है जिनकी बात हर कोई सुनता और समझता है। जहां बाकी दिग्गज कुछ बोलने से बचते हैं वे खुलकर क्रिकेट के मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं और उनकी यही ईमानदारी उन्हें सबसे अलग बनाती है।
Table of Contents
विराट कोहली वर्सेस गौतम गंभीर आई पी एल फाइट वीडियो
आई पी एल 2023 में एक मैच के दौरान मैदान पर ही सबके सामने विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए और दोनों में बहुत तीखी बहस शुरू हो गई।
यह बहस इतनी बढ़ गई के बाकी खिलाड़ियों को और स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा इस बहस की वीडियो लगातार वायरल हो रही है और जैसे-जैसे आईपीएल बढ़ता जा रहा है वीडियो ज्यादा यूजर्स तक पहुंचती जा रही है। क्या आपने अभी तक यह वीडियो देखा है अगर नहीं तो आप यहां देख सकेंगे।
विराट और गौतम का झगड़ा बेंगलुरु टीम के खिलाफ लखनऊ के हार के बाद हुआ। सोमवार 1 मई 2023 को बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स का मैच था जिसमें लखनऊ हार गई और उसके बाद मैदान पर ही यह विवाद शुरू हो गया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि यह दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़े नहीं हों। लेकिन इस बार लिमिट क्रॉस होती हुई नजर आई और भिड़ंत सारी जनता के बीच मैदान पर ही शुरू हो गई। मुकाबले का मेजबान लखनऊ था तथा खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को उसके घर पर ही 18 रनों से परास्त कर दिया।
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी की और लखनऊ के सामने 127 रन का टारगेट रखा था। कप्तान केएल राहुल जबरदस्त फॉर्म में थे किंतु कुछ खास नहीं कर पाए और लखनऊ सुपरजाइंट्स की पूरी टीम मात्र 108 रन पर ही सिमट गई। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से मिल रहे थे जैसा कि आमतौर पर होता है वे एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं।
इसी दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर में बहस काफी बढ़ गई किसी को कुछ समझ नहीं आया कि बहस कैसे शुरू हुई थी। इस बहस के फोटो और वीडियो लगातार वायरल होना शुरू हो गए और उन फोटोस में साफ-साफ देखा जा सकता है बेंगलुरु के कप्तान फाफ डूप्लेसिस और लखनऊ के अमित मिश्रा को इन दोनों की लड़ाई में बीच बचाव करते हुए।
गौरतलब है कि विराट कोहली इस बार आरसीबी के कप्तान नहीं है बल्कि फाफ डू प्लेसिस है और गौतम गंभीर तो खिलाड़ी की भूमिका में ही नहीं है वह लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर है। इन दोनों की लड़ाई पहले भी हो चुकी है, दोनों 2013 आईपीएल में भी आपस में भिड़ गए थे जब विराट कोहली आरसीबी के कप्तान थे और गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे।
काफी सारे वीडियो टि्वटर से डिलीट कर दिए गए हैं पर कुछ शेष भी हैं आप सीधे टि्वटर अकाउंट में जाकर विराट कोहली वर्सेस गौतम गंभीर फाइट वीडियोस देख सकते हैं।
कड़े फाइन पर सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया
सुनील गावस्कर ने कहा कि मैंने वह मैच लाइव नहीं देखा मैंने केवल कुछ वीडियो देखी जो मुझे अच्छी नहीं लगी। उन्होंने कहा क्रिकेट मैं इस तरह की गतिविधियां बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है।
बीसीसीआई ने कोहली और गंभीर के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने की मंजूरी दी जिस पर सुनील गावस्कर ने सवाल पूछा कि इतना भारी जुर्माना लगाने के बाद क्या कोई गारंटी है कि इस तरह की गतिविधियां दोबारा नहीं होंगी। गावस्कर ने कहा कि विराट को ₹170000000 मिले हैं 16 मैच खेलने के लिए जिसमें फाइनल और सेमीफाइनल भी शामिल है, उन्हें एक करोड़ और उससे भी ज्यादा फाइन देना पड़ेगा यह काफी कड़ा जुर्माना है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे गौतम गंभीर की स्थिति के बारे में मालूम नहीं है कि उन्हें कितना फाइन भरना पड़ेगा।
गावस्कर बोले इतना बड़ा जुर्माना आपने लगाया है तो आप उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह की हरकत है भविष्य में नहीं होंगी। उन्होंने बीसीसीआई को कहा आप इसे सख्त खेलना चाहते हैं पर इसे प्रतिस्पर्धात्मक खेलें। भारत के भूतपूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि आप टेलीविजन पर हैं और इस तथ्य के कारण है आप थोड़ा अतिरिक्त करते हैं जो कि खेल के लिए बिल्कुल सही नहीं है।