एडीडास ने कि भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लांच की 

Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पॉन्सर एडिडास ने तीनों फॉरमैट टी20, एक दिवसीय तथा टेस्ट मैच  के लिए  नई जर्सी लॉन्च की है। उन्होंने तीनों जर्सी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया इस वीडियो में दिखाया गया की हैंगर पर टंगी 3 जर्सीया स्टेडियम से ऊपर की ओर निकल रही हैं। 

भारत की नई जर्सी पुरानी जर्सी से थोड़ा अलग है पर कलर तकरीबन सेम ही है। एकदिवसीय और टी-20 की जर्सी नीले रंग में है जबकि टेस्ट मैच की जर्सी सफेद रंग की है जैसा कि पहले थी। वनडे और टी-20 इनमें से एक की जर्सी गहरे नीले रंग की है और दूसरी हल्की नीले रंग की है पर अभी यह नहीं बताया गया है कि इन दोनों में से कौन सी जर्सी किस फॉर्मेट की है।

एडीडास ने कि भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लांच की 

इस न्यू जर्सी में कंधे पर 3 पट्टी रखी गई है इसमें एकदिवसीय और टी20 की जर्सी पर सफेद रंग की पट्टी है वही टेस्ट मैच की जर्सी पर नीले रंग की पट्टी रखी गई है। इन तीनों टी-शर्ट में राइट साइड छाती पर एडिडास का छोटा सा लोगो बना है। टी20, एक दिवसीय की टी-शर्ट पर सफेद रंग का एडिडास लोगो है जबकि टेस्ट मैच की टी-शर्ट पर नीले रंग का लोगो बना हुआ है। जर्सी के फ्रंट पर बड़े अक्षरों में इंडिया लिखा है नीली जर्सी पर ऑरेंज रंग से  इंडिया लिखा है और सफेद रंग की टेस्ट मैच जर्सी पर नीले रंग से इंडिया लिखा है। इंडिया भारत को रिप्रेजेंट करता है और इससे यह पता चलता है कि यह टी-शर्ट किस देश का खिलाड़ी पहन रहा है।

अब भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नई जर्सी पहनकर खेलेंगे जो की पुरानी जर्सी से थोड़ी अलग दिख रही हैं। नई जर्सीओं का ऐलान न सिर्फ एडिडास के सोशल मीडिया बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर भी एक वीडियो डाल कर जारी किया गया है। 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच विश्व कप फाइनल शुरू होगा और भारतीय टीम नई जर्सी पहनकर इस मैच में खेलने उतरेगी।  

इसे भी पढ़ेंविराट कोहली कौन सा पानी पीते हैं

भारतीय क्रिकेट में स्पॉन्सर्स की होड़ सी लगी रहती है क्योंकि क्रिकेट में बहुत पैसा और शोहरत है साथ ही बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। एडीडास से पहले किलर जींस और एमपीएल भी भारतीय  टीम का आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर था। एडिडास के साथ 5 साल के करार किया गया है और वह 2023-2028 तक के लिए भारतीय क्रिकेट किट स्पॉन्सर बना है। एडिडास और बीसीसीआई के बीच यह करार हुआ है तथा तय किया गया है कि हर मैच के लिए एडिडास को बीसीसीआई को ₹7500000 देने होंगे। करार के अनुसार  2028 तक भारत की पुरुष, महिला और अंडर-19 क्रिकेट टीम की जर्सी एडिडास ही बनाएगा।

भारतीय टीम की जर्सी के अलावा टोपी और अन्य चीजें भी एडिडास बेचेगा। बीसीसीआई और एडिडास के बीच हुए इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार एडिडास हर साल बीसीसीआई को ₹100000000 देगा। नई जर्सी की घोषणा के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पॉन्सर ने यह भी बताया कि आप यह जर्सी एडिडास स्टोर पर खरीद सकते हैं। 7 जून से तो न्यू किट पहन कर भारतीय टीम टेस्ट मैच विश्व कप फाइनल खेलेगी ही और इसी साल सितंबर में शुरू हो रहे एक दिवसीय वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम अपनी नई जर्सी में नजर आएगी।

 

संबंधित प्रश्न उत्तर

भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पॉन्सर कौन बना है?

एडिडास।

बतौर किट स्पॉन्सर एडिडास और बीसीसीआई का करार कितने वर्षों तक के लिए हुआ है?

जून 2023 से 2028 तक के लिए इनके बीच करार हुआ है।

कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से एडिडास बीसीसीआई को प्रति मैच कितने रुपए देगा?

7500000 रुपए प्रति मैच।

कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से एडिडास बीसीसीआई को सालाना कितने रुपए देगा?

नए भारतीय क्रिकेट किट स्पॉन्सर कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से एडिडास बीसीसीआई को प्रति वर्ष ₹10 करोड रुपए देगा।

अब एडीडास भारत की कौन-कौन सी टीमों के लिए जर्सी बनाएगा?

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम, महिला क्रिकेट टीम तथा अंडर-19 क्रिकेट टीम।

एडीडास से पहले भारतीय जर्सी स्पॉन्सर कौन-कौन रह चुका है?

किलर जींस तथा एमपीएल भी जर्सी स्पॉन्सर की दौड़ लगा चुका है।

यह भी पढ़ें 

विराट कोहली के बारे में दिलचस्प बातें तथा फैक्ट्स


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top