क्रिकेट में करियर बनाने के लिए ट्रेनिंग लेना फायदेमंद है। पर अधिकतर लोग यह नहीं जानते हैं कि क्रिकेट अकादमी कैसे ज्वाइन करें, कांटेक्ट नंबर कहां से मिलेगा और क्रिकेट अकादमी की फीस कितनी होती है? आज का लेख आपको इन सभी बातों से अवगत कराएगा।
क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करने के लिए आपको अपने आस पास की क्रिकेट अकादमी में जाना चाहिए। वहां के कोच से मिलना चाहिए, प्रैक्टिस पिच, क्रिकेट नेट्स तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता है या नहीं यह देखना चाहिए। रजिस्ट्रेशन फीस, मंथली फीस, यूनिफॉर्म, शूज इन सब की जानकारी तथा व्यवस्था करनी चाहिए। क्या यूनिफॉर्म अकादमी से मिलेगी अगर मिलेगी तो क्या उसके पैसे रजिस्ट्रेशन फीस में काटे गए हैं या फिर अलग से चुकाने होंगे। क्रिकेट किट अपनी लानी है या अकादमी से क्रिकेट बैट पैड हेलमेट जैसे जरूरी सामान मिल जाएंगे।
Table of Contents
क्रिकेट अकादमी कैसे ज्वाइन करें फीस तथा जरूरी बातें
सबसे पहले आप अपने आस पास की क्रिकेट अकादमी विजिट करें। जानकारी न होने पर गूगल में टाइप करें मेरे आस-पास की क्रिकेटर अकादमी, यह टाइप करते ही आपके शहर या गांव के नजदीक स्थित क्रिकेट अकादमी के नाम और कांटेक्ट नंबर स्क्रीन पर आ जाएंगे।
उन नंबरों पर संपर्क कर अकादमी की डिटेल्स तथा एड्रेस जान सकते हैं। यदि आपके क्षेत्र की अकादमी का नाम नहीं आता है तो आप हमारी वेबसाइट पर आएं और इस ब्लॉग पोस्ट “मेरे आस-पास की क्रिकेट अकादमी” को पढ़ें जिसके तहत आपको अपनी नजदीक के अकादमी की जानकारी मिलने की संभावना है।
अकादमी जाकर यह चेक करें
एक बार एकेडमि का पता चलने पर वहां जाकर निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें:
कोच से मिलें
कोच से मिलें और जानने की कोशिश करें कि प्रतिदिन कोचिंग का समय क्या होगा कितने घंटे बैटिंग बॉलिंग करने का मौका मिलेगा और कितने समय तक फील्डिंग करवाएंगे।
साल भर में क्या एक्टिविटी करवाएंगे, ट्रायल फार्म्स उपलब्ध करवाएंगे या नहीं ट्रायल फॉर्म निकालने की जानकारी देंगे या नहीं?
कोच से पूछे की जिला क्रिकेट ट्रायल्स के लिए कौन सी उम्र से आवेदन कर सकते हैं डॉक्यूमेंट कौन से चाहिए होंगे।
प्रैक्टिस पिच क्रिकेट नेट्स फर्स्ट एड बॉक्स पानी की व्यवस्था चेक करें
खेलने लायक प्रैक्टिस पिच, क्रिकेट नेट्स तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं हैं भी या नहीं और अगर हैं तो किस कंडीशन में है यह जरूर सुनिश्चित कर लें। इनके अलावा अन्य मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी की व्यवस्था, चोट लगने पर फर्स्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी फोन सुविधा तथा बॉडी डिहाइड्रेट होने पर ग्लूकोन डी की व्यवस्था है या नहीं।
अपने नजदीक की क्रिकेट अकादमी की फीस पूछें
अकादमी के ऑफिस या क्रिकेट कोच से पूछे रजिस्ट्रेशन फीस, मंथली फीस, यूनिफॉर्म फीस कितनी होती है और इनका किस तरह से भुगतान करना होगा?
आमतौर पर रजिस्ट्रेशन फीस वन टाइम फीस होती है जिसे केवल एडमिशन के समय भरना होता है और उसके बाद मंथली फीस प्रति माह भरनी होती है। कुछ अकैडमी अनिवार्य यूनिफॉर्म देती है और फीस लेती है तो कुछ अकैडमी आपको अपनी यूनिफॉर्म लाने को कहती है यह शुरू में ही मालूम करें।
यदि यूनिफार्म खुद लानी है तो क्या कोई कलर कोड भी है यह भी मालूम करें ताकि आप कोई गलत यूनिफॉर्म नहीं खरीदें।
अकादमी की फीस निर्भर करती है आप किस शहर में रहते हैं, अकैडमी कितनी बड़ी है तथा उस अकादमी से किस कोच का नाम जुड़ा है। उत्तराखंड के अधिकतर शहरों में अकादमी की फीस ₹2000 से ₹3000 प्रति माह के बीच होती है जबकि महाराष्ट्र में क्रिकेट अकादमी की फीस ₹3,000 से लेकर ₹10,000 प्रति माह हो सकती है।
कंप्लीट क्रिकेट किट बैग खरीदें
अपना क्रिकेट किट होना अच्छी बात है इससे आपको किसी से मांगना नहीं पड़ता और सबसे अहम अपने सामान की आदत पड़ जाती है जिससे ट्रायल में खेलने में सहजता महसूस होती है। जबकि खुद का क्रिकेट किट ना होने पर ट्रायल के दौरान किसी और व्यक्ति का बैट लेने पर उसका हैंडल मोटा, पतला, थोड़ा लंबा या छोटा हो सकता है जिस ग्रिप करना कठिन हो सकता है। बैट का वजन कम ज्यादा हो सकता है जिससे आपकी टाइमिंग गड़बड़ हो सकती है और आप महत्वपूर्ण ट्रायल में शायद अपना 100% ना दे पाएं।
आप क्रिकेट प्रैक्टिस में अपना कीमती टाइम दे रहे हैं इसलिए जरूरी है कि क्रिकेट किट खरीदने लायक इन्वेस्टमेंट भी करें। ताकि जिस समय के लिए आपने अपना पूरा साल दिया उस समय आप अच्छा परफॉर्मेंस कर सके और ट्रायल में सेलेक्ट हो आगे की राह बना सकें।
सारांश – अपने आसपास के क्रिकेट अकादमी कैसे ज्वाइन करें, कांटेक्ट नंबर तथा ऐड्रेस ढूंढने का तरीका बताया गया है। अकादमी में जाकर कौन सी जानकारी एकत्रित करें कौन सी सुविधा का ख्याल रखें, कोच से मिलकर क्या बात करें तथा क्रिकेट अकादमी की फीस के बारे में जानकारी दी गई है।