भारत में क्रिकेट भर्ती फॉर्म जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस में मिलता है। फॉर्म मिलने का एक निश्चित समय होता है जिसकी जानकारी आज के लेख में दी गई है।
यदि क्रिकेटर बनना है तो क्रिकेट ट्रायल देना जरूरी है और ट्रायल देने के लिए पहले ट्रायल फॉर्म भरना जरूरी है।
भारत में क्रिकेट एसोसिएशन
क्रिकेट ट्रायल फार्म तथा ट्रायल देने से पहले आपको क्रिकेट एसोसिएशन के बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहिए ताकि कौन से ट्रायल देने हैं यह पता चल सके।
भारतीय क्रिकेट में बीसीसीआई के अधीन दो प्रकार के एसोसिएशन कार्य करते हैं जिला क्रिकेट एसोसिएशन तथा स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन। स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन राज्य लेवल पर क्रिकेट को ऑर्गेनाइज करने के लिए जिम्मेदार होता है जबकि जिला क्रिकेट एसोसिएशन जिला लेवल पर क्रिकेट ऑर्गेनाइज करने के लिए जिम्मेदार होता है।
क्रिकेट भर्ती फॉर्म कहां मिलता है
क्रिकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म जिला क्रिकेट एसोसिएशन यानी डीसीए के ऑफिस में मिलता है। जिस प्रकार हर राज्य में एक स्टेट क्रिकेट संगठन यानी एस.सी.ए होता है उसी प्रकार जिले में डी.सी.ए यानी जिला क्रिकेट एसोसिएशन होता है। यह फॉर्म आप जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव से प्राप्त कर सकते हैं सचिव के ना मिलने पर ऑफिस के अन्य अधिकारी से यह फॉर्म हासिल किया जा सकता है।
क्रिकेट भर्ती फॉर्म की डेट
क्रिकेट भर्ती फॉर्म की डेट प्रति वर्ष अमर उजाला तथा दैनिक जागरण अखबारों में छपती है। यह डेट ट्रायल से मात्र 15-17 दिन पहले छपती है।
क्रिकेट में सबसे पहले कौनसा ट्रायल दें
यदि किसी खिलाड़ी को प्रथम बार क्रिकेट ट्रायल देने हो तो उसे जिला क्रिकेट ट्रायल देने होते हैं, क्रिकेट में इसके पहले और कोई ट्रायल नहीं होते। जिला क्रिकेट ट्रायल प्रति वर्ष होते हैं जिसमें विभिन्न उम्र के खिलाड़ी प्रतिभा करते हैं। इसमें उम्र कैटेगरी होती है जैसे अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 तथा ओपन उम्र कैटिगरीओपन कैटिगरी उन प्रतिभागियों के लिए होती है जिनकी उम्र 23 वर्ष से अधिक हो चुकी है। इस कैटेगरी में ऐसे युवा प्रतिभाग करते हैं जो जॉब कर रहे होते हैं या कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर चुके होते हैं।
भारत में क्रिकेट ट्रायल फॉर्म की कीमत
इस ट्रायल क्रिकेट फॉर्म की कीमत जिले के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है किंतु कीमत में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता है। अमूमन इस फॉर्म की कीमत ₹300 से ₹500 के बीच होती है।
यह पढ़ें – गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी कहां है कैसे ज्वाइन करें
ट्रायल में क्या होता है
सबसे पहले बल्लेबाज, गेंदबाज तथा ऑलराउंडर की अलग पंक्तियां बनाई जाती हैं। उसके बाद ट्रायल में बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का मौका मिलता है गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाई जाती है तथा ऑलराउंडर को गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी दोनों का मौका मिलता है।
विकेट कीपर को विकेट कीपिंग का मौका मिलता है। ट्रायल हेतु कई जिलों में अब लीग मैच होते हैं जिसमें क्लब खेल रहे लड़के लड़कियों को ट्रायल का मौका मिलता है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जिला ट्रायल हेतु लीग मैच कराए जाते हैं। इस लीग ट्रायल के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान हैं कि एक प्रतिभागी को अपने आप को साबित करने का भरपूर मौका मिलता है। नुकसान यह है कि जो लोग क्लब नहीं ज्वाइन कर पाते हैं उन्हें ट्रायल देने का मौका ही नहीं मिल पाता।
हरिद्वार क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी ट्रायल प्रक्रिया में जल्द ही कुछ बदलाव करने होंगे क्योंकि उत्तराखंड हरिद्वार का कई सारा टैलेंट खराब हो रहा है।
प्रश्न उत्तर
क्रिकेट ट्रायल रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहां मिलता है?
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर में ट्रायल फॉर्म मिलता है।
ट्रायल फॉर्म किसके पास मिलते हैं एवं वितरण की जिम्मेदारी किस अधिकारी की होती है?
क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के पास ट्रायल फॉर्म उपलब्ध होते हैं।
क्रिकेट ट्रायल फॉर्म कितने रुपए का मिलता है?
क्रिकेट ट्रायल फॉर्म की कीमत ₹350 से ₹500 के बीच है जिले के हिसाब से यह कीमत कम ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें
फ्री क्रिकेट एकेडमी कहां है कैसे ज्वाइन करें
गर्ल क्रिकेटर कैसे बने गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी फीस