गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी कहां है कैसे ज्वाइन करें फीस कितनी है

Spread the love

गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी कहां है कैसे ज्वाइन करें फीस कितनी है यह प्रश्न हर उस लड़की के दिमाग में आता है जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाना चाहती है। फ्री क्रिकेट एकेडमी कहां है यह सब जानना चाहते हैं पर अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं।

फ्री क्रिकेट अकादमी की उपलब्धता भी भारत में काफी कम है, सरकारी क्रिकेट अकादमी फ्री में कोचिंग देती है किंतु वह भारत में काफी कम है। आज हम लड़कियों की क्रिकेट अकादमी तथा फ्री क्रिकेट अकादमी के विषय में विस्तार से जानेंगे।

गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी कहां है कैसे ज्वाइन करें फीस कितनी है

लड़किया तथा लड़के क्रिकेट अकादमी इसलिए ज्वाइन करना चाहते हैं ताकि उन्हें अच्छी क्रिकेट प्रैक्टिस मिल सके, ट्रायल के विषय में संपूर्ण जानकारी मिल सके सबसे महत्वपूर्ण ट्रायल देने का मौका मिल सके। 

लड़कों को तो फिर भी क्रिकेट अकादमी मिल जाती है और अभ्यास करने का उचित मौका भी मिल जाता है किंतु लड़कियों के लिए अभी भी भारत में क्रिकेट अकादमी ना के बराबर है। इसी गैप को भरने की जिम्मेदारी एक उभरती हुई स्पोर्ट्स कंपनी जिसका नाम डैडी100 स्पोर्ट्स है उसने उठाई है।

गर्ल्स फ्री क्रिकेट एकेडमी 

स्कूल के अंदर क्रिकेट अकादमी खुलने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित होगी। आपके स्कूल प्रिंसिपल, स्कूल ओनर तथा पेरेंट्स की निगरानी में होगी। इससे लड़कियों की सुरक्षा का मसला सॉल्व हो जाएगा और अधिकतर पेरेंट्स अपनी होनहार लड़कियों को क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करवा पाएंगे। 

आपके स्कूल में फ्री क्रिकेट अकादमी स्थापित की जाएगी जिसमें आपको किसी भी प्रकार की फीस देने की आवश्यकता नहीं है। इस लड़कियों की क्रिकेट अकादमी में डैडी100 की तरफ से 1-2 प्रोफेशनल कोच मिलेंगे यह कोच आपको क्रिकेट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग देंगे स्पोर्ट्स एजुकेशन देंगे, ट्रायल में प्रतिभा करने के लिए तैयार करेंगे। क्रिकेट ट्रायल की जानकारी समय पर उपलब्ध करवाएंगे, फॉर्म्स उपलब्ध करवाएंगे अपनी उपस्थिति में फॉर्म्स आपसे भरवाएंगे और सबसे महत्वपूर्ण गर्ल क्रिकेट ट्रायल्स में प्रतिभाग करवाने के लिए लेकर जाएंगे।

स्कूल में गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी कैसे खुलेगी

जो भी लड़कियां क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करना चाहती हैं उन्हें अपनी जैसी क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाली लड़कियों से बात करनी होगी और कुछ लड़कियों के एकजुट होने पर अपने स्कूल प्रिंसिपल या मैनेजमेंट से बात करनी होगी। 

आपको बहुत ही सभ्य और सुसज्जित तरीके के साथ इस प्रस्ताव को स्कूल मैनेजमेंट या प्रिंसिपल के सामने रखना होगा ताकि वह आपकी बात को समझ सके। यदि आपका स्कूल इस प्रस्ताव में दिलचस्पी लेता है तो उन्हें स्कूल की ईमेल आईडी से इस ईमेल आईडी पर daddy100sports@gmail.com ईमेल करना होगा और बताना होगा कि उन्हें स्कूल के अंदर डैडी 100 स्पोर्ट्स अकादमी की आवश्यकता है।

ईमेल मिलने के बाद डैडी 100 की टीम आपके स्कूल पहुंचेगी और प्रिंसिपल के साथ या मैनेजमेंट के साथ क्रिकेट अकादमी कॉन्ट्रैक्ट संबंधित बातचीत होगी। स्कूल और डैडी हंड्रेड स्पोर्ट्स कंपनी के बीच सहमति होने पर आपके स्कूल में जल्द ही क्रिकेट अकादमी खुल जाएगी। डैडी 100 स्पोर्ट्स लड़कियों तथा लड़कों दोनों की क्रिकेट अकादमी उपलब्ध करवाता है, यदि स्कूल चाहे तो दोनों क्रिकेट अकादमी एक साथ खुलवा सकता है।

डैडी 100 गर्ल्स क्रिकेट कोच की महत्वपूर्ण ड्यूटीज 

  • क्रिकेट की ट्रेनिंग देना।
  • खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास क्रिकेट तथा अन्य टूर्नामेंट के बारे में एजुकेट करना।
  • गर्ल्स क्रिकेट भर्ती फॉर्म कब कहां कैसे मिलते हैं इस बात की समय पर जानकारी देना। 
  • खिलाड़ियों के सभी सवालों के जवाब देना और उनके सभी डाउट्स को सॉल्व करना। 
  • जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में कैसे प्रतिभाग करें इस विषय में संपूर्ण जानकारी देना। 
  • खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट के लिए तैयार करना।
  • खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट ट्रायल्स में लेकर जाना और प्रतिभाग करवाना।
  • ट्रायल हेतु खिलाड़ी के जरूरी डॉक्यूमेंट समय रहते अरेंज करवाना।
  • क्रिकेट मैच प्रैक्टिस हेतु लोकल मैचेस करवाना। 
  • थ्योरी क्लासेस के दौरान जरूरी क्रिकेट टिप्स देना।
  • लड़कियां क्रिकेट में करियर कैसे बनाएं इस पर मुफ्त कंसल्टेशन। 
  • खिलाड़ियों के पेरेंट्स से बात कर उन्हें क्रिकेट टूर्नामेंट की जानकारी देना।

यह पढ़ेंफ्री क्रिकेट एकेडमी कहां है कैसे ज्वाइन करें 

गर्ल्स क्रिकेट ट्रेनिंग में क्या होगा

एक बार स्कूल क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनने के बाद कोच लड़कियों को निम्नलिखित ट्रेनिंग देंगे:

  • वार्म अप एक्सरसाइ तथा दौड़ा।
  • बल्लेबाजी ड्रिल।
  • गेंदबाजी ड्रिल। 
  • विकेट कीपिंग अभ्यास।
  • फील्डिंग तकनीक तथा अभ्यास। 
  • मुफ्त कंसल्टेशन।
  • प्रैक्टिस मैच।
  • टूर्नामेंट।
  • प्रैक्टिकल + थ्योरी क्लासेस।

यह भी पढ़ें

गर्ल क्रिकेटर कैसे बने गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी फीस

क्रिकेट भर्ती फॉर्म कहां मिलता है


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top