यदि आप भी क्रिकेट खेलते हैं और अपना भविष्य क्रिकेट में देखते हैं तो जरुर सोचते होंगे कि क्रिकेटर बनने के लिए कितना पैसा लगता है! तो आज इसी मुद्दे पर हम प्रकाश डालने वाले हैं और साथ ही यह भी बताने वाले हैं कि क्रिकेट भर्ती फॉर्म कहां, कब कितने के मिलते हैं।
फास्ट फॉरवार्ड – 7 साल में लगभग ₹346000 का खर्च आता है, क्रिकेट किट, अकादमी फीस और अन्य खर्च शामिल है।
Table of Contents
क्रिकेटर बनने के लिए कितना पैसा लगता है
सच बात तो यह है की क्रिकेट में भर्ती होने के लिए ₹1 भी नहीं लगता है। अगर कुछ लगता है तो वह है आपका क्रिकेट के प्रति समर्पण, जुनून, क्रिकेट लव और बेइंतेहा मेहनत। अगर आप यह ढूंढते हुए यहां आए हैं कि क्रिकेटर बनने में कितना पैसा लगता है तो जरूर आप बिगनर होंगे। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि आपको सही राह दिखाएं और सत्य से रूबरू कराएं। ऐसा भी नहीं है कि क्रिकेटर बनने के लिए बिल्कुल भी पैसा नहीं लगता पर ऐसा बिल्कुल नहीं है कि किसी क्लब को या हाई अथॉरिटी को या किसी बड़े क्रिकेटर को पैसे देकर आप क्रिकेटर बन जाएंगे।
यदि आपने ऐसा सुना है तो बिल्कुल गलत सुना है, सच तो यह है कि क्रिकेट सिर्फ माइंडसेट और टैलेंट को मौका देता है। इतना जरूर है कि अपने स्किल डेवलपमेंट और जरूरी सामान को खरीदने के लिए आपको कुछ खर्च तो करना ही पड़ेगा। यह बात तो स्पष्ट है की क्रिकेटर बनने के लिए जो भी पैसा लगता है वह हमें खुद पर ही लगाना होता है चाहे वह स्किल डेवलपमेंट के लिए क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करनी हो या फिर क्रिकेट किट खरीदनी हो या अपनी पसंद के बल्ले खरीदने हो। चलिए इसी बात को विस्तार में समझते हैं कि क्रिकेटर बनने में कितना पैसा लगता है खुद पर!
क्रिकेट एकेडमी की फीस कितनी होती है
क्रिकेट एकेडमी की फीस अलग-अलग शहरों और राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। जैसे मुंबई बेंगलुरु और दिल्ली जैसे मेट्रो सिटीज में फीस छोटे शहरों से कुछ अधिक होती है। ज्यादातर शहरों में क्रिकेट एकेडमी फीस पर मंथ ₹2000 से ₹3000 तक होती है और पहले महीने 1000 रजिस्ट्रेशन फीस लगती है जिसकी वजह से पहले महीने की फीस ₹3000 से ₹4000 हो सकती है। अगर एवरेज फीस ₹2500 हर महीने की माने तो 1 साल में 2500 रुपए x 12 = ₹30000 फीस होती है। यदि आप एकेडमी 8 साल की उम्र उम्र में ज्वाइन करते हैं और 15 साल की उम्र तक खेलते हैं तो आपने कुल 7 साल क्रिकेट एकेडमी में खेला है और इन 7 सालों की फीस होगी ₹30000 x 7 वर्ष = ₹2,10,000.
क्रिकेट किट का खर्च
एक कंपलीट क्रिकेट किट जिसमें क्रिकेट खेलने के लिए जरूरी सभी उपकरण मौजूद हो उसकी कीमत कम से कम ₹5500 से शुरू होती है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। एक कंप्लीट किट में जरूरी सामान कुछ इस प्रकार से है: लेदर क्रिकेट बैट, लेदर बॉल, हेलमेट, एल्बो गार्ड, चेस्ट गार्ड, बैटिंग ग्लव्स, बैटिंग ग्लव्स इनर, थाई गार्ड, एल गार्ड, बैटिंग पैड्स, स्टंप लकड़ी के आदि। कुछ किट में बल्ले को नॉक करने वाला बैट हैमर तथा बैट हैंडल में क्रिकेट बैट ग्रिप चढ़ाने वाला डिवाइस भी मिलता है। यदि आप 7 साल क्रिकेट ट्रेनिंग लेते हैं और इन 7 सालों में 3 बार भी क्रिकेट किट नया लेते हैं रिप्लेस करते हैं तो इसका कुल खर्चा ₹5500 x 3 = ₹16500 होता है।
क्रिकेट बैट की कीमत व खर्च
जब कोई खिलाड़ी प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग लेता है तो अक्सर देखा जाता है वह एक बल्ले से संतुष्ट नहीं रहता क्योंकि उसे कई सारे मैच खेलने होते हैं। एक ही क्रिकेट बैट से अधिक मैच खेलने पर बैट की लाइफ कम होती चली जाती है ऐसे में आपको एक से अधिक बैट अपने किट में रखने होते हैं। अमूमन कम बजट वाले क्रिकेट किट के साथ जो बैट मिलता है उससे खिलाड़ी संतुष्ट नहीं रहते हैं और अपने लिए अलग से एक क्रिकेट बैट खरीदते हैं।
यदि आप एक अच्छा इंग्लिश विलो का क्रिकेट बैट खरीदेंगे तो उसकी कीमत 1500 रुपए से शुरू होती है और एक अच्छे खासे बैट की कीमत ₹3500 से ₹10500 के बीच होती है। इंग्लिश विलो के बैट की अधिकतम कीमत आसमान छूती है। यदि आप प्रोफेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलते हैं तथा उसकी ट्रेनिंग लेते हैं और मान लीजिए 7 साल में आप कम से कम 10 बल्ले इस्तेमाल करते हैं जिनकी कीमत लगभग 2000 रुपए है तो ऐसे में आपने 7 साल में सिर्फ क्रिकेट बैट के ऊपर 7 x 2000 = ₹14000 खर्च किए।
अपने क्रिकेट बैट के बारे में जाने यह पढ़े – क्रिकेट बैट की देखभाल कैसे करें
क्रिकेट शूज की कीमत व खर्च
एक क्रिकेट किट मैं अक्सर क्रिकेट शूज नहीं मिलते है। हालांकि महंगी क्रिकेट किट में आपको सब कुछ मिल जाता है पर अमूमन खिलाड़ी अलग से क्रिकेट स्पाइक्स खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि यह उनको सस्ता भी पड़ता है। एक अच्छे क्रिकेट स्पाइक्स की कीमत लगभग ₹2500 तक होती है और 7 साल की क्रिकेट ट्रेनिंग के दौरान यदि आपने 5 क्रिकेट शूज इस्तेमाल किए हैं तो इनकी कीमत ₹2500 x 7 वर्ष = ₹17500 होगी। बेहतरीन क्रिकेट टी-शर्ट तथा मजबूत टिकाऊ और स्टाइलिश जूते आप प्यूमा से डिस्काउंटेड रेट में अभी ले सकते हैं।
क्रिकेट यूनिफार्म का खर्च
कोई भी एकेडमी ज्वाइन करने पर वह आपको क्रिकेट यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बोलते हैं जो आपको खरीदनी पड़ती है। क्रिकेट ट्रायल के दौरान आपको यूनिफॉर्म में जाना होता है। एक क्रिकेट यूनिफार्म जिसके अंतर्गत टी-शर्ट तथा लोअर आते हैं उसकी कीमत लगभग 1500 रुपए होती है और 7 साल की क्रिकेट ट्रेनिंग के दौरान आपने यदि 12 क्रिकेट यूनिफॉर्म खरीदे हैं तो उनकी कीमत होगी ₹1500 x 12 यूनिफॉर्म = 18000 रुपए।
अन्य खर्चे
यदि कोई भी व्यक्ति 7 साल तक क्रिकेट की ट्रेनिंग लेगा तो उसे क्रिकेट बैट, बॉल तथा क्रिकेट किट के अलावा भी अन्य खर्च करने पड़ते हैं। अन्य खर्चों में शामिल है आने जाने का किराया, कभी टूर्नामेंट के दौरान बाहर कुछ खाने का खर्च, क्रिकेट बैट में छोटा-मोटा रिपेयर और थ्रेडिंग का खर्च। कभी टूर्नामेंट किसी दूसरे शहर हुआ तो वहां आने-जाने तथा खाने का खर्च। यदि 7 साल में प्रतिवर्ष आप ₹10,000 इन अन्य खर्चों में करते हैं तो 7 सालों में इनकी कीमत होगी ₹10000 x 7 वर्ष = ₹70000 रुपए।
क्रिकेटर बनने का खर्चा
हमने 7 वर्ष का एक अनुमानित आंकड़ा दिया है क्योंकि किसी भी खेल में एक प्रोफेशनल लेवल तक यानी किसी राष्ट्र के लिए खेलने तक पहुंचने के लिए कम से कम आपको 7 साल कड़ी मेहनत करनी होती है। हालांकि नतीजे जल्दी भी बन सकते हैं पर एक्सपर्ट्स के हिसाब से 7 साल में एक युवा बेहतरीन ट्रेनिंग हासिल कर सकता है और अपने स्किल्स को नेक्स्ट लेवल तक विकसित कर सकता है। यदि ऊपर दिए गए सभी आंकड़ों को जोड़ा जाए तो क्रिकेटर बनने के लिए ₹346000 खर्चा आता है:
- क्रिकेट एकेडमी की फीस = 2,10,000 रुपए।
- क्रिकेट किट का खर्च = 16500 रुपए।
- क्रिकेट बैट का खर्च = 14000 रुपए।
- क्रिकेट शूज का खर्च = 17500 रुपए।
- क्रिकेट यूनिफार्म का खर्च = 18000 रुपए।
- अन्य खर्चे = 70000 रुपए।
क्रिकेटर बनने के लिए कुल खर्च = 346000 रुपए।
यह एक अनुमानित आंकड़ा है जो कि आपकी मदद के लिए एक्सपर्ट्स के द्वारा गहन रिसर्च के बाद बनाया गया है। हालांकि इस आंकड़े की कीमत कम ज्यादा हो सकती है। यदि आप क्रिकेट एकेडमी नहीं खेलते हैं तो यह कीमत काफी कम हो सकती है।
क्रिकेट भर्ती फॉर्म
क्रिकेट भर्ती फॉर्म प्रतिवर्ष निकलते हैं, यह फॉर्म जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस में उपलब्ध होते हैं। इनकी कीमत ₹350 से ₹500 तक होती है, अलग-अलग जिलों में अलग-अलग कीमत हो सकती है। फॉर्म निकलने की डेट की जानकारी अमर उजाला तथा दैनिक जागरण अखबारों में छपती है।
संबंधित प्रश्न उत्तर
क्रिकेटर बनने के लिए कितना पैसा लगता है?
क्रिकेटर बनने के लिए आपको किसी को पैसा नहीं देना होता है हालांकि अपने ऊपर स्किल डेवलपमेंट तथा क्रिकेट का सामान खरीदने हेतु खर्चा करना होता है। एक अनुमानित आंकड़े के अनुसार 7 साल तक क्रिकेट ट्रेनिंग लेने पर आपको लगभग ₹346000 खर्च करने पड सकते हैं।
एक लेदर क्रिकेट बैट की कीमत कितने से शुरू होती है?
एक अच्छा संतोषजनक लेदर क्रिकेट बैट आपको ₹1500 से ₹2000 के बीच मिल जाता है।
क्रिकेट ट्रायल फ्री होता है या पैसे देने होते हैं?
बीसीसीआई का कोई भी क्रिकेट ट्रायल बिल्कुल फ्री होता है। आपको रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल फ्री होते हैं या ट्रायल देने के लिए पैसे देने होते हैं?
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल देने के लिए आपको क्रिकेट फॉर्म खरीदना होता है जिसकी कीमत ₹200 से ₹300 तक होती है। इसके अलावा किसी भी प्रकार का पैसा आपको नहीं देना होता है।
क्रिकेट सीखने में कितना पैसा लगता है?
8 साल की उम्र से 15 साल तक अकैडमी का खर्चा लगभग ₹2,10,000 आएगा जबकि घर पर प्रैक्टिस करने से मात्र क्रिकेट किट खरीदने का खर्चा आएगा जो कि ₹5500-₹8500 के बीच आता है।
क्रिकेट किट कितने की आती है?
एक साधारण क्रिकेट किट की कीमत ₹5500 होती है जबकि अच्छे किट की कीमत ₹10000 से ₹20000 के बीच होती है।
क्रिकेट में कितना पैसा लगता है और भर्ती कैसे होते हैं?
क्रिकेट अकादमी, सामान तथा खुद पर खर्च करने पर 7 साल में लगभग ₹3.50 लाख लगते हैं। क्रिकेट में भर्ती होने के लिए आपको अपनी एज कैटेगरी में ट्रायल देने होते हैं।
उम्मीद करते हैं हम आपको सही इंफॉर्मेशन देने में कामयाब रहे। यदि कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें, आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया।
यह भी पढ़ें
क्रिकेटर बनने की लास्ट ऐज क्या होती है
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध
Hi sir क्रिकेट टीम में ज्वाइन करें
Hlo sir mera name deepansh gupta hai mai up Bareilly se hu mera sir but mera criket ka chote se hi mn tha but ghr ki problem ke samne me aage bd nhi paya to mere ko khi koi ek esa chance khi mile to help ki jiye ga 🙏age 20 hai 6396789424 sir y nm h plz help and support me..
दीपांशु गुप्ता आपको अपनी मदद खुद करनी होगी और उसके लिए क्रिकेट ट्रायल देने होंगे हमारा यह पोस्ट पढ़ो क्रिकेट ट्रायल रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहां मिलते हैं
Sir I Am Surendra Yadav From Jharkhand Pin Code No-822126 Mobile Number 7294021583 Mai Cricket Club Me Joining Karna Chahta Hu