क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे अधिक टीमों से हारने वाला देश इंग्लैंड 

Spread the love

2023 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलट फेर सामने आ चुका है। प्वाइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर चल रही अफगानिस्तान टीम ने बीते रविवार को 2023 वर्ल्ड कप की दावेदार डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हरा कर सबको हैरान कर दिया।

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक टीमों से हारने वाला देश इंग्लैंड

2023 वर्ल्ड कप कौन जीतेगा यह कहना मुश्किल होता जा रहा। इस वर्ल्ड कप के 13वे मुकाबले में अफगानिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड के नाम 48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे शर्मनाक हार दर्ज हो गई है। 

वर्ल्ड कप हिस्ट्री में इंग्लैंड सबसे अधिक 11 अलग टीमों से हारने वाला देश बन गया है। 

इससे पहला वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में 10 अलग टीमों से हारने वाला देश था। 

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराने वाली टीमों के नाम 

ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिंबॉब्वे और अफगानिस्तान।

इसे जरूर पढ़ें18 साल के बाद क्रिकेटर कैसे बनेंगे

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उलट फेर अफगानिस्तान जीता

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने रोमांच की चरम सीमा पर पहुंच रहा है। 15 अक्टूबर रविवार को इस वर्ल्ड कप का पहला उलट देखने को मिला जब अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सबको स्तब्ध कर दिया। इंग्लैंड 2019 वर्ल्ड कप विजेता है लेकिन इस बार उसकी स्थिति काफी खराब नजर आ रही है वह 3 में से 2 मुकाबले हार चुका है।

जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड को अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान द्वारा 69 रनों से हार मिली। हार के बाद बटलर ने स्वीकार किया कि उस मैच में इंग्लैंड अफगानिस्तान से अच्छा खेल इसलिए जीता। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने पिछले कुछ वर्ल्ड कप से अपनी लगातार हार का सिलसिला खत्म कर दिया।

इसे पढ़ें2023 वर्ल्ड कप में कौन सी टीम कितने नंबर पर है किसने किसको हराया

गौर तलब है की अफगानिस्तान 14 लगातार वर्ल्ड कप मुकाबले हार चुका था, अफगान खिलाड़ियों ने फरवरी 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफआखिरी जीत का स्वाद चखा था। अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप क्रिकेट में कुल 18 मैच खेले हैं जिसमें से केवल दो मैच जीते हैं।

इंग्लैंड अफगानिस्तान मैच हाईलाइट 

जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। रहमानुल्लाह (80) इकराम अलीखिल (58) की परियों की बदौलत अफगानिस्तान ने 50 ओवर में ओवर 284 रनों का अच्छा स्कोर इंग्लैंड के सामने खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। 

यह पढ़ेंसबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के नाम

285 रनों का पीछा करने ऊपरी इंग्लैंड की तीन शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई। जब टीम का स्कोर मात्र  तीन था तब जॉनी बेयरस्टो आउट हो गए और जो रूट भी पहले पावर प्ले में ही आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 66 रन की पारी खेली उनके अलावा कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी 40 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया। इंग्लैंड के सारे खिलाड़ी 40.3 ओवर में ही सिमट गए और इस तरह से अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 69 रन से जीत लिया। 

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के हारने की वजह बताइ

सचिन के अनुसार इंग्लैंड ने अफगानिस्तान टीम को हल्के में लिया इसलिए उन्होंने दिल्ली में टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जबकि रिकॉर्ड के अनुसार पहले बैटिंग करने वाली टीमों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक टीमों के खिलाफ हारने वाली टीमें  

हारने वाली टीमों के नामहराने वाली टीमों की संख्या 
इंग्लैंड 11
वेस्टइंडीज10
दक्षिणअफ्रीका9
ऑस्ट्रेलिया8
भारत8
पाकिस्तान8
श्रीलंका8
न्यूजीलैंड7

और भी पढ़ें

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी पढ़ाई पैसा हाइट ऐज और समय लगता है

क्रिकेट में कितने अंपायर होते हैं और वह सिग्नल कब और कैसे देते हैं


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top