आज से ठीक 2 महीने बाद आईसीसी एक दिवसीय वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है और अटकलों का बाजार तेज हो चुका है सभी जानना चाहते हैं 2023 वर्ल्ड कप कौन जीतेगा। दर्शकों को बता दूं की हम भी आपकी तरह अनुमान लगा रहे हैं क्योंकि भविष्य कोई नहीं देख सकता।
2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप वही टीम जीतेगी जिसके पूरे 11 खिलाड़ी जीत में अपना योगदान दे पाएंगे। यदि टीमों की बात की जाए तो इंग्लैंड एक मजबूत दावेदार दिखता है किंतु पूरा वर्ल्ड कप एशियाई जमीन पर होने के कारण भारत-पाकिस्तान प्रबल दावेदार नजर आते हैं। देखते हैं कौन से खिलाड़ी है जिनसे पूरे विश्व को सावधान रहने की जरूरत है।
कुछ खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं और वर्ल्ड कप में खेल रहे चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में बताया गया है जो मैच का पासा पलट सकते हैं।
5 तुरूप के इक्के
1 बाबर आजम
इस खिलाड़ी ने काफी कम समय में जबरदस्त कंसिस्टेंसी का उदाहरण पेश किया है और वह भी 50-50 मैचेस में इसलिए इस खिलाड़ी से पाकिस्तान को काफी उम्मीदें रहेंगी।
2 शुबमन गिल
अब तक आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को एक दिवसीय मौका मिलने पर निश्चित रूप से खरे उतरेंगे। मैंने इनका बेटिंग स्टाइल देखा है और यह चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो बिना रिस्क लिए लगातार रन बनाते हैं। गिल विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की श्रेणी में अभी तो नहीं पर आने वाले समय में शामिल हो सकते हैं। वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत का तुरुप का इक्का बन सकते हैं।
इसे पढ़ें – सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के नाम
3 जोफर आर्चर
इंग्लैंड का यह खतरनाक गेंदबाज भारत में भी अच्छी गेंदबाजी करेगा और इंग्लैंड की जीत में योगदान करता रहेगा, अंत के मैचों में चोटिल होकर बाहर ना हुआ तो मैच विजेता बनेगा।
ओ डी आई वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 100 बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
4 मोहम्मद सिराज
सिराज ने बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन जितने भी खेले हैं अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है और इनसे पूरे विश्व को सचेत रहने की आवश्यकता है।
5 विराट कोहली
मैच छोटा हो या बड़ा हो यह खिलाड़ी तो रन बनाने के लिए ही बना है और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कोहली की छाप देखने को ना मिले ऐसा हो ही नहीं सकता।
यह पढ़ें – एक दिवसीय वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी कप्तानों व टीमों के नाम
6 शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान के इस गेंदबाज़ की तारीफ खुद ताबड़तोड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने की है और निश्चित रूप से शाहीन से सभी टीमों को खतरा है।
यह पढ़ें – ड्रीम 11 खेलना सही या गलत जान लो वरना पछताओगे
5 बेस्ट खिलाड़ी पलट सकते हैं पासा
1 रोहित शर्मा – पिछले वर्ल्ड कप में 5 शतक लगा कर सनसनी मचा देने वाले खिलाड़ी से सभी सावधान रहना चाहेंगे।
2 मिचेल स्टार्क – ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी से कंगारुओं को मजबूती मिल सकती है।
3 जॉनी बेयरस्टो – इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं खतरनाक बल्लेबाज़ जॉनी।
4 लिविंगस्टोन – सभी गेंदबाजों को इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के बल्ले से बचना होगा और यह इंग्लैंड के लिए अंत समय में कुछ बड़े कारनामे कर सकते हैं इसलिए इस खिलाड़ी पर नजर रखें।
5 जसप्रीत बुमराह – टीम इंडिया सिलेक्टर्स ने एक बड़े प्लान के तहत जसप्रीत बुमराह को जानबूझकर पिछले कुछ सालों में कम ही मैच खिलाए थे ताकि जसप्रीत पूरी ताकत के साथ खेल सकें और भारत के लिए करिश्माई प्रदर्शन कर सकें।
यह तो बात हुई कुछ खिलाड़ियों की अब बात करते हैं कौन सी टीम 2023 विश्व कप जीत सकती है।
जानिए – ओ डी आई वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
2023 वर्ल्ड कप कौन जीतेगा भविष्यवाणी
इस बार भी भारत को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इसकी साफ वजह भारत में खेल रहे धुरंधर खिलाड़ियों को देखते हुए बनती है। शुभ्मन गिल के टीम में आने से भारत की बल्लेबाजी को बल मिलता है और जसप्रीत बुमराह की वापसी होने पर भारत की गेंदबाजी ताकत कई गुना बढ़ जाती है। विराट और रोहित तो बड़े मैच के इंतजार में रहते हैं किंतु एक बड़ी कमी भारत को खल सकती है और वह है धवन का ना खेलना। मानो या ना मानो यह वो खिलाड़ी है जो छोटे मैच में चले ना चले लेकिन बड़े मैच में जोरदार प्रदर्शन करते हैं और ऐसा उन्होंने इतिहास में चैंपियंस ट्रॉफी वर्ल्ड कप तथा एशिया कप सभी बड़े टूर्नामेंट में करके दिखाया है।
पाकिस्तान जीत का दावेदार नजर आता है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता इसकी बड़ी वजह एशियाई जमीन पर मैच होने हैं। अगर वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत और पाकिस्तान नहीं भिड़े तो और कोई देश पाकिस्तान को हरा नहीं पाएगा और हो सकता है 2023 वर्ल्ड कप पाकिस्तान जीत जाए। लेकिन अगर भारत वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा तो उसे कोई भी देश नहीं हरा पाएगा और 2023 वर्ल्ड कप भारत जीत जाएगा।
यह भी पढ़ें
क्रिकेटर बनने के लिए कितनी पढ़ाई पैसा हाइट ऐज और समय लगता है
क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए
क्रिकेटर्स क्या खाते हैं डाइट चार्ट जानिए
फास्टेस्ट 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट