क्रिकेट मैदान की लंबाई चौड़ाई तथा क्रिकेट पिच की जानकारी यहां बताई गई है और साथ ही मैदान संबंधित आईसीसी मानक शर्तें भी समझाई गई हैं।
फास्ट फॉरवार्ड – पुरुष मैदान डायमीटर 450 और 500 फीट, महिला – 360 और 420 फीट, क्रिकेट पिच की लंबाई 22 यार्ड तथा चौड़ाई 10 फीट होती है।
अंडाकार रूप का एक बड़ा घास का मैदान होता है जिस पर क्रिकेट खेला जाता है। हालांकि क्रिकेट मैदानों के क्षेत्र में विविधता होती है और कुछ मैदानों के आकार गोल सर्कल जैसे होते हैं, कुछ के आकार अंडाकार होते हैं, कुछ लंबे अंडाकार होते हैं तो कुछ मैदान पूरी तरह से अनियमित आकार के होते हैं। लेकिन सभी मैदानों की सीमाएं पूरी तरह से घुमावदार होती है बिना किसी अपवाद के।
Table of Contents
क्रिकेट पिच की जानकारी मैदान की लंबाई चौड़ाई
क्रिकेट पिच की जानकारी
क्रिकेट पिच मैदान की सीमा के भीतर और मुख्यतः केंद्र के करीब होता है। यह सावधानी पूर्वक तैयार किया गया घास का एक क्षेत्र है जिस पर क्रिकेट पिच तैयार की जा सकती है। इस क्षेत्र को मैच के लिए तैयार करने के लिए वाइट चूने से मार्किंग की जाती है।
क्रिकेट में पिच वह जगह होती है जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज का सामना होता है। पिच के दोनों छोर पर 3-3 विकेट लगाए जाते हैं और जिस छोर के विकेट के पीछे अंपायर खड़ा होता है उसी छोर से गेंदबाज़ गेंदबाजी करता है तथा सामने वाले छोर पर बल्लेबाज बल्लेबाजी करता है। पिच पर गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद को बल्लेबाज हिट करता है और रन बनाने के लिए विकेटों के बीच दौड़ लगाता है। जबकि फील्डिंग टीम रन रोकने के लिए बल्लेबाज को नहीं पकड़ सकती बल्कि दोनों में से किसी भी छोर के विकेट को गेंद द्वारा गिराती है।
यह जरूर पढ़ें – क्रिकेट ट्रायल कैसे कब कहां होता है
क्रिकेट मैदान की लंबाई चौड़ाई
क्रिकेट मैदान का कोई निश्चित डायमेंशन नहीं है लेकिन महिला तथा पुरुष क्रिकेट के लिए डायमीटर तय किए गए हैं। पुरुष क्रिकेट के लिए मैदान का डायमीटर (व्यास) 450 और 500 फीट (140 और 150 मीटर) होगा जबकि महिला क्रिकेट के लिए 360 और 420 फीट होता है (110 और 130 मीटर)।
क्रिकेट पिच का मापदंड
मैदान के बीचो-बीच सावधानीपूर्वक तैयार किया गया छोटी घास का वह क्षेत्र जिस पर मिट्टी बिछाई जाती है पिच कहलाता है। यह रैक्टेंगुलर मिट्टी की पट्टी होती है जिस पर मैदान की तुलना में बहुत छोटी घास होती है। क्रिकेट पिच की लंबाई 22 यार्ड यानी 20.12 मीटर होती है और चौड़ाई 10 फीट यानी 3.04 मीटर होती है।
क्रिकेट पिच पर 2 छोर होते हैं और प्रत्येक छोर पर 3-3 लकड़ी के सीधे डंडे जमीन पर ठोक दिए जाते हैं जिन्हें स्टंप कहा जाता है। लकड़ी के दो छोटे टुकड़े जिन्हें बेल्स कहा जाता है स्टंप के ऊपर रखे जाते हैं और बल्लेबाज को तभी आउट माना जाता है जब बेल्स गेंद लगने के बाद स्टंप से नीचे गिर जाती हैं। तीन स्टंप और दो बेल्स के सेट को सामूहिक रुप से विकेट माना जाता है।
इसे पढ़ें – भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम उम्र सैलरी ग्रेड
पिच के एक छोर को बल्लेबाजी क्रीस कहा जाता है जहां पर बल्लेबाज खड़ा होता है और दूसरे छोर को बॉलिंग क्रीस कहा जाता है जहां से गेंदबाज गेंदबाजी करता है। जिस छोर से गेंदबाज गेंदबाजी करता है उसी छोर पर मुख्य अंपायर विकेटो के बिल्कुल पीछे कुछ दूरी पर खड़ा रहता है। जिस छोर पर बल्लेबाज बल्लेबाजी करता है उसी छोर पर उसकी पीठ की दिशा में कुछ दूरी पर एक और अंपायर खड़ा रहता है जिसे लेग अंपायर कहते हैं। बैटिंग करते वक्त बल्लेबाज अपना बैट जहां पर पटकता है वहां से आगे की तरफ का क्षेत्र ऑफसाइड कहलाता है और बल्लेबाज के पैर की दिशा वाला क्षेत्र लेग साइड कहलाता है।
पुरुष क्रिकेट के लिए मैदान का डायमीटर (व्यास) | 450 और 500 फीट होता है (140 और 150 मीटर)। |
महिला क्रिकेट के लिए मैदान का डायमीटर (व्यास) | 360 और 420 फीट होता है (110 और 130 मीटर)। |
क्रिकेट पिच की लंबाई (महिला पुरुष दोनों के लिए) | 22 यार्ड यानी 20.12 मीटर होती है। |
क्रिकेट पिच की चौड़ाई (महिला पुरुष दोनों के लिए) | 10 फीट यानी 3.04 मीटर होती है। |
मैदान के आकार का कानून
आईसीसी मानक खेल शर्तें अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए मैदानों के न्यूनतम और अधिकतम आकार को परिभाषित करती हैं। आईसीसी पुरुषों के टेस्ट मैच तथा एक दिवसीय मैच के अंतरराष्ट्रीय खेलने की शर्तों के कानून के बारे में 19.1.3 में कहा गया है।
पुरुष क्रिकेट कानून – खेल शर्तों के हिसाब से किसी भी मैदान की सीमा 90 गज (82 मीटर) से अधिक लंबी नहीं होनी चाहिए तथा पिच के केंद्र से सीमा 65 गज (59 मीटर) से छोटी नहीं होनी चाहिए।
महिला क्रिकेट कानून – जबकि महिलाओं के लिए पिच केंद्र से सीमा 60 से 70 गज के बीच होनी चाहिए।
रस्सी और बोर्ड – रस्सी तथा विज्ञापन बोर्ड या आसपास की बाढ़ के बीच न्यूनतम 3 गज का अंतर होना आवश्यक है। इससे खिलाड़ियों को चोट के जोखिम के बिना गोता लगाने में आसानी होती है।
इसे भी पढ़ें – क्रिकेटर्स के लिए हाइट बढ़ाने वाला योगा टॉप 3 योगासन
पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर
क्रिकेट पिच की लंबाई फीट में कितनी होती है?
क्रिकेट पिच की लंबाई 20.12 मीटर यानी 66 फीट होती है और चौड़ाई 10 फीट होती है।
स्टंप की लंबाई कितनी होती है?
क्रिकेट स्टंप की लंबाई 28 इंच यानी 71 सेंटीमीटर होती है।
एक क्रिकेट पिच के दोनों छोरों को मिलाकर कुल कितनी बेल्स होती हैं?
दोनों छोरों को मिलाकर कुल 6 बेल्स होती हैं।
क्रिकेट बाउंड्री की लंबाई कितनी होती है?
खेल शर्तों के हिसाब से किसी भी पुरुष क्रिकेट मैदान की सीमा 90 गज से अधिक लंबी नहीं होनी चाहिए एवं पिच के मध्य से 65 गज से छोटी नहीं होनी चाहिए।
क्रिकेट में 2 विकेट के बीच की दूरी कितनी होती है?
22 गज।
क्रिकेट बैट कितने इंच का होता है?
क्रिकेट बैट की लंबाई 38 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और चौड़ाई 4.25 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहां मिलेंगे