बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहां मिलेंगे

Spread the love

बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल प्रतिवर्ष होते हैं और इनमें हिस्सा लेने के लिए आपको फॉर्म भरना होता है उसके बाद ही आप अपने क्षेत्र में क्रिकेट ट्रायल दे सकेंगे। आइए समझते हैं यह क्रिकेट ट्रायल फार्म आपको कब कहां और कैसे मिलेंगे।

इस पोस्ट के शुरू में ही मैं आपका ध्यान एक जटिलता कि ओर लाना चाहता हूं जो कि आपकी मदद से सॉल्व हो सकता है।

बीसीसीआई के पास अपनी ऑफिशल वेबसाइट है और भारत के सभी राज्यों के पास भी अपनी ऑफिशल क्रिकेट वेबसाइट है। पर अफसोस की बात यह है की ना तो बीसीसीआई और ना ही स्टेट तथा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अपनी वेबसाइट पर क्रिकेट ट्रायल फॉर्म उपलब्ध करवाते हैं नतीजा बहुत से लोग ट्रायल नहीं दे पाते हैं।

बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल फॉर्म प्राप्त करना एक जटिल कार्य

मैं पहले भी इस विषय में लिख चुका हूं और बीसीसीआई से निवेदन कर चुका हूं कि इस आसान कार्य को जटिल ना बनाएं और अपनी वेबसाइट या फिर राज्यों की वेबसाइट पर फॉर्म उपलब्ध करवाएं ताकि किसी भी क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति चाहे अमीर हो या गरीब फॉर्म डाउनलोड कर ट्रायल में हिस्सा ले सके। पर ऐसा है नहीं लेकिन एक दिन जरूर होगा और पहला कदम मैं तो बढा चुका हूं आपको भी बढ़ाना होगा इस पोस्ट को इतना शेयर करें कि यह बीसीसीआई के पास पहुंच जाए और हो सकता है किसी अधिकारी को हमारी यह बात समझ में आ जाए कि ग्राउंड लेवल पर फॉर्म उपलब्ध कराने जैसे आसान कार्य को बेमतलब जटिल बना कर रखा हुआ है।

यह तो थी एक बिन बात की जटिलता पर इसे पकड़ कर रो नहीं सकते ट्रायल तो देना ही है तो आइए नीचे वाले पैराग्राफ में समझते हैं आप बीसीसीआई के क्रिकेट ट्रायल फॉर्म कैसे, कितने रुपए के और कहां से प्राप्त कर सकते हैं।

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए

बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहां मिलेंगे

ऑनलाइन टाइम वेस्ट ना करें क्योंकि क्रिकेट ट्रायल फॉर्म ऑनलाइन नहीं मिलने वाले हैं वजह समझने के लिए ऊपर वाले पैराग्राफ को ठीक से पढ़ें। ट्रायल फॉर्म आपको ऑफलाइन ही लेने पड़ेंगे और इसकी जानकारी दैनिक जागरण तथा अमर उजाला जैसे विश्वसनीय अखबारों में छपती है। अब जो भी मैं बताऊंगा उसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना ताकि आप हर हाल में क्रिकेट ट्रायल फॉर्म हासिल कर पाएं।

इसे भी पढ़ेंक्रिकेटर बनने के लिए कितनी पढ़ाई पैसा हाइट ऐज और समय लगता है

सबसे पहले एक बात समझना जरूरी है हर राज्य में 2 क्रिकेट एसोसिएशन होते हैं। पहला स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन होता है जो पूरे राज्य में क्रिकेट ऑर्गेनाइज करवाता है। दूसरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन होता है और उनकी संख्या इस बात पर निर्भर करती है कि आपके राज्य में कितने जिले हैं उनमें से मान्यता प्राप्त जिलों में जिला क्रिकेट एसोसिएशन होगा।

  1. आप भारत के किसी भी राज्य के किसी भी क्षेत्र में रहते हों आपको पहले अपने जिले के बारे में पता करना है और अपने (डिस्ट्रिक्ट) जिला क्रिकेट एसोसिएशन जाना है।  
  2. वहां जाकर प्रेसिडेंट, सचिव या अन्य अधिकारियों से बात करनी होगी और उनसे पूछना है कि इस जिले में जिला क्रिकेट ट्रायल कब होते हैं।
  3. वे आपको एग्जैक्ट डेट नहीं दे पाएंगे क्योंकि क्रिकेट ट्रायल डेट उनको खुद भी नहीं पता होती है यह बीसीसीआई निर्धारित करता है। 
  4. आपको उनसे विनम्रता पूर्वक पूछना है कि कम से कम वह महीना तो बता दीजिए जिसमें हमारे जिले में बीसीसीआई डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल होंगे।
  5. यह उनकी ड्यूटी होती है कि वह जानकारी प्रदान करें और निवेदन करने पर वह आपको लम-सम महीना बता देंगे।
  6. मैं आपको महीना पूछने के लिए इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत में 28-29 राज्य हैं और इन राज्यों में बहुत सारे जिले होते हैं इसलिए यह मुमकिन है कि अलग-अलग जिलों के अलग-अलग समय पर ट्रायल हो सकते हैं।
  7. आप दूसरे जिले के ट्रायल के हिसाब से अपना मन ना बनाएं बल्कि खुद जाकर अपने जिले के ट्रायल के बारे में पता करें।
  8. एसोसिएशन में जरूरी डाक्यूमेंट्स के बारे में भी जरूर पूछें ताकि ट्रायल की डेट आने तक आप अपने डॉक्यूमेंट अरेंज कर पाएं इस टाइम को वेस्ट ना करें।
  9. एक बार क्रिकेट ट्रायल का महीना पता चल जाने पर आपको अपने एरिया के दो लोकल अखबारों में से किसी एक को नियमित रूप से पढ़ना है।  
  10. दैनिक जागरण और अमर उजाला दो ऐसे अखबार हैं जिनमें बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल की डेट छपति है। 
  11. ट्रायल महीना पता करने का यह फायदा है कि आपको पूरे साल भर यह अखबार नहीं पढ़ना होगा बल्कि केवल 1 से 2 महीनों के लिए ही यह अखबार पढ़ने होंगे और इससे डेट मिस होने के चांस काफी कम हो जाते हैं।
  12. अखबारों में ट्रायल डेट छपते ही आपको तुरंत एक बार फिर से अपने जिले के जिला क्रिकेट एसोसिएशन जाना है क्योंकि ट्रायल फॉर्म वहीं मिलेंगे।
  13. इन फॉर्म्स की कीमत अलग-अलग जिलों में अलग-अलग हो सकती है अमूमन यह फॉर्म ₹300 से लेकर ₹500 के बीच में मिल जाते हैं।
  14. ट्रायल फॉर्म लेने के बाद उन्हें भर कर वापस अपने जिला क्रिकेट एसोसिएशन में ही जमा करना होता है उसके बाद वे आपको ट्रायल फॉर्म डेट अनुसार ट्रायल के लिए बुलाते हैं।

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कैसे खेलें

पूछे गए प्रश्न उत्तर

बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल फॉर्म कहां मिलते हैं?

यह फॉर्म आपको अपने जिले के जिला क्रिकेट एसोसिएशन जाकर लेने होंगे।

बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल फॉर्म की डेट कहां छपती है?

अमर उजाला तथा दैनिक जागरण अखबारों में क्रिकेट ट्रायल फॉर्म की डेट छपती है।

बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल फॉर्म कितने रुपए के आते हैं?

₹300 से लेकर ₹5 के बीच में आप यह फॉर्म खरीद सकते हैं।

क्या मैं क्रिकेट ट्रायल फॉर्म बीसीसीआई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता हूं?

जी नहीं, अभी तक बीसीसीआई ने ऐसी सुविधा नहीं दी है कि कोई व्यक्ति कहीं से भी आसानी से ट्रायल फॉर्म डाउनलोड कर सके।

क्या बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल प्रति वर्ष होते हैं?

जी हां, क्रिकेटर ट्रायल प्रतिवर्ष होते हैं।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट ट्रायल कैसे कब कहां होता है

12वि के बाद क्रिकेटर कैसे बनें

किसी भी उम्र में क्रिकेटर कैसे बने


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top