यदि आप भी डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट ट्रायल्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं डोमेस्टिक क्रिकेट ट्रायल से कुछ चौंकाने वाली खबर। आमतौर पर डिस्टिक लेवल क्रिकेट में सिलेक्शन ट्रायल के बेस पर होता है और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल प्रति वर्ष होते हैं किंतु इस वर्ष उत्तराखंड क्रिकेट में हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट सिलेक्शन प्रोसेस में बदलाव हुआ है आज इस क्रिकेट आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं अतः इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
Table of Contents
उत्तराखंड क्रिकेट ट्रायल्स में क्या होता है
पहले की तरह क्रिकेट ट्रायल का अवसर अब शायद युवाओं को नहीं मिल पाएगा क्योंकि लीग क्रिकेट के तहत बच्चों का डिस्ट्रिक्ट के लिए सिलेक्शन हो रहा है। लीग क्रिकेट के तहत कुछ टीमों के आपस में मैच होंगे और उनमें से बेहतरीन प्रतिभाओं को डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट के लिए सिलेक्ट किया जाएगा गौरतलब है कि यह मैच अधिकतम क्लब की टीमों के द्वारा खेले जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि उन प्रतिभाओं का क्या होगा जो किसी क्लब का हिस्सा नहीं है या फिर कोई क्लब ज्वाइन ही नहीं कर सकते हैं। क्या उनके लिए ट्रायल की भागीदारी का कोई विकल्प है? यदि ऐसे युवाओं को ट्रायल का मौका नहीं मिलेगा तो शायद यह उत्तराखंड क्रिकेट में टैलेंट की हार का काला अध्याय होगा।
क्रिकेट ट्रायल्स उत्तराखंड
जिस प्रकार बीसीसीआई ने उम्र से संबंधित एक बेहतरीन क्रिकेट रूल बनाया है जिसकी हर कोई तारीफ करता है, इस क्रिकेट नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी क्रिकेट में हिस्सा ले सकता है उसके लिए कोई अधिकतम उम्र रखी ही नहीं गई है। इस नियम की बदौलत ही कई खिलाड़ी 35 से लेकर 45 और उससे अधिक उम्र तक क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं। ताजा समय में दमदार ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर जो 44 वर्ष के हो चुके हैं और उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट का भीष्म पितामह भी कहा जाता है वे अभी तक रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से जौहर दिखाते हैं।
होना ऐसा ही चाहिए जब तक खिलाड़ी में टैलेंट है उसके शरीर में जान है तो उससे खेलने का अधिकार किसी को नहीं छीनना चाहिए और प्रदर्शन के आधार पर ही उसे टीम के अंदर या बाहर किया जाना चाहिए ना की उम्र के आधार पर। एक तरफ बीसीसीआई क्रिकेट का यह बेहतरीन रूल है और दूसरी तरफ उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने टैलेंट को पूरी तरह से ध्वस्त करने वाला अजीबोगरीब बिना सर पैर का नियम बनाया जिसके तहत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट सिलेक्शन, लीग क्रिकेट के आधार पर होगा।
यह भी पढ़ें – रणजी ट्रॉफी कैसे खेलें
लीग क्रिकेट के आधार पर ट्रायल तब सही माना जाता जब लीग मैचेस मैं उन सभी युवाओं को भी मौका मिलता जो क्लब में नहीं खेलते हैं। यदि हर बार की तरह डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल्स करवाए जाते और उन ट्रायल्स में सभी को बराबरी का मौका मिलना चाहिए चाहे वह क्लब खेलते हो या नहीं तथा उन ट्रायल्स में सिलेक्शन होने पर उन सभी युवाओं की टीम बनाई जाती और फिर उनके आपस में लीग मैच करवाए जाते।
उसके बाद बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में किया जाता। ऐसा करने से एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिलती और किसी का हक भी नहीं मरता। उम्मीद करते हैं उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन अपने इस फैसले पर पुनः विचार करेगा और उन एकलव्यो के बारे में भी सोचेगा जो क्लब क्रिकेट नहीं खेलते हैं या नहीं खेल सकते हैं।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सिलेक्शन कैसे होता है
अभी तक हर राज्य में डिस्टिक लेवल क्रिकेट ट्रायल और स्टेट क्रिकेट ट्रायल होते आए हैं। हालांकि अभी भी जारी है किंतु उत्तराखंड में क्रिकेट ट्रायल की प्रक्रिया बदल गई है। पिछले वर्ष तक डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल्स मैं खिलाड़ियों का चयन एक निर्धारित ट्रायल की डेट पर जिले में क्रिकेट ट्रायल में इच्छुक युवाओं के द्वारा भागीदारी करके हुआ करता था। इस ट्रायल में सभी युवाओं को पार्टिसिपेट करने का मौका मिलता था फिर भले ही उन्होंने क्लब क्रिकेट खेला हो या ना हो वह ट्रायल का हिस्सा हो सकते थे। किंतु उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा नियमों में बदलाव करते हुए एक ऐसी प्रक्रिया लाई गई है जिसमें शायद काफी सारी प्रतिभाएं एकलव्य की भांति अपने असली मकाम तक पहुंचने में असफल हो जाएंगी।
इसे पढ़ें – राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून फोटो वीडियो
डोमेस्टिक क्रिकेट ट्रायल

जिस प्रकार एकलव्य के पास गुरु ना होने के बावजूद भी अर्जुन से अधिक प्रतिभा थी किंतु गुरु द्रोण ने उनसे उनका अंगूठा गुरु दक्षिणा में मांग लिया और उनसे धनुष चलाने का अवसर ही छीन लिया। उसी प्रकार उत्तराखंड में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और युवाओं के पास गुरु ना होने के बावजूद वे अकेले दम पर मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं किंतु जब उन्हें मौका ही नहीं मिलेगा तो वह भी एकलव्य की तरह लाचार हो जाएंगे। यहां एकलव्य की भूमिका में क्लब ना खेल पाने वाले युवा हैं और गुरु द्रोण की भूमिका में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन है जिसने उन तमाम युवाओं से क्रिकेट ट्रायल का मौका ही छीन लिया जो वे बिना एकेडमी ज्वाइन किए भी दे सकते थे।
और भी पढ़ें
भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट कैसे खेले
उत्तराखंड प्रीमीयर लीग कैसे खेलें
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम
हम् तो किसी भी कलब के लिए नही खेलते सर पर ऐसा नही है। की हमे खेलना नही आता सर अगर आप ऐसा करोगे। तो जो खेलने वाले लड़के है। उनको मोका कैसे मिलेग जो कलब को जोइ नही कर सकते । तो सर इस नियम पर एक बार फिर से बिचार करे।plz sir..🙏 hmmko 1 baar moka to do sir..🙏