उत्तराखंड प्रीमीयर लीग कैसे खेलें यूपीएल

Spread the love

उत्तराखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए 22 जून को उत्तराखंड प्रीमीयर लीग (यूपीएल) शुरू हुए थे जो 30 जून तक संपन्न हुए। 2023 में इसमें मात्र 6 टीमों ने प्रतिभाग किया था किंतु 2024 में टीमों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और इसे आईपीएल फॉर्मेट में खेला जाएगा अर्थात खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल किया जाएगा। 

उत्तराखंड के राजीव गांधी स्टेडियम में यह प्रतियोगिता 22 जून से लेकर 30 जून तक चली, ट्रॉफी और ड्रेस का अनावरण कैबिनेट मंत्री उनियाल ने किया। यूपीएल के मैच का टिकट फ्री रखा गया था ताकि अधिक मात्रा में दर्शक राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर मैच का लुत्फ उठा सकें।

फास्ट फॉरवर्ड – वाइट रंग की क्रिकेट यूनिफॉर्म पहन कर ट्रायल स्थान पर पहुंचे, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो तथा डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता, उम्र की छूट।

उत्तराखंड प्रीमीयर लीग कैसे खेलें

यूपीएल कैसे खेलें – यह टेनिस बॉल प्रतियोगिता है जो पहली बार उत्तराखंड में आयोजित की जा रही है। खबर के अनुसार कोई भी खिलाड़ी किसी भी जिले से प्रतिभाग कर सकता है किंतु बेहतर यही होगा कि आप अपने जिले के ट्रायल देने जाएं। क्योंकि इस बात की पुष्टि 2024 में ही हो पाएगी कि वाकई में किसी भी खिलाड़ी को उत्तराखंड के किसी भी जिले से प्रतिभाग करने दिया जा रहा है या नहीं। 2023 में यह टूर्नामेंट मात्र 9 दिन चला था जो 26 जून को शुरू हुआ तथा 30 जून को समाप्त हो गया था। अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर तथा यूनिफार्म में आपको ट्रायल देने जाना है।

इसे पढ़ेंक्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए

उत्तराखंड प्रीमियर लीग ट्रायल कैसे होते हैं – यूपीएल ट्रायल में एक से अधिक सिलेक्टर्स होते हैं और वे प्रतिभागी को प्रदर्शन का मौका देते हैं। बल्लेबाज को बल्लेबाजी का मौका देता है गेंदबाजों को गेंदबाजी का मौका मिलता है और ऑलराउंडर को गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी दोनों करने का मौका मिलता है। विकेटकीपर की पंक्ति भी बनाई जाती है और उन्हें बारी-बारी विकेटकीपिंग करवाई जाती है। गेंदबाजी का ट्रायल देने आए युवकों से गेंदबाजी कराई जाती है और बल्लेबाजी का ट्रायल देने आए युवकों से बल्लेबाजी करवाई जाती है।  

इस ट्रायल के दौरान बल्लेबाजों की डिफेंस तकनीक तथा अंत में उनके शॉट मारने के स्किल्स को सिलेक्टर्स बारीकी से देखते हैं और अपनी नोटबुक में उनके नाम नोट करते रहते हैं। इसी प्रकार तेज गेंदबाज़ की रफ्तार  व लाइन लेंथ देखी जाती है जबकि स्पिन गेंदबाज की फ्लाइट, स्पिन तथा एक्यूरेसी देखी जाती है। 

यूपीएल डॉक्यूमेंट – प्रतिभाग करने के लिए वाइट रंग की क्रिकेट यूनिफॉर्म पहन कर ट्रायल स्थान पर पहुंचे, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, डेट ऑफ बर्थ तथा उत्तराखंड की मान्यता की आवश्यकता। रेसीडेंस प्रूफ के तौर पर आपका आधार कार्ड काम आएगा और दसवीं का स्कूल सर्टिफिकेट जिसमें आपकी डेट ऑफ बर्थ दी गई हो।

उम्र – अच्छी बात है कि इसमें हर उम्र के व्यक्ति प्रतिभाग कर सकेंगे क्योंकि जिस तरह भारतीय टीम में जाने के लिए बीसीसीआई ने उम्र की छूट दे रखी है उसी प्रकार यू पी एल में भी उम्र की कोई सीमा नहीं है।

पढ़ेंउत्तर प्रदेश से क्रिकेटर कैसे बने उम्र तथा ट्रायल का नाम

उत्तराखंड प्रीमीयर लीग 2023

मैच का समय – मैच का समय दोपहर 3:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक नियुक्त किया गया था। उत्तराखंड में पहली बार टेनिस बॉल क्रिकेट हुए और यीशु पी एल में 6 टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले गए। 

आईपीएल सितारे यूपीएल में – यूपीएल को भी जल्दी से पॉपुलर बनाने के लिए कुछ आईपीएल सितारों को भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग में शामिल किया गया। मुंबई इंडियंस के मध्यम तेज गेंदबाज आकाश मधवाल, आदित्य तारे तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के राजन कुमार ने भी 2023 उत्तराखंड प्रीमियर लीग में शिरकत की। 

2023 यूपीएल टीमों के नाम – देहरादून दबंग, टिहरी टाइटंस, हरिद्वार हीरोस, नैनीताल निंजा, उधम सिंह नगर टाइगर व पिथौरागढ़ चैंप्स। 

इसे भी पढ़ेंक्रिकेटर्स क्या खाते हैं डाइट चार्ट जानिए

2024 यू पी एल आईपीएल फॉर्मेट में होगा

खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर जो है कि 2024 में उत्तराखंड प्रीमीयर लीग को आईपीएल के फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीमों की संख्या 6 से बढ़कर 13 के आसपास होगी और आयोजकों का कहना है कि उत्तराखंड के सभी 13 जिलों को इसमें पार्टिसिपेट करने का स्वतंत्र अधिकार है। कोई भी खिलाड़ी चाहे क्रिकेट अकेडमी में खेलता हो या नहीं किसी भी जिले से खेल सकेगा ऐसा भी बताया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि ठीक आईपीएल की तरह उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में भी खिलाड़ियों की नीलामी होगी और उन्हें नीलामी के पैसे मिलेंगे।  

यूपीएल प्रश्न उत्तर

2024 उत्तराखंड प्रीमीयर लीग कब होगा?

जून 26 जून से 30 जून तक 2023 उत्तराखंड प्रीमीयर लीग हुए 2024 में भी जून के अंत में यूपीएल होने की संभावना है।

यूपीएल लाइव कहां देखें?

फैनकोड डॉट कॉम मे इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

यूपीएल किस तरह का टूर्नामेंट है?

यह टेनिस बॉल प्रतियोगिता है।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट ट्रायल कैसे कब कहां होता है

क्रिकेट पर बनी मूवी


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top