मेरा प्रिय खिलाड़ी हिंदी निबंध चुनिए अपना मनपसंद खिलाड़ी तथा प्रिय खेल पर निबंध  

Spread the love

यदि आप मेरा प्रिय खिलाड़ी हिंदी निबंध या प्रिय खेल पर निबंध पढ़ना या लिखना चाहते हैं तो इस लेख में आपके पास मौका है अपने प्रिय खिलाड़ी तथा खेल के बारे में जानने का।

विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, रोनाल्डो, युवराज सिंह तथा अन्य खिलाड़ियों पर निबंध  स्पोर्ट्सगो वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप अपने किसी भी खिलाड़ी पर विस्तार में निबंध पढ़ सकते हैं और उनके बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर भी निबंध उपलब्ध है।

मेरा प्रिय खिलाड़ी हिंदी निबंध

नीचे अलग-अलग खिलाड़ियों पर निबंध दिए गए हैं। यह निबंध संक्षेप में दिए गए हैं इन्हें विस्तार में पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें जो कि आपको हमारी वेबसाइट में दूसरे पोस्ट पर लेकर जाएगा जहां खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताया गया है।  

मेरा प्रिय खिलाड़ी विराट कोहली निबंध

किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली का जन्म 1988 में पंजाबी फैमिली में श्रीमान प्रेम सिंह के घर हुआ था। विराट के डैडी प्रेम सिंह क्रिमिनल लॉयर थे जो फैमिली को लेकर कुछ समय बाद दिल्ली सेटल हुए। दिल्ली से ही विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है। 

उन्होंने क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की और लगातार क्रिकेट खेलते रहे स्कूल लेवल पर अच्छे परफॉर्मेंस दिए। पहली बार उन्हें अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शोहरत मिली। साल 2004 में विराट कोहली दिल्ली अंडर 17 क्रिकेट स्क्वाड में भर्ती हुए थे। विराट कोहली पर निबंध पूरा पढ़ें। 

मेरा प्रिय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 एप्रिल 1973 मुंबई में हुआ था। उन्होंने लगभग 22 वर्ष क्रिकेट में अकेले राज किया वह भी उस दौर में जब दुनिया भर में खतरनाक तेज तथा स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला था। सचिन ने शोएब अख्तर, ब्रेटली जैसे तेज गेंदबाजों का सामना किया साथ ही शेन वार्न तथा मुरलीधरन जैसे शार्प स्पिन गेंदबाजों के सामने भी कई सारे रन बनाए। 

शेन वार्न हमेशा बताते रहे हैं कि सचिन उन्हें सपने में भी सचमुच छक्के मारते हुए दिख रहे हैं सचिन उन खास खिलाड़ियों में से रहे हैं जिनको जिला क्रिकेट खेलने की आवश्यकता नहीं पड़ी। 

वह पहले नेशनल क्रिकेट में सिलेक्ट हुए उसके बाद उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेल इससे स्पष्ट है कि आप भी स्कूल से डायरेक्ट नेशनल या बड़े लेवल के क्रिकेट खेल सकते हैं। अगर आप में सचिन तेंदुलकर जैसा टैलेंट है और उस टैलेंट को आप सही टूर्नामेंट में दिखा पा रहे हो जहां से सिलेक्टर्स की नजर आप पर पड़े तो आप भी चलते भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हो सकते हो। सचिन तेंदुलकर पर निबंध पूरा पढ़ें।

cricket players image

मेरा प्रिय खिलाड़ी युवराज सिंह निबंध

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह का जन्म पंजाबी फैमिली में हुआ था उनके डैडी श्री योगराज सिंह पहले से भारतीय क्रिकेट खेल चुके थे और उन्होंने ही युवराज सिंह को क्रिकेट के लिए तैयार किया।

युवराज सिंह के डैडी ने अपने घर पर सीमेंटेड क्रिकेट पिच बनवाई थी जिस पर वे युवराज सिंह को बल्लेबाजी की जबरदस्त प्रैक्टिस कराया करते थे। इस प्रैक्टिस का नतीजा है युवराज सिंह नेशनल क्रिकेट खेल पाए, युवराज सिंह पर निबंध पढ़ें।

मेरा प्रिय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी निबंध

भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के सबसे सक्सेसफुल कैप्टन, कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी उत्तराखंड के कुमाऊं के रहने वाले हैं। किंतु वह झारखंड में पले बड़े हैं। उनके डैडी पान सिंह पिच क्यूरेटर थे जो पिच तैयार करते थे उस पर पानी डालते थे इसलिए धोनी का लगाव क्रिकेट से बचपन से ही था।

धोनी की कहानी संघर्ष भरी है शुरू में वे रिजेक्ट हुए थे और उनका क्रिकेट में सिलेक्शन नहीं  हुआ था। उन्हें स्पोर्ट्स कोटे से टिकट कलेक्टर की जॉब मिली जहां पर उन्हें क्रिकेट खेलने का मौका मिलता था। एक दिन वह जब छोड़कर पूरी तरह से क्रिकेट को समर्पित हो गए। धोनी पर निबंध पूरा  पढ़ें।

अगर आप जानना चाहते हैं कि क्रिकेट खेलने की लास्ट एज क्या है तो प्रवीण तांबे के बारे में भी जरूर पढ़ें क्योंकि उन्होंने 40 वर्ष की उम्र में आईपीएल क्रिकेट खेलने शुरू किया था और लगातार वर्षों तक अच्छे प्रदर्शन किए हैं साथ ही आईपीएल मैन ऑफ द सीरीज भी बन चुके हैं। 

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट निबंध

क्रेडिट आउटडोर खेल है जिसे खेलने के लिए बल्ला गेंद और विकेट की जरूरत पड़ती है। इस खेल में एक टीम से कुल 11 खिलाड़ी मैदान पर खेलते हैं। यह गेम दो टीमों के बीच खेला जाता है बल्लेबाजी करने वाली टीम के दो खिलाड़ी जिन्हें बैट्समैन कहा जाता है पैड हेलमेट तथा कंप्लीट क्रिकेट किट पहनकर मैदान पर उतरते हैं।

क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम की पूरे 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। बल्लेबाजी टीम के दो में से एक खिलाड़ी के आउट होने पर तीसरा खिलाड़ी अंदर आता है। मेरा प्रिय क्रिकेट पर निबंध पूरा पढ़ें। 

सभी महान खिलाड़ियों या टीम इंडिया तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों में एक समान खासियत होती है कि वे स्कूल क्रिकेट से ही अपना टैलेंट दिखाना शुरू करते हैं और अलग-अलग टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करना शुरू कर देते हैं। 

उनकी नॉलेज और क्रिकेट की समझ अच्छी होती है इसलिए वह क्रिकेट के जरूरी टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। इन सब खिलाड़ियों ने जिला क्रिकेट खेले होते हैं जिसकी बदौलत वे नेशनल क्रिकेट खेल पाते हैं। 

निष्कर्ष – इस लेख में आपको मेरा प्रिय खेल तथा मेरे प्रिय खिलाड़ी पर निबंध मिलता है। कुछ खिलाड़ियों जैसे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह के बारे में संक्षेप में बताया गया है जिनके बारे में विस्तार में इस खेल वेबसाइट में पढ़ सकते हैं।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top