रमेश बाबू प्रग्गनानंद चैस गेम ऐज बायोग्राफी पर्सनल लाइफ

Spread the love

रमेश बाबू प्रग्गनानंद का जन्म 10 अगस्त 2005 को तमिलनाडु में हुआ था। 18 वर्ष का यह युवा भारतीय चैस ग्रैंडमास्टर है और मात्र 10 वर्ष की उम्र में वे इंटरनेशनल मास्टर बन गए थे। बाबू 12 वर्ष की उम्र में ग्रैंडमास्टर बन गए थे और ऐसा करने वाले वे दूसरे यंगेस्ट व्यक्ति बने। मात्र 16 वर्ष की उम्र में 22 फरवरी 2022 को  उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन मैगनस कार्लसन को एयर थिंग्स मास्टर रैपिड चेस टूर्नामेंट के रैपिड गेम में हरा दिया।

रमेश बाबू प्रग्गनानंद चैस गेम ऐज बायोग्राफी पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ 

10 अगस्त 2005 को तमिलनाडु में प्रगनंधा का जन्म हुआ और उनका पूरा नाम रमेश बाबू प्रग्गनानंद रखा गया। प्रग्गनानंद के डैडी टीएनसी बैंक के ब्रांच मैनेजर हैं और उनकी मम्मी होममेकर हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई वेलामत मेन केंपस चेन्नई से की है। दिलचस्प बात यह है कि वह महिला ग्रैंडमास्टर तथा इंटरनेशनल मास्टर और वैशाली के छोटे भाई हैं। 

फाइड वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2023

2023 फाइड वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला मैगनस कार्लसन तथा (प्रगनंधा) बाबू के बीच खेला जाएगा। आर प्रज्ञानंद ने एक्शन से भरपूर सेमीफाइनल में यूएसए के फैबियानो कैरुआना को टाइ ब्रेक्स में हराया। बाकू अज़रबैजान में प्रगनंधा ने फैबियानो कैरुआना को सेमीफाइनल मुकाबले में 3.5-2.5 से हराया। इस तरह से उन्होंने 2024 के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली है। 

इसे पढ़ेंखो खो में कितने खिलाड़ी होते हैं 9 या 12

बाकू में सीरीज 1-1 से बराबरी होने के बाद आर प्रग्गनानंद ने विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी को चौंका दिया और दिलचस्प टाइब्रेक के बाद प्रगनंधा ने जीत हासिल की। प्रग्गनानंद को सेमीफाइनल में मिली जीत की प्रशंसा भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की। 

कैंडीडेट्स के लिए क्वालीफाई करने वाले तीसरे यंगेस्ट प्लेयर

अगले साल होने वाले कैंडीडेट्स इवेंट की हैडलाइन बनने को तैयार है प्रगनंदा। 2024 शोपीस इवेंट मौजूदा चैंपियन डिग लिन के लिए चुनौती का निर्धारण करेगा। कैंडीडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले प्रगनंदा तीसरे यंगेस्ट खिलाड़ी बन चुके हैं। उनसे पहले यह खिताब बॉबी फिशचर तथा वर्तमान वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन हासिल कर चुके हैं।

रमेश बाबू प्रग्गनानंद बायोग्राफी

रमेश बाबू प्रगनंधा जीवन परिचयचैस करियर
पूरा नाम – रमेश बाबू प्रग्गनानंद
उम्र –  18 वर्ष 
डेट ऑफ बर्थ – 10 अगस्त 2005 
जन्म स्थान –  तमिलनाडु, भारत 
टाइटल –  ग्रैंड मास्टर 2018 
फाइड रेटिंग – 2707 (अगस्त 2023)
पीक रेटिंग – 2707 (अगस्त 2023)
रैंकिंग – 29 (अगस्त 2023)
पीक रैंकिंग – 29 (अगस्त 2023)
2013 – वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप अंडर 8 टाइटल और फाइड मास्टर टाइटल मिला।
2015 – वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप अंडर 10 टाइटल।
2016 – 10 साल 10 महीने और 19 दिन की उम्र में वे यंगेस्ट इंटरनेशनल मास्टर इन हिस्ट्री बने। 
2017 – नवंबर 2017 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में अपना पहला ग्रैंड मास्टर नार्म हासिल किया तथा 8 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रहे। 
2018 – अपना दूसरा नार्म 17 अप्रैल 2018 को ग्रीस में हुए टूर्नामेंट में हासिल किया। 
2018 – अपना तीसरा नार्म इटली में हुए ग्रेडिन ओपन टूर्नामेंट में लूको मोरनी को आठवे राउंड में हराकर हासिल किया। 
2018 –  जी एम एलडर तथा डेनिस के साथ तीसरा स्थान शेयर किया। 

यंगेस्ट ग्रैंड मास्टर टाइटल 

  1. अभिमन्यु  मिश्रा 
  2. सरजे करजाकिन
  3. गुकेश डि
  4. जवोखिर सिंदारो 
  5. आर बाबू प्रग्गनानंद

इसे भी पढ़ेंलंगड़ी टांग गेम कैसे खेलें नियम तथा मैदान का माप दंड

चैस प्रश्न उत्तर 

प्रग्गनानंद का पूरा नाम क्या है?

रमेश बाबू प्रग्गनानंद।

प्रग्गनानंद की फाइड रेटिंग क्या है?

अगस्त 2023 की गणना अनुसार प्रगनंधा की फाइड रेटिंग 2707 है।

प्रग्गनानंद को ग्रैंडमास्टर टाइटल कब मिला?

2018

प्रग्गनानंद की ऐज क्या है?

18 वर्ष। 

फाइड वर्ल्ड वर्ल्ड कप फाइनल किसके बीच खेला जाएगा?

मैगनस कार्लसन वर्सेस प्रग्गनानंद।

और भी पढ़ें

कबड्डी में कितने खिलाड़ी होते हैं

मेरा प्रिय खेल कबड्डी पर निबंध


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top