न्यू गॉड ऑफ क्रिकेट इन वर्ल्ड किंग कोहली

Spread the love

इतना तो स्पष्ट है कि क्रिकेट का भगवान सचिन तेंदुलकर को कहा जाता है किंतु कुछ समय से क्रिकेट के नए भगवान की बात हो रही है। लोग जानना चाहते हैं हु इज द न्यू गॉड ऑफ क्रिकेट तथा करंट गॉड ऑफ क्रिकेट कौन है?  

लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा के नामों के बीच कंफ्यूज हो रहे हैं और उत्सुकता से जानना चाहते हैं कि इन दोनों में से क्रिकेट का नया भगवान कौन है? आज मैं आप सबके इसी कन्फ्यूजन को दूर करूंगा और आपको बताऊंगा कि सचिन तेंदुलकर के बाद यह महत्वपूर्ण उपाधि किस खिलाड़ी को मिली है।

न्यू गॉड ऑफ क्रिकेट इन वर्ल्ड किंग कोहली

2nd गॉड ऑफ क्रिकेट इन वर्ल्ड  विराट कोहली को माना जाता है तथा 3 गॉड ऑफ क्रिकेट रोहित शर्मा को बोला जा रहा है। इनके अलावा क्रिकेट में ऑफ साइड का भगवान की उपाधि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को दी गई थी और यह उपाधि किसी और ने नहीं बल्कि उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे राहुल द्रविड़ ने उन्हें दी थी। 

विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी क्रिकेट कोचिंग दिल्ली से ही की है। विराट कोहली का निक नेम चीकू है तथा क्रिकेट जगत में उन्हें किंग कोहली के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने मानो सचिन तेंदुलकर का जूता पहन लिया हो और उनके पद चिन्हों पर चलते हुए लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं। 

अनुभवी क्रिकेटरों के अनुसार दुनिया में यदि कोई खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है तो वह मात्र विराट कोहली हैं। एक्सपर्ट कहते हैं विराट कोहली कुछ ही सालों में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और ऐसा रिकॉर्ड बनाएंगे जो अगले 15-25 सालों तक तोड़ना नामुमकिन सा हो जाएगा। जिस तरह पहले सचिन तेंदुलकर के साथ कई खिलाड़ियों की तुलना होती थी जैसे सचिन और रिकी पोंटिंग, सचिन और इंजमाम उल हक, सचिन और अनवर तथा सचिन और ब्रायन लारा कौन बेहतर है यह पूछा जाता था। जिस भी देश सचिन खेलने जाते थे उस देश के सबसे बड़े खिलाड़ी के साथ सचिन की तुलना होती थी और वहां के लोग उत्सुक रहते थे।

पढ़ेंसचिन को क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है

ठीक उसी प्रकार आज के दौर में जिस भी देश के साथ विराट कोहली खेलते हैं उस देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की तुलना वहां के लोग विराट कोहली से करते हैं। जब विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे होते हैं लोग पूछते हैं विराट और बाबर आजम में कौन बेहतर है और एक अलग प्रकार की बहस से चल रही होती है। इससे पहले विराट और जो रूट के बारे में काफी खबरें आती थी और उनके आपस में तुलना की जाती थी कि कौन बेहतर है। जब एक खिलाड़ी की तुलना कई खिलाड़ियों के साथ होनी शुरू हो जाए तो मान लीजिए वह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और महानता की ओर बढ़ रहा है।

विराट कोहली का एग्रेसिव अंदाज और कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है और इसलिए लोग उन्हें किंग कोहली भी कहते हैं। विराट कोहली को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में न्यू गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से जाना जा रहा है और यह उस वक्त हो रहा है जिस वक्त उनके बल्ले से उतने अधिक शतक नहीं निकले हैं। यही एक बड़े खिलाड़ी की निशानी होती है कि उसके सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में ना होने के बावजूद लोग उसे सपोर्ट करते हैं। 

विराट कोहली ने पिछले 2 सालों में कम ही शतक लगाए हैं जबकि उन्होंने पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक लगा दिए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। जो अब तक एक  कीर्तिमान बना हुआ है जहां पहुंचना सबके बस की बात नहीं है और एक्सपर्ट्स केवल विराट कोहली को वहां तक पहुंचते हुए देख रहे हैं। आपको एक बात बता दूं सचिन तेंदुलकर के 100 नहीं बल्कि 100 से कहीं अधिक शतक होते। एक साल ऐसा बीता जिसमें वह 8 से 9 बार 90 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं। ऐसा होने के बाद उस समय रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि सचिन तेंदुलकर उतने शतक तो मिस ही कर जाते हैं जितना कोई खिलाड़ी अपनी पूरी जिंदगी में लगाता है।

विराट कोहली वर्सेस सचिन  तेंदुलकर

विराट कोहलीसचिन तेंदुलकर
व्यक्तिगत इंफॉर्मेशन
डैडी – प्रेम कोहली। 
मम्मी – सरोज कोहली। 
पूरा नाम – विराट कोहली।  
उम्र – 34 साल। 
बर्थ प्लेस – दिल्ली, इंडिया। 
निक नेम – चीकू, किंग कोहली। 
हाइट – 5.9 इंच (175 सेंटीमीटर)।
बेटिंग – राइट हैंडेड। 
बॉलिंग – राइट आर्म मीडियम। 
भूमिका – टॉप ऑर्डर बल्लेबाज। 
रिलेशंस – अनुष्का शर्मा (पत्नी)।
बेटी – वामिका।
व्यक्तिगत इंफॉर्मेशन 
डैडी – रमेश तेंदुलकर।  
मम्मी – रजनी तेंदुलकर। 
पूरा नाम – सचिन रमेश तेंदुलकर। 
उम्र – 50 साल। 
बर्थ प्लेस – मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया। 
निक नेम – लिटिल मास्टर, मास्टर मास्टर। 
हाइट – 5 फुट.5 इंच (165 सेंटीमीटर)।
बेटिंग – राइट हैंडेड। 
बॉलिंग – राइट आर्म लेग ब्रेक, ऑफ ब्रेक।  
भूमिका – टॉप ऑर्डर ओपनिंग बल्लेबाज। 
रिलेशंस – अंजली तेंदुलकर (पत्नी)।
बेटा – अर्जुन तेंदुलकर।
बेटी – सारा तेंदुलकर। 
वेबसाइट – सचिन तेंदुलकर डॉट कॉम।
इंटरनेशनल 
नेशनल साइड – इंडिया 
अंतरराष्ट्रीय पर्दापरण – 2008  
पहला टेस्ट मैच – 20 जून 2011 वर्सेस ऑस्ट्रेलिया
डब्यू टेस्ट मैच कैप नंबर – 269
पहला एकदिवसीय मैच – 18 अगस्त 2008 वर्सेस श्रीलंका 
एकदिवसीय डब्यू मैच कैप नंबर – 175
ओ डी आई शॉट नंबर – 18
टी20 डब्यू  – 12 जून 2010  जिंबाब्वे के खिलाफ 
टी20 शॉर्ट नंबर -18 
डोमेस्टिक क्रिकेट – दिल्ली  2006 से प्रेजेंट 
आईपीएल क्रिकेट – रॉयल चैलेंज बेंगलुरु 2008 से वर्तमान
इंटरनेशनल 
नेशनल साइड – इंडिया (1989 – 2013)
अंतरराष्ट्रीय पर्दापरण – 1989 वर्सेस पाकिस्तान   
पहला टेस्ट मैच – 15 नवंबर 1989 वर्सेस पाकिस्तान
लास्ट टेस्ट मैच – 14 नवंबर 2013 वर्सेस वेस्टइंडीज
डब्यू टेस्ट मैच कैप नंबर – 269
पहला एकदिवसीय मैच – 18 दिसंबर 1989 वर्सेस पाकिस्तान 
एकदिवसीय डब्यू मैच कैप नंबर – 74
लास्ट ओडीआई – 18 मार्च 2012 वर्सेस पाकिस्तान 
ओ डी आई शर्ट नंबर – 10, 99, 33
मात्र एक टी 20 खेले – 1 दिसंबर 2006 वर्सेस साउथ अफ्रीका  
टी20 डब्यू  – 12 जून 2010 जिंबाब्वे के खिलाफ 
टी20 शॉर्ट नंबर – 18 
डोमेस्टिक क्रिकेट – दिल्ली 2006 से प्रेजेंट 
आईपीएल क्रिकेट – रॉयल चैलेंज बेंगलुरु 2008 से वर्तमान
कुल टेस्ट मैच 108
टेस्ट शतक – 28
टेस्ट अर्ध शतक – 28
बेटिंग एवरेज 48.93
टॉप स्कोर – 254*
कुल टेस्ट मैच रंस – 8,416 

ओ डी आई
कुल ओ डी आई मैच – 274
शतक – 46
अर्ध शतक – 65
बैटिंग एवरेज – 57.32
कुल ओ डी आई रंस – 12,898

टी20 
कुल मैच – 115  
रंस – 4008
शतक – 1
अर्ध शतक – 37 
बल्लेबाजी औसत – 52.73
टॉप स्कोर – 122*
कुल टेस्ट मैच – 200
टेस्ट शतक – 51
टेस्ट अर्ध शतक – 68
टेस्ट बैटिंग एवरेज – 53.78
टॉप स्कोर – 248*
कुल टेस्ट मैच रंस – 15,921 

ओ डी आई
कुल ओ डी आई मैच – 463
शतक – 49
अर्ध शतक – 96
बैटिंग एवरेज – 44.83
कुल ओ डी आई रंस – 18,426

ऑफ साइड का भगवान सौरव गांगुली

सौरव गांगुली भारत के लिए ओपनिंग करते थे और बाद में कप्तान भी बने। खब्बू बल्लेबाज बहुत ही शानदार और आकर्षक बल्लेबाजी करता था और एक समय वे इतने जबरदस्त फॉर्म में थे कि उनके सामने कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पा रहा था। यह वह दौर था जब दादा और साइड में 6 में से 5 गेंदों में चौका मार रहे थे वह भी बिना किसी रिस्की के। मुझे अच्छी तरह से याद है न्यूजीलैंड की टीम ने दादा  के लिए ऑफ साइड में बहुत मजबूत फीलिंग सेट की थी किंतु फिर भी वे एक-एक ओवर में चार से पांच चौके आसानी से लगा रहे थे। और उन दिनों राहुल द्रविड़ दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करते थे तथा दादा की बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे थे। एक मैच के अंत में राहुल द्रविड़ ने कहा कि सौरव गांगुली क्रिकेट में ऑफ साइड के भगवान हैं, मैंने इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए किसी खिलाड़ी को नहीं देखा जो ऑफसाइड में सटीक शाट खेल रहे हैं, वे ऑफ साइड में एक भगवान की तरह खेल रहे हैं।

यह पढ़ेंगॉड ऑफ t20 क्रिकेट युवराज सिंह क्यों नहीं और रोहित शर्मा क्यों

पूछे गए प्रश्न उत्तर

न्यू गॉड ऑफ क्रिकेट कौन है विराट या रोहित?

विराट कोहली

2 गॉड ऑफ क्रिकेट कौन है?

विराट कोहली।

3 गॉड ऑफ क्रिकेट कौन है?

थर्ड गॉड ऑफ क्रिकेट रोहित शर्मा है।

क्रिकेट में ऑफ साइड का भगवान किसे कहा जाता है?

 सौरव गांगुली।

सौरव गांगुली को ऑफ साइड के भगवान की उपाधि किसने दी थी?

राहुल द्रविड़।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट का भगवान कौन है सचिन या विराट

मेरा प्रिय खिलाड़ी विराट कोहली पर निबंध


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top