सबसे ज्यादा बार ओ डी आई वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के नाम

Spread the love

पहला वर्ल्ड कप फाइनल 1975 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी और पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। अब तक कुल 11 वर्ल्ड कप हो चुके हैं सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का नाम ऑस्ट्रेलिया है, उन सभी टीमों के नाम आज के इस पोस्ट में दिए गए हैं जिन्होंने एक बार भी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीते हैं। 

ओवरव्यू – पहला वर्ल्ड कप 1975 में वेस्टइंडीज जीता, पहले वर्ल्ड कप में 60 ओवर थे, गैर टेस्ट टीम के लिए आईसीसी ट्रॉफी बनी, अब तक कुल 11 वर्ल्ड कप हो चुके, सबसे ज्यादा पांच बार ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीता है, वर्ल्ड कप जीतने की हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के नाम है, 30 गज की दूरी पर एक सर्कल, 5वा वर्ल्ड कप रंगीन कपड़े तथा डे नाइट मैच,  2023 वर्ल्ड कप भारत में है,

क्रिकेट विश्व कप आधिकारिक रूप से आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के रूप में जाना जाता है। क्रिकेट विश्व कप एक दिवसीय क्रिकेट का चैंपियनशिप है जो अंतरराष्ट्रीय लेवल पर खेला जाता है। वर्ल्ड कप का आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, आईसीसी द्वारा हर 4 साल में किया जाता है। क्रिकेट विश्व कप आईसीसी क्रिकेट कैलेंडर का प्रमुख कार्यक्रम माना जाता है और दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाले खेलों में से एक है।

पहले विश्वकप से जुड़ी दिलचस्प बातें

पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किया गया था क्योंकि उस समय इंग्लैंड ही इतना सक्षम था जो आगे बढ़कर अधिक दर्शकों को व्यवस्थित करने के लिए संसाधनों को सामने रख पाया था। 1975 का वर्ल्ड कप 7 जून से शुरू हुआ था और पहले तीन कार्यक्रम इंग्लैंड में ही रखे गए थे। पहले विश्वकप को आधिकारिक तौर से प्रूडेंशियल विश्व कप की मान्यता मिली। प्रूडेंशियल एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय जीवन बीमा एवं वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम में है।  

1975 के पहले विश्वकप में एक टीम को 60 ओवर डालने होते थे और प्रति ओवर 6 गेंद का होता था। यह खेल  केवल दिन में ही खेला जाता था यानी सारे मुकाबले सुबह शुरू होते थे और शाम ढलने से पहले खत्म हो जाते थे। खिलाड़ि सफेद रंग के कपड़े पहनते थे तथा लाल रंग की क्रिकेट बॉल का इस्तेमाल किया जाता था। 

Table of Contents

सबसे ज्यादा बार ओ डी आई वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के नाम

1 पहला वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज जीता 1975

1975 में  खेला गया पहला विश्व कप प्रति ओवर 6 गेंद और एक पारी में के 60 ओवरों का था। पहले विश्व कप टूर्नामेंट में 8 टीमें थी जिनमें से भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड तथा वेस्टइंडीज 6 टेस्ट राष्ट्र टीमें थी जबकि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को मिलाकर एक संयुक्त टीम बनाई गई थी। एक उल्लेखनीय चूक यह हुई थी कि दक्षिण अफ्रीका को रंगभेद के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था और टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया गया था। 1975 के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले मैदान लॉर्ड में 17 रन से हराते हुए पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। वनडे में हिट विकेट होने वाले पहले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक बने।  

2 दूसरा वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज जीता 1979

गैर टेस्ट खेलने वाली टीमों के चयन के लिए लिए आईसीसी ट्रॉफी की शुरुआत की गई और इसी वजह से श्रीलंका और कनाडा इस वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर पाई। दूसरे वर्ल्ड कप की मेजबानी भी इंग्लैंड ने की थी और फाइनल में वेस्टइंडीज ने मेजबान इंग्लैंड को 92 रन से हराते हुए लगातार दूसरा वर्ल्ड कप अपने नाम किया। 

इसे भी पढ़ेंफास्टेस्ट 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

3 तीसरा वर्ल्ड कप भारत जीता 1983 

इंग्लैंड ने लगातार तीसरे वर्ल्ड कप का आयोजन कर मेजबानी में अपनी हैट्रिक पूरी की पर जीता फिर भी नहीं। इस वर्ल्ड कप को कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर जीता। 1983 तक श्रीलंका टेस्ट खेलने वाला देश बन गया था और जिंबाब्वे ने आईसीसी ट्रॉफी के माध्यम से इस वर्ल्ड कप में क्वालीफाई किया था। क्रिकेट के नियम बदलने का दौर शुरू हो चुका था और इस वर्ल्डकप के दौरान ही पहली बार स्टंप से 30 गज की दूरी पर एक सर्कल का निर्माण किया गया था जिसमें हमेशा चार फील्डर रहते थे। 

4 वर्ल्ड कप 1987 ऑस्ट्रेलिया जीता

पहली बार वर्ल्ड कप प्रतियोगिता इंग्लैंड से बाहर आयोजित की गई थी और इस बार भारत तथा पाकिस्तान ने मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। इंग्लैंड की गर्मी के उजाले देर तक रहते थे किंतु भारतीय उपमहाद्वीप में दिन के घंटे के उजाले कम देर तक रहते थे इसलिए ओवरों की संख्या को घटाते हुए 60 से 50 कर दिया था। इस वर्ल्ड कप में प्रत्येक टीम ने 6 गेंद प्रति ओवर के 50 ओवर डाले थे। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबला इंग्लैंड को 7 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।

इसे पढ़ें18 साल के बाद क्रिकेटर कैसे बनेंगे

5 पांचवा वर्ल्ड कप पाकिस्तान जीता 1992 

1992 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था। इस वर्ल्ड कप के दौरान कई सारे बदलाव किए गए जैसे कपड़े सफेद से रंगीन हो गए, लाल की जगह सफेद गेंद का इस्तेमाल शुरू हुआ, दिन-रात के मैच तथा क्षेत्ररक्षण नियम में भी काफी बदलाव हुए। वर्ल्डकप की सबसे बड़ी खबर बनी दक्षिण अफ्रीका की वापसी, रंगभेद का पतन होने के बाद और अंतरराष्ट्रीय खेल बहिष्कार की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम इस वर्ल्ड कप में मौका मिला। इस वर्ल्ड कप पाकिस्तान द्वारा खराब शुरुआत करने के बावजूद फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ और फाइनल में इंग्लैंड को 22 रनों से हरा दिया।

6 वर्ल्ड कप श्रीलंका जीता 1996

क्रिकेट वर्ल्ड कप दूसरी बार भारतीय उपमहाद्वीप में जिसमें ग्रुप के कुछ मैचों के लिए श्रीलंका को भी मेजबानी  मिली। सेमी फाइनल मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन में हो रहा था जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 250 रन का लक्ष्य रखा और भारत ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 120 रन पर 8 विकेट खो दिए थे, विनोद कांबली बल्लेबाजी कर रहे थे पर कोलकाता की भीड़ भारत के विरोध में प्रदर्शन करने लगी। कई देर तक मैच आगे बढ़ नहीं पाया विनोद कांबली ने जनता से रिक्वेस्ट भी की  पर  जनता विरोध में नारे लगाती रही और प्लास्टिक की बोतलें फेंकति रही। लगातार अशांति के बाद डिफ़ॉल्ट रूप से श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया गया। फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला गया जिसमें श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप चैंपियनशिप अपने नाम किया।

इसे भी पढ़ें500 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

7 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया जीता 1999 

पहले तीन बार मेजबानी कर चुके इंग्लैंड को एक बार फिर से मेजबानी के लिए चुना गया। हालांकि इनमें से कुछ मैच आयरलैंड, वेल्स और नीदरलैंड्स में भी आयोजित किए गए थे। इस वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया, फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुआ। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात्र 132 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 20 ओवर के अंदर ही 8 विकेट खोते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

8 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया जीता 2003 

दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और केन्या ने संयुक्त रूप से इस वर्ल्ड कप की मेजबानी की। इस वर्ल्ड कप में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। सुरक्षा चिंता की वजह से न्यूजीलैंड ने केन्या में सेमीफाइनल खेलने से मना कर दिया  जिसका नतीजा केन्या सेमीफाइनल में पहुंच गया। फनी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  दो विकेट पर 359 रन बनाए जो कि वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। पूरी सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे सचिन तेंदुलकर इस मैच में जल्दी आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराकर 2003 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। 

यह पढ़ेंमैं गरीब घर से हूं पर क्रिकेट खेलना चाहता हूं क्या करूं

9 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया जीता 2007 

इस बार वर्ल्ड कप में 14 से बढ़कर 16 टीमों ने हिस्सा लिया और मेजबानी करने का मौका वेस्टइंडीज को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में डकवर्थ लुईस की बदौलत श्रीलंका को 53 रन से हराया और कंगारू लगातार तीसरा वर्ल्ड कप जितने में कामयाब रहे। 

10 वर्ल्ड कप भारत जीता 2011 

भारत श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर 2011 विश्व कप की मेजबानी की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया और वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया ऐसा करने वाला भारत पहला मेजबान देश बना जिसने अपनी ही जमीन पर वर्ल्ड कप जीता।

11 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया जीता 2015 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने संयुक्त रूप से 2015 वर्ल्ड कप की मेजबानी की और इस वर्ल्ड कप में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया। मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया जिसमें उसने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पांचवी बार वर्ल्ड कप जीता जो इतिहास बन चुका है। 

12 वर्ल्ड कप 2019 

वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स ने मिलकर की थी और विश्व भर की कुल 10 टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबला हुआ था और इससे पहले इस अंक तक कोई भी फाइनल मुकाबला नहीं पहुंचा था। 50-50 ओवर के इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर 241 पर बराबरी पर पहुंच गया और कोई नतीजा नहीं निकला। जिस कारण मैच सुपर ओवर में चला गया लेकिन सुपर ओवर में भी दोनों का स्कोर 15-15 पर बराबरी पर खत्म हुआ जिससे मैच दोबारा टाइ हो गया। इसके बाद यह देखा गया कि किस टीम ने अधिक चौके लगाए हैं और इस तरह से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया उन्होंने न्यूजीलैंड से अधिक चौके लगाए थे।

13 वर्ल्ड कप 2023 

यह 13वा वर्ल्ड कप होगा और इसका आयोजन भारत में इसी वर्ष होने जा रहा है और मैच सितंबर में शुरू हो जाएंगे। इस वर्ल्ड कप के होते ही यहां पर वर्ल्ड कप का नतीजा अपडेट कर दिया जाएगा इसलिए हमारे साथ जुड़े रहें।

 प्रश्न उत्तर

प्रूडेंशियल विश्वकप कौन से पीरियड को कहा जाता है?

1975 से लेकर 1983 तक खेले गए विश्वकप को प्रूडेंशियल विश्वकप कहा जाता है।

सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का नाम क्या है?

1987, 1999, 2003, 2007, 2015 में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीता।

लगातार तीन बार किस टीम ने वर्ल्ड कप जीता है?

1999, 2003, 2007 में ऑस्ट्रेलिया लगातार वर्ल्ड कप जीता।

पहला वर्ल्ड कप किस टीम ने जीता था?

1975 में मैं वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को उसकी ही धरती पर हराकर पहला वर्ल्ड कप जीता था।

1975 में खेले गए पहले वर्ल्ड कप में एक टीम को कितने ओवर डालने होते थे?

प्रति ओवर 6 गेंद और एक टीम को 60 ओवर डालने होते थे।

रंगभेद के कारण किस क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था?

1975 में हुए वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को रंगभेद का शिकार होते हुए बाहर होना पड़ा था।

पहली बार स्टंप से 30 गज की दूरी पर एक सर्कल का निर्माण कौन से वर्ल्ड कप में किया गया था?

1983 वर्ल्ड कप में  इस रूल को शामिल किया गया था और पहली बार 30 गज की दूरी पर एक सर्कल का निर्माण  किया गया था जिसमें हमेशा चार फील्डर रहते थे।

क्रिकेट में रंगीन कपड़े कब से है पहने जाने लगे?

5वा वर्ल्ड कप से क्रिकेट में खिलाड़ियों के कपड़े सफेद से रंगीन हो गए।

आईसीसी ट्रॉफी कब बनी?

1979 में।

आईसीसी ट्रॉफी क्यों बनी?

1976 में गैर टेस्ट टीमों को वर्ल्ड कप में एंट्री दिलाने के लिए आईसीसी ट्रॉफी बनी।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट में कितने अंपायर होते हैं और वह सिग्नल कब और कैसे देते हैं  

क्रिकेटर्स क्या खाते हैं डाइट चार्ट जानिए


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top