सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा विराट या कोई और

Spread the love

अक्सर यह बहस छिड़ी रहती है कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है, तो आपको बता दूं कि विराट कोहली रिकॉर्ड ब्रेकर बनते जा रहे हैं और इस पोस्ट में हम समझेंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद विराट कोहली से क्यों लगाई जाती है। 

विराट कोहली एक भारतीय क्रिकेटर है जो मुख्यतः टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हैं। वह दाहिने हाथ के टिकाऊ बल्लेबाज है जो तकरीबन हर दूसरे- तीसरे मैच में रन बनाते हैं। उनकी लगातार रन बनाने की आदत के कारण पूरी दुनिया में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में तो उनका जलवा ही अलग है और वे अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। 

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा विराट या कोई और

चाहे रनों की बात हो चाहे सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग की बात हो विराट कोहली हर मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं।

गजब की फैन फॉलोइंग तथा सचिन जैसा सम्मान

इससे पहले इस तरह की फैन फॉलोइंग सचिन तेंदुलकर की होती थी। उस समय समझा जाता था कि सचिन के  बाद शायद ही कोई खिलाड़ी इतने रन बना पाएगा और शायद ही किसी खिलाड़ी को इतना मान सम्मान जनता के द्वारा मिल पाएगा। पर विराट कोहली ने अपने खेल के दम पर उन सारी बातों को गलत साबित कर दिया और आज उन्हें सचिन जैसा ही मान सम्मान मिलता है ना सिर्फ फैंस के द्वारा बल्कि विपक्षी टीम भी विराट कोहली को सम्मान देती है। 

यह जरूर पढ़ेंसचिन तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग क्यों गिरती जा रही है

जिस प्रकार एक समय विपक्षी टीमें सचिन तेंदुलकर को आउट करने का अलग से प्लान बनाती थी उसी प्रकार आज की तारीख में विपक्षी टीमें विराट कोहली के लिए अलग से रणनीति बनाती हैं। इसी वजह से विराट कोहली को विपक्षी खेमें में जबरदस्त सम्मान मिलता है।  

चाहे सचिन हो या विराट एक बात तो साफ है क्रिकेट में शक्ल, सूरत, पर्सनालिटी, हाइट, जान पहचान से कुछ नहीं होता बल्कि खिलाड़ी को लगातार अच्छा खेलना आना चाहिए और मान सम्मान अपने आप मिल जाता है। कुछ दिनों बाद वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने वाला है और इस वर्ल्ड कप में ना सिर्फ भारत की बल्कि पूरे विश्व की निगाहें विराट कोहली के बल्ले पर रहेंगी। 

king kohli virat

विराट पर नहीं था विश्वास

शुरुआत में लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था विराट कोहली ही वह खिलाड़ी हैं जो सचिन के रिकॉर्ड तोड़ देंगे। धीरे-धीरे लोगों में यह विश्वास पैदा हुआ और अब विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर का उत्तराधिकारी माना जाने लगा था। पर किंग कोहली के लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह उत्तराधिकारी की सीट से भी आगे निकल जाएंगे। हो सकता है अगले कई वर्षों तक क्रिकेट में विराट कोहली का नाम पहले आएगा और उसके बाद सचिन तेंदुलकर का नाम। 

इसे पढ़ेंक्रिकेट का भगवान कौन है सचिन या विराट

मेरे फेवरेट प्लेयर 

वैसे, मेरे फेवरेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं और उन्हें देखकर ही मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तथा उनके जैसे बल्लेबाजी करने की कोशिश की थी। सचिन वह खिलाड़ी है जिसकी वजह से मैंने क्रिकेट  खेलना शुरू किया और बचपन के शुरुआती दिनों में मैं भी फुटबॉल खेला करता था। 

किंतु मैंने यह वेबसाइट शुरू करने से पहले खुद से वादा किया था कि मैं जो भी लिखूंगा अपने अंदर की आवाज से लिखूंगा और सब कुछ सच लिखूंगा बिना किसी दबाव, डर और लालच के। इसलिए सचिन मेरे प्रिय खिलाड़ी होते हुए भी मैं यह मान रहा हूं कि आने वाले समय में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को पीछे नहीं बल्कि बहुत पीछे छोड़ देंगे। किंग कोहली मास्टर ब्लास्टर के लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे और कुछ ऐसे नए रिकॉर्ड सेट करेंगे जिन्हें अगले 50 सालों तक तोड़ना लगभग नामुमकिन होगा।

क्रिकेट में जान पहचान का खास फायदा नहीं

यहां एक बात और समझ लीजिए कि क्रिकेट में जान पहचान होने का कोई खास फायदा नहीं होता है। अगर ऐसा होता तो सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर आज भारतीय टीम में शामिल होता अगर ऐसा होता तो सुनील गावस्कर का बेटा रोहन गावस्कर भी भारत के लिए ज्यादा मैच खेलता।  

यह भी पढ़ेंसचिन को क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है

हालांकि एक बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि खिलाड़ियों के घर में जन्म लेने के कारण क्रिकेट खेलने का मौका आसानी से मिल जाता है जो कि आम बच्चों को नहीं मिल पाता। क्रिकेट स्टार किड्स को बड़ी आसानी से घरेलू टीमों में जगह मिल जाती है किंतु उसके बाद का सफर इनके लिए भी कठिन होता है। जिन स्टार किड्स का सिलेक्शन भारतीय टीम में हो भी भी जाता है उन्हें भी अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है। 

विराट कोहली का घर कहां है एड्रेस तथा कीमत

विराट कोहली के पास मुख्यता दो घर हैं एक दिल्ली में जिसमें उनके भाई मम्मी तथा घर के अन्य सदस्य रहते हैं। दूसरा घर उन्होंने मुंबई में अनुष्का शर्मा से शादी के बाद खरीदा। विराट कोहली के दिल्ली वाले घर की कीमत ₹800000000 है जबकि मुंबई वाले घर की कीमत ₹340000000 है।

और भी पढ़ें

मेरा प्रिय खिलाड़ी विराट कोहली पर निबंध

मेरा प्रिय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर निबंध


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top